साकार महिला विकास समिति ने किया टॉक शो के साथ गुमान राजस्थान का शुभारंभ

० आशा पटेल ० 
जयपुर।साकार महिला विकास समिति द्वारा गुमान राजस्थान 2023 का शुभारंभ टॉक शो के साथ किया गया यह टॉक शो फोर्टिस हॉस्पिटल में किया गया । आयोजक निशा पारीक ने जानकारी दी कि टाक शो का विषय था टेलिविजन का हमारे जीवन पर प्रभाव विषय पर ब्रिगेडियर संदीप सिन्हा, डॉक्टर माला अरुण, फैशन डिजाइनर करण विग , ज्योतिषाचार्य पवन शर्मा सलाहकार सदस्य विप्र कल्याण बोर्ड, श्वेता मेहता मोदी मिसेज इंडिया एंड डायरेक्टर स्मार्ट सर्किल ग्रुप, पुष्पा माई महामंडलेश्वर किन्नर अखाड़ा एवं आइकन चुनाव आयोग, मनोहर सिंह शेखावत शिक्षाविद् ,

 चार्टर्ड अकाउंटेंट दिव्या सक्सेना एवं समाजसेवी निशा पारीक, मंजीत ग्रोवर, ने अपने विचार व्यक्त किए जिसके माध्यम से सभी ने अपनी अपनी विचारधारा के अनुसार टेलिविजन का हमारे तथा बच्चों के जीवन पर सकारात्मक एवं नकारात्मक प्रभाव पर प्रकाश डाला तथा चन्द्र प्रकाश पारीक,राज कंवर राठौड़, शंकर गर्ग, सुमन पारीक, मंजीत अरोड़ा,अमिता मधूप, गुल सजनानी,मुकेश पारीक, भूषण शर्मा, नीरज पारीक इत्यादि श्रोताओं ने भी अपने विचार व्यक्त किए इस पूरे कार्यक्रम का संचालन संजय माथुर ने किया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

“द ग्रेट इंडियन ट्रेवल बाजार 2024“ का आयोजन 5 से 7 मई जयपुर में

इशरे का बिल्डिंग सेक्टर में स्थिरता को बनाये रखने हेतु हुआ सम्मेलन

प्रदेश स्तर पर यूनियन ने मनाया एआईबीईए का 79वा स्थापना दिवस