ज़ेल एजुकेशन ने फाइनेंस और अकाउंटिंग में कॅरियर बनाने के लिए यूपीईएस के साथ समझौता किया

० योगेश भट्ट ० 
देहरादून - ज़ेल एजुकेशन ने फाइनेंस और अकाउंटिंग में कॅरियर बनाने के लिए यूपीईएस के साथ समझौता किया स्टूडेंट्स और वर्किंग प्रोफेशनल्स को फाइनेंस और अकांउट्स के क्षेत्र में नए कोर्स ऑफर करने वाले प्रमुख एडटेक प्लेटफॉर्म, ज़ेल एजुकेशन ने यूपीईएस देहरादून के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए। यह एमओयू एक महत्वपूर्ण साझेदारी का प्रतीक है, जिसका लक्ष्य छात्रों और वर्किंग प्रोफेशनल्स को फाइनेंस और अकाउंटिंग के क्षेत्र में अपने कॅरियर को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाने में सक्षम बनाना है।

यह रणनीतिक साझेदारी यूपीईएस में बीबीए के छात्रों की अपने कॅरियर को नई बुलंदियों पर पहुंचाने के लिए मजबूत और प्रभावशाली कोर्सेज पेश करती है। इस प्रोग्राम में स्टूडेंट्स डिग्री कोर्स के साथ ही प्रतिष्ठित एसीसीए (असोसिएशन ऑफ चार्टर्ड सर्टिफाइड अकाउंटेंट्स) से सर्टिफिकेट हासिल कर सकते हैं। इन कोर्सेज के अनोखे एकीकरण से छात्रों को जहां संपूर्ण शिक्षा मिलती हैं, वहीं निश्चित रूप से उन्हें फाइनेंस और अकाउंटिंग के क्षेत्र में नई स्किल्स विकसित करने का ऑफर मिलता है। इससे छात्रों को फाइनेंस और अकाउंटिंग के लगातार बदलते क्षेत्र में अन्य प्रतियोगियों से कहीं बेहतर प्रतिस्पर्धी धार मिलती है।

इस एमओयू की शर्तों के अनुसार इस सहयोगी प्रोग्राम में दाखिला लेने वाले स्टूडेंट्स को शानदार लाभ मिलते हैं। यूपीईएस के साथ साझेदारी में जेल एजुकेशन छात्रों को अपनी एसीसीए योग्यता में आठ छूट हासिल करने का मौका देता है। यह मान्यता छात्रों के शैक्षिक सफर को सुव्यवस्थित करती है। इससे छात्रों का कीमती समय और प्रयास बचता है। इस कोर्स में दाखिला देने के बाद वह प्रोफेशनल अकाउंटिंग के क्षेत्र में शानदार करियर बनाने की राह पर आगे बढ़ते हैं।

ज़ेल एजुकेशन के को-फाउंडर अनंत बेंगानी ने कहा, “हम यूपीईएस के साथ अपनी साझेदारी से बेहद उत्साहित हैं। इससे हमें उन छात्रों को बेमिसाल शैक्षिक अनुभव प्रदान करने की इजाजत मिलती है, जो फाइनेंस और अकाउंटिंग के क्षेत्र में अपना सफल करियर बनाना चाहते हैं। इस साझेदारी के माध्यम से छात्रों को अपनी शैक्षिक योग्यता बढ़ाने के लिए एकीकृत राह और छूट के लाभ मिलते हैं। यह छात्रों को आजकल की गलाकाट प्रतियोगिता के दौर में आगे बढ़ने के लिए जरूरी योग्यताओं, स्किल्स और प्रमाणपत्र प्रदान करता है।“

यूपीईएस स्कूल ऑफ बिजनेस के डायरेक्‍टर राहुल नैनवाल ने कहा, ‘‘यह सहयोग छात्रों को एडवांस्‍ड स्किल्स से लैस करने और उन्हें लगातार बदलते माहौल में सफलता के लिए तैयार करने की हमारी प्रतिबद्धता का प्रतीक है। हमारे संयुक्त प्रयास से छात्रों को दुनिया भर में मान्यता प्राप्त आधारभूत ढांचों और आवश्यक संसाधनों तक पहुंच की इजाजत मिलेगी, जिससे वह बेहतर ढंग से आधुनिक शिक्षा हासिल कर सकेंगे। इससे उन्हें किसी क्षेत्र में शोध के प्रयासों को भी आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी।

 यह साझेदारी भविष्य को ध्यान में रखते हुए वैश्विक स्‍तर की शिक्षा और प्रशिक्षण का शानदार माहौल बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए तैयार है।’’ज़ेल एजुकेशन और यूपीईएस आपसी साझेदारी से किए जा रहे प्रयासों से काफी उत्साहित हैं और भविष्य में फाइनेंस और अकाउंटिंग क्षेत्र में प्रशिक्षित प्रोफेशनल्स के विकास में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के प्रति आशान्वित हैं।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

“द ग्रेट इंडियन ट्रेवल बाजार 2024“ का आयोजन 5 से 7 मई जयपुर में

इशरे का बिल्डिंग सेक्टर में स्थिरता को बनाये रखने हेतु हुआ सम्मेलन

प्रदेश स्तर पर यूनियन ने मनाया एआईबीईए का 79वा स्थापना दिवस