संदेश

अंतर्राष्ट्रीय लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

पैनाटोनी ने प्रोजेक्‍ट के पहले फेज में 110 करोड़ रूपये का निवेश किया

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली : पैनाटोनी इंडस्‍ट्रीयल रियल एस्‍टेट डेवलपर ने भारत में अपने पहले प्रोजेक्‍ट की घोषणा करते हुए दिल्‍ली एनसीआर में पैनाटोनी पार्क एनएच71 का फेज 1 लॉन्‍च किया है। पैनाटोनी इंडिया का यह अत्‍याधुनिक और पर्यावरण के प्रति सचेत ग्रेड ‘ए’ वेयरहाउस पार्क भारत के बाजार में कंपनी का प्रवेश दिखाता है। एक संस्‍थागत निवेशक के साथ भागीदारी में पैनाटोनी ने प्रोजेक्‍ट के पहले फेज में 110 करोड़ रूपये का निवेश किया है। अगले एक वर्ष में अपने कई निवेश भागीदारों के साथ मिलकर पैनाटोनी ने देशभर में विभिन्‍न प्रोजेक्‍ट्स में 100 मिलियन यूरो का निवेश करने की योजना बनाई है।  निर्माण-कार्य मार्च 2024 से शुरू होगा और वित्‍त-वर्ष 25 की चौथी तिमाही के अंत तक इसे पूरा किया जाएगा। यह पार्क दिल्‍ली–एनसीआर के व्‍यस्‍त क्षेत्र में राष्‍ट्रीय राजमार्ग 352 पर स्थित है और वेयरहाउसिंग के एक मजबूत क्‍लस्‍टर से घिरा है। क्‍लस्‍टर के एक ओर लुहारी और फारुखनगर हैं और पार्क को बड़े रिटेलर्स, 3पीएल, ई-कॉमर्स तथा औद्योगिक जगह लेने वालों के एक बड़े समूह से अपनी निकटता का फायदा मिलता है। प्रोजेक्‍ट का फेज 1 7

नेपाली दूतावास के संस्कृति और शिक्षा विभाग प्रमुख येदुनाथ पौडेल का विदाई समारोह

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली - दिल्ली में नेपाली दूतावास के संस्कृति और शिक्षा विभाग के प्रमुख येदुनाथ पौडेल का विदाई समारोह प्रेस क्लब ऑफ इंडिया में यूनाइटेड की ऑपरेटिव सोसाइटी दिल्ली की पहल पर, दिल्ली में नेपाली दूतावास के संस्कृति और शिक्षा विभाग के प्रमुख येदुनाथ पौडेल उनका दो वर्ष से अधिक का सफल कार्यकाल रहा l उनका विदाई समारोह आयोजित किया गया। जो अपने सफल कार्यकाल के दौरान वे नेपालवासियों की समस्याओं को शीघ्रता से हल करने हेतु आम समुदाय तक पहुँचने का माध्यम बने। विदाई समारोह का संचालन सोसायटी के सचिव बिष्णु केसी ने किया l अध्यक्षता सोसायटी के अध्यक्ष बी. के. कृष्णा ने की l सोसायटी के वरिष्ठ सदस्य और संस्थापक शेखर कुवर विशिष्ट अतिथि थे l देवेन्द्र कुवंर ने कहा कि येदुनाथ पौडेल 2 वर्षों से अधिक समय से भारत में रह रहे हैं। उन्होंने अपने लंबे प्रवास के दौरान प्राप्त अनेक उपलब्धियों पर अपने विचार व्यक्त किए l  हमारा समाज उन्हें भारतीय दूतावास से विदाई देता है और भविष्य में उनकी और सफलता की कामना करता है। इस मौके पर प्रेस क्लब ऑफ इंडिया के वरिष्ठ सदस्य एवं राष्ट्र ट

डब्लूआरसी के साथ मेडिकल साइंसेज कॉलेज हिंदी में विकास और आपसी संबंधों को बढ़ावा देने के लिए

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली – नेपाल कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंसेज, दिल्ली में महत्वपूर्ण सक्सेस कॉन्क्लेव 23 का आयोजन किया, जिसमें महत्वपूर्ण व्यावसायिकों और नेताओं को एकत्रित किया गया था, जो भविष्य की वृद्धि को गतिमान करने और मजबूत सामंजस्यिक लाभकारी संबंध बनाने के लिए रणनीतियों और गतिविधियों पर विचार करने के लिए उपस्थित थे। इस समारोह में चिकित्सा और शैक्षिक क्षेत्रों के प्रसिद्ध व्यक्तियों का समागम हुआ, जिसमें नेपाल कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंसेज के निदेशक डॉ. वी. नतराज प्रसाद, नेपाल के मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। सक्सेस कॉन्क्लेव 23 ने प्रतिष्ठित अतिथियों को विचारशील चर्चाओं में शामिल होने, दृष्टिकोण साझा करने और नेपाल और भारत की चिकित्सा समुदायों के बीच सहयोग की संभावनाओं की जांच करने के लिए एक मंच प्रदान किया। चिकित्सा शिक्षा में दृष्टिकोणवादी नेता डॉ. वी. नतराज प्रसाद ने नेपाल में चिकित्सा शिक्षा के कई लाभों पर अपने दृष्टिकोण साझा किया। उन्होंने बताया कि छात्र अपने पाठ्यक्रम पूरा करने के बाद महत्वपूर्ण अवसर प्राप्त करते हैं और भारतीय और नेपाल सरकारों के शिक्षा के क्षेत्र में सहयोग की दि

54वां अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव गोवा में 20 से 28 नवंबर तक आयोजित किया जाएगा

चित्र
० आनंद चौधरी ०  नयी दिल्ली - 54वां अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई-इफ्फी) 20 नवंबर 28 नवंबर तक गोवा में आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर  केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग  ठाकुर ने कहा कि भारत के बाजार की विश्व रैंकिंग 5वें नंबर पर है, जो भारत की मीडिया और मनोरंजन उद्योग की शक्ति दर्शाती है। उन्होंने कहा कि यह बाजार पिछले तीन वर्षों में 20 प्रतिशत की औसत वार्षिक वृद्धि के साथ हर साल बढ़ रहा है। भारत में बनी फिल्में देश के कोने-कोने में छा गई हैं और अब दुनिया के दूर-दराज स्थानों तक पहुंच रही हैं। मंत्री ने कहा कि इस वर्ष सत्यजीत रे लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार विश्व सिनेमा के दीप्तिमान सितारे श्री माइकल डगलस को प्रदान किया जाएगा, जिन्हें सिनेमाई जगत में उनके महत्वपूर्ण योगदान के लिए जाना जाता है। ठाकुर ने बताया कि इफ्फी के अंतर्राष्ट्रीय वर्ग में प्राप्त फिल्मों की संख्या में तीन गुना वृद्धि देखी गई है और यह इफ्फी के लिए अंतर्राष्ट्रीय फिल्म उद्योग के आकर्षण का परिचायक है। नए शुरू किए गए ओटीटी पुरस्कारों के बारे में उन्होंने कहा कि ओटीटी उद्योग ने भारत में बहुत वृद्धि की है और

हो ची मिन्ह में आयोजित नार्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल में एयर कनेक्टिविटी और बिजनस टॉक्स

चित्र
० योगेश भट्ट ०  हो ची मिन्ह : वियतनाम के हो ची मिन्ह में आयोजित तीसरा नॉर्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल भारत और वियतनाम के सांस्कृतिक, कूटनीति और द्विपक्षीय सहयोग में एक मील का पत्थर है। जोकि बेहद उत्साह से भरा साबित हुआ। जिसमें जहां सांस्कृतिक कार्यक्रमों का उत्साह दिखा तो वहीं दोनों देशों के बीच व्यापारिक चर्चाएं भी सकारात्मक उत्साह के साथ आगे बढ़ीं। यह कार्यक्रम शिक्षा, व्यापार और सांस्कृतिक जागरूकता पर रचनात्मक संवाद जैसे विषयों पर मुख्यमंत्रियों, केंद्रीय मंत्रियों और व्यापार जगत के लोगों के साथ-साथ भारत और वियतनाम के प्रतिष्ठित लोगों को एक साथ लाया।  फेस्टीवल में प्रस्तुत किए गए सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया और दोनों देशों के बीच संबंधों को मजबूत करने व बढ़ावा देने में कला की ताकत को रेखांकित किया। एक उदाहरण प्रस्तुत किया कि किस प्रकार कला के माध्यम से दो देश एक दूसरे के करीब आ सकते हैं और संबंधों को प्रगाढ़ किया जा सकता है।  जिसमें नार्थ ईस्ट इंडिया से 20 टूर ऑपरेटरों और वियतनाम से 52 टूर ऑपरेटरों का स्वागत किया गया। इस इवेंट में नार्थ ईस्ट इंडिया में टूरिज्म

नॉर्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल : उद्देश्य भारत और वियतनाम के बीच शैक्षणिक,व्यापार और सांस्कृतिक आदान-प्रदान का मार्ग प्रशस्त करना

चित्र
० योगेश भट्ट ०  हो ची मिन्ह : नॉर्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल आधिकारिक तौर पर आज वियतनाम के हो ची मिन्ह सिटी में शुरू हुआ, जो एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम की शुरुआत है, जिसका उद्देश्य शिक्षा, व्यापार और संस्कृति की दुनिया में भारत और वियतनाम के बीच संबंधों को मजबूत करना है। कार्यक्रम में वियतनाम के कई प्रांतों से महत्वपूर्ण हस्तियों और संगठनों की भागीदारी देखी गई। हो ची मिन्ह सिटी में शुरू हुए इस आयोजन में उपस्थित वियतनाम के विदेश मंत्रालय से विदेश संबंध विभाग के महानिदेशक ट्रान फुओक अन्ह और निन्ह थुआन प्रांत की पीपुल्स कमेटी के उपाध्यक्ष गुयेन लॉन्ग बिएन शामिल हुए एवं भारत और वियतनाम दोनों की इस भव्य सभा ने उत्सव की सहयोगात्मक भावना पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के शुरू में संस्कृति और कूटनीति का सामंजस्यपूर्ण मिला जुला मिश्रण था। इसकी शुरुआत पारंपरिक दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई, जिसके बाद मृदुस्मिता दास बोरा द्वारा मनमोहक स्त्रियो ने नृत्य प्रस्तुत किया गया। राजदूत एच.ई. वियतनाम में भारत के राजदूत संदीप आर्य ने उत्सव का माहौल तैयार करते हुए भाषण दिया। एमओएस (आरआरएस) आरके रंजन, माननीय विदेश राज्य म

प्रभा खेतान फाउंडेशन 'कलम-ओ-उत्सव' द्वारा लंदन में महोत्सव

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  Kolkata: प्रभा खेतान फाउंडेशन भारत की सभ्यता, संस्कृति, कला, साहित्य और भाषा का जश्न मनाने लंदन पहुंच रहा है। 15 अक्तूबर को फाउंडेशन 'कलम-ओ-उत्सव' के रूप में साहित्यिक कार्यक्रमों के गुलदस्ते के साथ ऑक्सफोर्ड बिजनेस कॉलेज लंदन में उपस्थित होगा। इस एक दिवसीय महोत्सव में कुल 10 सत्र होंगे, जिनमें 15 पैनलिस्ट हिस्सा लेंगे। इस दौरान एक शास्त्रीय नृत्य प्रदर्शन भी होगा। इस कार्यक्रम में भारत और लंदन के हिंदी साहित्य के जाने-माने लेखक, विद्वान और कलाकार उपस्थित हो रहे हैं। यह महोत्सव विचारों, कहानियों, चर्चाओं और शास्त्रीय नृत्य प्रदर्शन से भी भरा होगा। 'कलम-ओ-उत्सव' का उद्घाटन 15 अक्टूबर को ऑक्सफोर्ड बिजनेस कॉलेज, ब्रेंटफोर्ड लंदन में होगा। इस दौरान जिन विषयों पर हिंदी के प्रसिद्ध लेखक, साहित्यकार, अकादमिक विद्वान अपने विचार साझा करेंगे वे हैं- 'बेहतर कहानी की भूमि: अपनी भाषा अपने लोग'; 'इतिहास रचते शब्द'; 'कविता, कूटनीति और स्त्री कथाएं'; 'बदलती लहरें: नारीवाद का विकसित परिदृश्य'; 'मीडिया की चुनौतियाँ और संभावनाएँ

क्या ओलंपिक खेल भारत लाने का नीता अंबानी का सपना सच होगा ?

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  नई दिल्ली : नीता अंबानी जब बीजिंग में ओलंपिक सत्र की मेजबानी के लिए बिडिंग कर रही थी तब किसी ने भी नही सोचा था कि भारत के पक्ष में इतनी जबर्दस्त वोटिंग होगी। कुल 76 वोटों में से 75 भारत को मिले। मुंबई अब 15 से 17 अक्तूबर, 2023 तक अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के 141वें सत्र की मेजबानी करेगा। इसे ओलंपिक खेलों को भारत लाने के प्रयासों से जोड़ कर देखा जा रहा है। सवाल यह है कि आईओसी सत्र तो भारत आ गया पर क्या ओलंपिक खेल भी भारत आएंगे। आईओसी सत्र की मेजबानी मिलने पर नीता अंबानी ने कहा था "खेल हमेशा दुनिया भर के लाखों लोगों के लिए आशा और प्रेरणा का प्रतीक रहा है। हम आज दुनिया के सबसे युवा देशों में से एक हैं और मैं भारत के युवाओं को ओलंपिक के जादू रूबरू कराने को लेकर बेहद उत्साहित हूं। आने वाले वर्षों में भारत में ओलंपिक खेलों की मेजबानी करना हमारा सपना है!” नीता अंबानी ओलंपिक को भारत लाने का सपना क्यों देख रही हैं और आईओसी सत्र आखिर इतना महत्वपूर्ण क्यों हैं। दरअसल आईओसी सत्र, ओलंपिक खेलों पर निर्णय लेने वाली सर्वोच्च बॉडी है। जिसमें ओलंपिक चार्टर को अपनाना

दुबई कॉर्पोरेशन फॉर टूरिज़्म एण्ड कॉमर्स मार्केटिंग और रियल मैड्रिड में ग्लोबल पार्टनरशिप की घोषणा

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  Kolkata : दो प्रमुख ब्राण्ड्स विज़िट दुबई और रियल मैड्रिड क्लब डे फुटबॉल ने एक ऐतिहासिक साझेदारी की शुरूआत की है। यह बहु-वर्षीय साझेदारी दुबई एवं रियल मैड्रिड के प्रशंसकों के लिए आकर्षक एक्टीवेशन्स, विशेष पलों एवं अनूठे अनुभवों का वादा करती है। यह नई साझेदारी दोनों संस्थानों को विकास के नए अवसर प्रदान करेगी तथा हाल ही में घोषित दुबई इकोनोमिक एजेन्डा- डी33 के तहत दुबई के महत्वाकांक्षी लक्ष्यां को समर्थन प्रदान करेगी। दुनिया के सबसे महान क्लब के साथ ग्लोबल स्पोर्ट्स एंटरटेनमेन्ट में अग्रणी होने के नाते यह साझेदारी दुबई की महत्वाकांक्षी योजनाओं के अनुरूप टॉप तीन ग्लोबल सिटीज़ में इसकी स्थिति को सशक्त बनाती है। इसी अक्टूबर में शुरू हो रही इस साझेदारी में रियल मैड्रिड की पहली मैन एवं वुमेन फुटबॉल टीमें शामिल हैं जो दुबई से लेकर सेंटियागो बर्नब्यू तक प्रशंसकों को यादगार अनुभव एवं सर्वोच्च मानकों की सेवाएं प्रदान करती हैं। इस्साम काज़िम, सीईओ, दुबई कॉर्पोरेशन फॉर टूरिज़्म एण्ड कॉमर्स मार्केटिंग तथा फ्लोरेन्टिनो पेरेज़, प्रेज़ीडेन्ट, रियल मैड्रिड क्लब डे फुटबॉल ने सिउदाद रियल म

भारत से रशिया जाने वाले व्यापारिक पर्यटकों की संख्या में वृद्धि-एवगेनी कोज़लोव

चित्र
० आनंद चौधरी ०  नई दिल्ली। मॉस्को सिटी टूरिज्म कमेटी के अध्यक्ष एवगेनी कोज़लोव ने कहा कि आने वाले वर्षों में रशिया में, व्यापारिक पर्यटकों की संख्या बढ़ने की आशा है। भारतीय व्यवसायियों की दिलचस्पी बढ़ने के प्रमुख कारणों में से एक इलेक्ट्रॉनिक वीज़ा कार्यक्रम का शुभारंभ रहा है। गौरतलब है कि 1अगस्त, 2023 से, भारतीय नागरिकों के लिए मास्को की यात्रा पर जाना आसान हो गया है। वे केवल इलेक्ट्रॉनिक वीज़ा के लिए आवेदन करके यहाँ आ सकते हैं।  ई-वीजा की वैधता अवधि इसके जारी होने की तारीख से 60 दिन तक है। इस वीजा के साथ आप रूस में 16 दिनों तक रह सकते हैं। पारंपरिक वीज़ा की तुलना में ई-वीज़ा के कई फायदे हैं। उन्होंने कहा, “महामारी से पहले, भारत से पर्यटकों का आवागमन 12-15 प्रतिशत की वार्षिक गति से बढ़ता था। अब हम फिर से इसे हासिल करने की राह पर हैं। इसके लिए सभी अनुकूल परिस्थितियाँ बनाई गई हैं। हर साल मास्को में सैकड़ों अंतर्राष्ट्रीय प्रदर्शनियाँ, फोरम, कांग्रेस और सम्मेलन आयोजित किए जाते हैं। पिछले साल, लगभग 35 लाख लोगों ने व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए रूस की राजधानी का दौरा किया और उनमें से महत्व

4 अक्टूबर को 'डेयर टू ओवरकम' फ्लैगशिप इवेंट का आयोजन

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली - डेयर टू ओवरकम -इंडिया 2023 एम्प्लोई रिसोर्स ग्रुप्स (ईआरजी) की पहली अंतरराष्ट्रीय सभा है जो कॉर्पोरेट कार्यस्थलों में अंतरसांस्कृतिक समझ और भागीदारी को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है. जिसमें बहुराष्ट्रीय कंपनियों (एमएनसी) सेल्सफोर्स, पेपल, इक्विनिक्स, अमेरिकन एयरलाइंस आदि के प्रतिनिधि शामिल होंगे। डीटीओ की विविधता में एकता वैश्विक सभा नई दिल्ली में 4 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी। डीटीओ भारत की जी20 सफलता पर आधारित है. टीमवर्क आर्ट्स डीटीओ अंतर्राष्ट्रीय कार्यक्रम भारत में आयोजित कर रही है। डेयर टू ओवरकम के ग्लोबल चेयरमैन ब्रायन ग्रिम हैं । डेयर टू ओवरकम ने पहले भी वैश्विक पुरस्कारों और कार्यक्रमों की श्रृंखला की मेजबानी की है। यह पहली बार रियो डी जनेरियो (2016) में ब्राजील के राष्ट्रपति मिशेल टेमर के समर्थन से, फिर दक्षिण कोरिया (2018) में संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की-मून के संरक्षण में, टोक्यो (2021) में पूर्व जापानी प्रधान मंत्री युकियो हातोयामा के सक्रिय सहयोग से आयोजित किया गया था। वाशिंगटन डीसी (2022) अमेरिकन एयरलाइंस के साथ मिलके की थी , जो दुनिया की

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र भारत को वीटो पावर से मिलेगा ?

चित्र
०  विनोद तकियावाला ०  वैश्विक राजनीतिक के पटल पर जी 20 सम्मेलन के सफल आयोजन की अध्यक्ष के रूप में भारत की भुमिका की चर्चा इन दिनों चहुँ दिशाओं में हो रही है। यहाँ तक वामपंथी विचार धारा के पक्ष धर देश रूस व चीन राष्ट्राध्यक्ष जो स्वयं इस सम्मेलन शिरकत नही थी,उन्होनें भी स्वंय रूस के राष्ट्रपति पुतिन व चीन के राष्ट्रपति सी जिनपिंग ने भी जी - 20 सम्मेलन में जारी दिल्ली घोषणा पत्र पर सदस्य देशों की सहमति पर खुशी जताई है। कार्यक्रम के आयोजक भारत को बधाई दी।इस सम्मेलन में शामिल हुए राष्ट्राध्यक्षों नें भारत के वैश्विक पटल पर उभरते महाशक्ति के रूप देख रहा है।चाहे वह चन्द्रयान 3 सफल प्रक्षेपण,सुर्य का आदित्या एल1मिशन हो,जी-20 सम्मेलन का सफल आयोजन आदि!इसके बाद राष्ट्रीय व अन्तराष्ट्रीय राजनीति पंडितों के मध्य चर्चा होने लगी है विश्व के बड़े लोकतंत्र भारत को विश्व के सबसे शक्तिशाली अर्न्तराष्ट्रीय संगठन संयुक्त राष्ट्र के सुरक्षा परिषद में पूर्ण रूपेण स्थाई सदस्यता मिल पायेंगी?आप को बता दे कि इससे पहले भी इस तरह की चर्चा समय-समय पर होती रही है।इस संदर्भ में विगत दिनों विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ऐ

लंदन स्थित ओल्ड वॉर ऑफिस में खुलेगा हिंदुजा ग्रुप का नया लग्जरी होटल

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  ओल्ड वॉर ऑफिस, मूल रूप से 1906 में बनकर तैयार हुआ। ब्रिटिश वास्तुकार विलियम यंग ने इसे डिजाइन किया था। यहाँ पहले व्हाइटहॉल का ओरिजिनल महल था। विंस्टन चर्चिल और डेविड लॉयड जॉर्ज जैसे प्रभावशाली राजनीतिक और सैन्य नेतृत्वकर्ताओं के ब्रिटेन में पद संभालने के दौरान यह इमारत दुनिया के स्वरूप को बदल देने वाली घटनाओं की गवाह बनी। इसकी भव्य वास्तुकला ने इस इमारत को जेम्स बॉन्ड फिल्मों और हाल ही में 'द क्राउन' नेटफ्लिक्स सीरीज के लिए पृष्ठभूमि भी बनाया है। मुंबई : 109 साल पुराने बहुराष्ट्रीय समूह, हिंदुजा ग्रुप ने ब्रिटेन के द्वितीय विश्व युद्ध के समय के प्रधानमंत्री विंस्टन चर्चिल के ओल्ड वॉर ऑफिस (ओडब्ल्यूओ) को होटल के रूप में फिर से चालू करने के लिए विश्व प्रसिद्ध रैफल्स होटल एंड रिसॉर्ट्स के साथ सहयोग किया। लंदन के बीचोबीच स्थित इस ब्रांड-न्यू लग्जरी होटल का 26 सितंबर को उद्घाटन किया जाएगा।प्रोजेक्ट की निगरानी करने वाले संजय हिंदुजा ने कहा, "जब हम व्हाइटहॉल आए, तो टीम इस राजसी भवन के आकार और सुंदरता को देखकर दंग रह गई।" उन्होंने आगे बताया, “इसे इसके पू

क्लाउड बेस्ट आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के लिए जियो और एनविडिया में साझेदारी

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  मुंबई : जियो प्लेटफॉर्म्स ने घोषणा की है कि वह अत्याधुनिक क्लाउड बेस्ड आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस का ढांचा बनाने के लिए एनविडिया के साथ मिलकर काम करेगा। भारत पहले ही आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस के क्षेत्र में आगे बढ़कर काम कर रहा है लेकिन जियो और एनविडिया का साथ आना भारत को इस क्षेत्र में तेज़ी से बढ़ने में मदद करेगा। रिलायंस इंडस्ट्रीज़ के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी ने हाल ही में कंपनी के एजीएम में एक बड़ा वादा किया था – हर भारतीय तक आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस पहुँचाने का। मुकेश अंबानी के शब्दों में,“सात साल पहले जियो ने वादा किया था कि हम ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी को हर जगह, हरेक भारतीय तक पहुँचाएंगे। हमने अपना वादा पूरा किया। आज जियो वादा कर रहा है कि हम देश के कोने-कोने में आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस हर भारतीय तक पहुंचाकर ही दम लेंगे।“  इस पार्टनरशिप से भारत का विकास और तेज़ी पकड़ेगा, “भारत बहुत सारा डेटा का इस्तेमाल कर रहा है। लेकिन अब हम इससे और आगे बढ़ रहे हैं। हम अब टेक्नॉलोजी का ढांचा बना रहे हैं जिससे देश का तेज़ी से विकास करने में मदद मिलेगी। एनविडिया क

NEIFT इटली के मिलान में मेगा इवेंट “सेलिब्रेटिंग नॉर्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल” आयोजित

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली : नॉर्थ ईस्ट इंस्टिट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (एनईआईएफटी) मेगा इवेंट “सेलिब्रेटिंग नॉर्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल” के 17वें संस्करण का आयोजन 9 सितंबर को इटली के मिलान में किया जाएगा। यह फेस्टिवल दुनिया की फैशन कैपिटल इटली के मिलान शहर में भारतीय दूतावास के साथ सहयोग से ऐतिहासिक म्यूजियम विला नेकि कैंपिग्लियो में आयोजित होगा। अमेरिका के वॉशिंगटन डीसी में पिछले साल अंतरराष्ट्रीय संस्करण की जबर्दस्त सफलता के बाद यह इवेंट एनईआईएफटी के सामने बड़ी चुनौती है।  इसका नेतृत्व एनईआईएफटी के सीईओ और फेस्टिवल के डायरेक्टर विक्रम राय मेधी करेंगे। इस फेस्टिवल में फैशन के मक्का-मिलान में भारत के पूर्वोत्तर राज्य की बेहतरीन और ठोस टेक्सटाइल की समृद्ध विरासत पेश की जाएगी।  सेलिब्रेटिंग नॉर्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल के डायरेक्टर विक्रम राय मेधी ने कहा, “मिलान के सांस्कृतिक गलियारों और राजनेताओं के सामने देश की जीवंत संस्कृति की झलक पेश करने के लिए मेघालय पर्यटन और नगालैंड पर्य़टन ने आपसी साझेदारी में काम किया है।  इस फेस्टिवल के आयोजन में पूर्वोत्तर क्षेत्र के विकास से संबंधित मंत्रालय, कप

उत्तर मैसेडोनिया व भारत द्विपक्षीय संबंधों को मज़बूत करेंगे-बुजर उस्मानी

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०    Kolkata : उत्तरी मैसेडोनिया गणराज्य के स्कोप्जे से एक प्रतिनिधिमंडल जो मदर टेरेसा का जन्मस्थान है, जिसमें विदेश मंत्री बुजर उस्मानी, महामहिम, भारत में राजदूत स्लोबोदान उज़ुनोव और अन्य शामिल थे, ने कलकत्ता की सेंट टेरेसा को श्रद्धांजलि देने के लिए मदर हाउस का दौरा किया और कोलकाता के आर्कबिशप, थॉमस डिसूजा से मुलाकात की और मदर टेरेसा की कांस्य प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। बुजर उस्मानी ने कहा, “हम भारत के साथ अपने द्विपक्षीय संबंधों को गहरा और मजबूत करने को बहुत महत्व देते हैं। हम आर्थिक और राजनीतिक सहयोग में एक नया अध्याय खोलने की योजना बना रहे हैं। मुझे लगता है कि भारत और उत्तरी मैसेडोनिया गणराज्य के बीच आर्थिक संबंधों को बढ़ाने की एक बड़ी अप्रयुक्त क्षमता है। कलकत्ता के आर्कबिशप थॉमस डिसूजा ने कहा कि स्कोप्जे, जिस शहर में मदर टेरेसा का जन्म हुआ था, से हमारे मेहमानों से मिलना और मदर टेरेसा को श्रद्धांजलि देना बहुत अच्छा लगा। मैं हमारे शुभचिंतक, कोलकाता में उत्तरी मैसेडोनिया के मानद वाणिज्यदूत नमित बजोरिया का उनके समर्थन के लिए आभारी हूं।''  उस्मानी ने

रक्षाबंधन मनाया "वसुधैव कुटुम्बकम् चरित्रार्थ किया " - मनीष

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। रक्षाबंधन का पवित्र पर्व भारत के सनातन संस्कारों की अभिव्यक्ति है, जो हमें संकीर्णता से विराटता की ओर परस्पर जुड़ने और जोड़ने का अवसर देती है, ऐसा ही एक संदेश स्पिरिचुअल लाइफ कोच मोटिवेशनल स्पीकर योगी मनीष विजयवर्गीय ने पोलैंड से भारत आए विदेशी मेहमानों को रक्षाबंधन पर अपनी संस्कृति से जोड़कर दिया है। योगी मनीष विजयवर्गीय ने बताया कि सांस्कृतिक भ्रमण पर पोलैंड से भारत आए सैंड्रा और पैट्रिक से जयपुर वैशाली नगर स्वामीनारायण मंदिर में मुलाकात हुई उन्हें देखते ही अतिथि देवो भवः का भाव जहन में जागृत हुआ,   उन्हें रक्षाबंधन का महत्व बताया यह बताया कि हम सभी एक पिता की संतान है पूरी पृथ्वी एक परिवार है और हम सब भाई-बहन है तो उन्होंने राखी बंधवाने और बांधने का भाव व्यक्त किया और रक्षाबंधन का पवित्र पाव अपने पराए अथवा भौगोलिक सीमाओं को पार कर चरितार्थ हुआ। और जब दिलों का संबंध बना तो मेहमान घर पर भी आए और भारतीय व्यंजन प्रसादी का लुत्फ उठाते हुए भारतीय सनातन धर्म और उसकी महानता की चर्चा भी हुई।  सैंड्रा और पैट्रिक इस मुलाकात के पश्चात अपने संदेश में लिखते है कि आप द्वारा आत

जियो एयर फाइबर’ गणेश चतुर्थी को लॉन्च होगा - मुकेश अंबानी

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  • 20 करोड़ घरों व परिसरों में पहुंचने की योजना • रोजाना 1.5 लाख कनेक्शन लगाए जा सकते हैं • आकाश अंबानी ने की ‘जियो ट्रू 5जी डेवलपर प्लेटफ़ॉर्म’ और ‘जियो ट्रू 5जी लैब’ के लॉन्च की घोषणा • 15 लाख किलोमीटर में फैला है जियो का ऑप्टिकल फाइबर इंफ्रास्ट्रक्चर नई दिल्ली : जियो के एयर फाइबर का इंतजार खत्म हुआ, गणेश चतुर्थी के दिन यानी 19 सितंबर को इसे लॉन्च किया जाएगा। रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कंपनी की सालाना आम सभा में इसकी घोषणा की। जियो एयर फाइबर, 5G नेटवर्क और बेहतरीन वायरलेस टेक्नोलॉजी का उपयोग कर, घरों और दफ्तरों में वायलेस ब्राडबैंड सर्विस देगा। दूरसंचार के क्षेत्र में जियो एयर फाइबर के उतरने से उथल पुथल की संभावना है। रिलायंस इंडस्ट्रीज की आम सभा में मुकेश अंबानी ने कहा कि “1 करोड़ से अधिक परिसर हमारी ऑप्टिकल फाइबर सर्विस, जियो फाइबर से जुड़े हैं। अभी भी लाखों परिसर ऐसे हैं जहां वायर कनेक्टिविटी देना मुश्किलों भरा है। जियो एयर फाइबर इस मुश्किल को आसान करेगी। इसके जरिए हम 20 करोड़ घरों और परिसरों त

07 सितम्बर को भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव मनाया जायेगा

चित्र
० विनोद तकियावाला ०  नोएडा - इस्कॉन नोएडा में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। 26 अगस्त को शोभा यात्रा का आयोजन किया जाएगा। शोभा यात्रा सेक्टर 18 स्थित गुरुद्वारे से प्रारम्भ होगी तथा अट्टा मार्केट, सब मॉल, डी एम चौक, स्टेडियम, चौड़ा चौक तथा अडोब चौक होते हुए इस्कॉन नोएडा मन्दिर पहुंचेगी। पूरे रास्ते में हरिनाम संकीर्तन होगा, बच्चों की झांकियां होंगी, बैण्ड, घोड़े, हाथी तथा सभी को प्रसाद वितरित किया जाएगा। शोभा यात्रा के समापन पर इस्कॉन नोएडा मन्दिर में सभी को डिनर प्रसाद वितरित किया जाएगा। इस शोभा यात्रा में लगभग 2500 भक्तों के सम्मिलित होने की आशा है। इस शोभा यात्रा का उद्देश्य सभी नोएडा वासियों को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मनाने के लिए इस्कॉन नोएडा में आमन्त्रित करना है। यह एक पारम्परिक उत्सव है। वर्षा ऋतु में उमस बहुत बढ़ जाती है। अत: भगवान को सुन्दर ठण्डी हवा प्रदान करने के लिए भक्तगण उन्हें प्रतिवर्ष झूले पर बिठाकर झूला झुलाते हैं। भगवान को झूला झुलाने से व्यक्ति के सभी पापों का नाश होता है तथा भगवान श्री राधा कृष्ण के प्रति प्रेम में वृद्धि होती है। अत: प्रेम के इस उत्सव को

मेडिकल साइंसेज कॉलेज हिंदी में भविष्य के विकास और आपसी संबंधों को बढ़ावा देने के लिए सफलता सम्मेलन

चित्र
० योगेश भट्ट ०  दिल्ली,  नेपाल कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंसेज, नेपाल ने दिल्ली में महत्वपूर्ण सक्सेस कॉन्क्लेव 23 का आयोजन किया, जिसमें महत्वपूर्ण व्यावसायिकों और नेताओं को एकत्रित किया गया था, जो भविष्य की वृद्धि को गतिमान करने और मजबूत सामंजस्यिक लाभकारी संबंध बनाने के लिए रणनीतियों और गतिविधियों पर विचार करने के लिए उपस्थित थे। इस समारोह में चिकित्सा और शैक्षिक क्षेत्रों के प्रसिद्ध व्यक्तियों का समागम हुआ, जिसमें नेपाल कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंसेज के निदेशक डॉ. वी. नतराज प्रसाद, नेपाल के मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। सक्सेस कॉन्क्लेव 23 ने प्रतिष्ठित अतिथियों को विचारशील चर्चाओं में शामिल होने, दृष्टिकोण साझा करने और नेपाल और भारत की चिकित्सा समुदायों के बीच सहयोग की संभावनाओं की जांच करने के लिए एक मंच प्रदान किया। चिकित्सा शिक्षा में दृष्टिकोणवादी नेता डॉ. वी. नतराज प्रसाद ने नेपाल में चिकित्सा शिक्षा के कई लाभों पर अपने दृष्टिकोण साझा किया। उन्होंने बताया कि छात्र अपने पाठ्यक्रम पूरा करने के बाद महत्वपूर्ण अवसर प्राप्त करते हैं और भारतीय और नेपाल सरकारों के शिक्षा के क्षेत्र में सहयोग