फोर्टी ने एक्सपोर्ट बढ़ाने हेतु साउथ कोरिया के प्रतिनिधि मण्डल के साथ की बैठक

० आशा पटेल ० 
जयपुर। फेडरेशन ऑफ राजस्थान ट्रेड एंड इंडस्ट्री (फोर्टी) कार्यालय में अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल की अध्यक्षता में कोरिया ट्रेड इन्वेस्टमेंट प्रमोशन एजेंसी के डायरेक्टर जनरल क्यू नेम किम तथा रौनक पारेख चीफ स्पेशलिस्ट एंड असिस्टेंट मैनेजर के साथ कोरिया से राजस्थान इंडस्ट्रीज को फोर्टी व कोटरा के माध्यम से एक्सपोर्ट में किस प्रकार से मदद मिल सकती है पर चर्चा की गई| 

 फोर्टी अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल ने कहा की दरअसल हमारी सरकार आयात को कम कर निर्यात बढ़ाना चाहती है ,फोर्टी हमेशा ही राजस्थान के एक्सपोर्ट को बढ़ाने में प्रयासरत रहता है,कोरिया से कैसे एक्सपोर्ट को बढ़ाया जाए इस प्रबध में फोर्टी व कोटरा के बीच एक अनुबंध भी साइन किया जाएगा जिससे कोरिया से टेक्नोलॉजी को कैसे राजस्थान के उद्योग में समिल्लित किया जाए जिससे उद्योग क्षमता में वृद्धि हो और निर्यात को बढ़ाया जाए। राजस्थान के एक्सपोटर्स को एक नई मार्केट में कदम रखने का मौका मिलेगा ,फोर्टी कोरिया के ट्रेड और बिजनेस मॉडल का अध्ययन करेगा। 

कोरिया से टेक्नोलॉजी को कैसे राजस्थान के उद्योग में समिल्लित किया जाए जिससे उद्योग क्षमता में वृद्धि हो और निर्यात को बढ़ाया जाए।कोटरा डायरेक्टर जनरल क्यू नेम किम ने बताया कि ने बताया कि कोरिया में बैटरीज और ब्यूटी प्रोडक्ट्स,व्हीकल मैन्युफैक्चरिंग, केमिकल्स,इलेक्ट्रॉनिक्स ,टेक्नोलॉजी आदि सेक्टर्स का बहुत बड़ा मार्केट है,जिससे राजस्थान की इंडस्ट्रीज लाभान्वित हो सकती हैं|इस दौरान उपाध्यक्ष नीलम मित्तल ने कहा कोरिया के औद्योगिक सिस्‍टम को समझने के लिए भविष्य में कोरिया भी विजिट किया जाएगा, 

फोर्टी सदस्यों ने इस मीटिंग में कोरिया अंतरराष्ट्रीय बिजनेस ट्रेंड को समझने का प्रयास किया ।
कोटरा के चीफ स्पेशलिस्ट रौनक पारेख जो कोटरा के गुजरात ऑफिस का संचालन कर रहे है कहना है कि कोटरा पहले केवल गुजरात को हो बिजनेस हब समझते थे परंतु राजस्थान में निर्यात की अपार संभावनाएं है इसी दृष्टि से हम राजस्थान में भी व्यापार विस्तार के बारे में योजना बना रहे है ,कोरिया से कंपनीज को आइडेंटिफाई करने के बाद ही बी 2 बी मीट करवाती है राजस्थान में एक्सपोर्ट को फोर्टी के साथ मिल कर एक नई दिशा प्रदान की जा सकती है । 

फोर्टी ट्रेड एक्सपो चेयरमैन प्रशांत शर्मा का कहना है कि भविष्य में कोटरा के साथ एमओयू साइन करके एक्सपोर्ट की नई संभावनाएं तलाशी जा सकती है, केमिकल,ब्यूटी प्रोडक्ट्स,ऑयल आदि के एक्सपोर्ट में एक नया मार्केट तलाशा जा सकता है। मीटिंग में अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल ,डायरेक्टर जनरल क्यू नेम किम तथा रौनक पारेख चीफ स्पेशलिस्ट एंड असिस्टेंट मैनेजर कोटरा , उपाध्यक्ष नीलम मित्तल ,प्रशांत शर्मा सीईओ इंटरनेशनल ट्रेड व फोर्टी जनरल मैनेजर दिव्या भटनागर शामिल रहे ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

“द ग्रेट इंडियन ट्रेवल बाजार 2024“ का आयोजन 5 से 7 मई जयपुर में

इशरे का बिल्डिंग सेक्टर में स्थिरता को बनाये रखने हेतु हुआ सम्मेलन

वाणी का डिक्टेटर – कबीर