सारस्वत ब्राह्मण समाज द्वारा जिला जयपुर का होली मिलन समारोह आयोजित

० आशा पटेल ० 
जयपुर - सारस्वत ब्राह्मण समाज द्वारा जिला जयपुर का होली मिलन समारोह आयोजित किया गया. जिसमे समाज की बेटियों ने राधा व कृष्ण बनकर जीवंत,सुंदर व अद्भुत नृत्य नाटिका प्रस्तुत कर ऐसा समां बांधा। तरु सारस्वत एवं उसकी टीम सिद्धि, रिद्धि, परिधि, पूर्वा गौरी, प्रियल, शौर्या, पूजा, वंशिका नेहा तथा पल्लवी सभी ने शानदार प्रस्तुति दी।
आयोजन का प्रारंभ श्याम बाबा की आरती तथा अखंड ज्योति से प्रारंभ हुआ जिसमें सारस्वत ब्राह्मण समाज जिला जयपुर के अध्यक्ष जगन्नाथ सारस्वत महामंत्री सुरेश सारस्वत, युवा मंडल के अध्यक्ष नीलकमल शुक्ला महामंत्री कमल शर्मा तथा सारस्वत महिला मंडल की अध्यक्षा श्रीमती कुलदीप शर्मा, मनीषा शुक्ला एवं पदाधिकारी कोषाध्यक्ष संतोष शर्मा, धर्मेंद्र पाल ओझा एवं अशोक ओझा सुनील सारस्वत, सरीना कालिया, वसुधा सारस्वत मिनीता, सुनीता ओझा रचना शर्मा प्रशांत गोस्वामी, राखी शुक्ला व गणमान्य समाज बंधु उपस्थित थे।

सारस्वत युवा मंडल के विधि सलाहकार रजत सारस्वत ने श्याम बाबा का सुंदर नयनाभीराम शृंगार कर दरबार सजाया। जिसमें महिला मंडल की बहनों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। भजन मंडली द्वारा गजानंद गणेश वंदना के साथ से भजनों प्रारंभ किया गया। समाज के सभी बंधुओ माता बहनों ने श्याम बाबा के भजनों में पुष्प होली खेलकर व नृत्य करके आशीर्वाद प्राप्त किया । भजनों के साथ-साथ समाज के अध्यक्ष महोदय व पदाधिकारीयो ने पधारे हुए सभी अतिथि गणों को मूमेंटो देकर ,माला व दुपट्टा पहनाकर कर स्वागत किया।

अतिथियों में पधारे हुए राम सिंह राजोरिया जिन्होंने सनातन धर्म का एक अद्भुत अजूबा पेश किया उन्होंने पांच गुना तीन इंच की एक्रेलिक शीट पर श्रीमद् भागवत गीता के 18 अध्याय व 700 स्लोको को उकेरा है जिसको देखकर समाज के सभी लोगों ने विस्मित होकर जोरदार तालिया से उनका एवं उनके द्वारा बनाई गई कृति का स्वागत किया। अध्यक्ष द्वारा राम सिंह राजोरिया का मोमेंटो देकर, माला एवं दुपट्टा पहन कर सम्मान किया गया।

भजनों के बीच में समाज की बेटियों ने नृत्य नाटिका से सभी समाज के बधुओ ,माता बहनों को आत्म विभोर कर दिया और सभी ने प्रसन्न होकर एक स्वर में बच्चों द्वारा पेश की गई नृत्य नाटिका की जबरदस्त तारीफ की और भविष्य में समाज के बच्चों द्वारा ही इससे और भी बड़ी व विस्तृत नृत्य नाटिका करवाई जाने का निवेदन किया। नृत्य नाटिका में संयुक्त मंत्री सुनील सारस्वत एवं सांस्कृतिक मंत्री प्रांजल शर्मा एवं रितु ओझा का योगदान रहा।

आयोजन में प्रियंक ओझा ने मंच संचालन किया। समाज के सभी लोगों ने बंधु बांधव माता बहनों के साथ श्याम बाबा की 1100 दीपकों से महा आरती करके पूर्णाहुति की गई। तीनों कार्यकारिणी के अध्यक्ष तथा पदाधिकारी ने नृत्य नाटिका के सभी पार्टिसिपेंट्स को मूवमेंट हुए सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। युवा मंडल के अध्यक्ष नीलकमल शुक्ला ने सभी अतिथियों एवं बंधु जनों का धन्यवाद किया   महिला मंडल के अध्यक्षा श्रीमती कुलदीप शर्मा, एवं उनकी कार्यकारिणी ने अगले साल सारस्वत ब्राह्मण समाज की और 51 बेटियों के साथ नृत्य नाटिका के लिए प्रोत्साहित किया

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

“द ग्रेट इंडियन ट्रेवल बाजार 2024“ का आयोजन 5 से 7 मई जयपुर में

इशरे का बिल्डिंग सेक्टर में स्थिरता को बनाये रखने हेतु हुआ सम्मेलन

प्रदेश स्तर पर यूनियन ने मनाया एआईबीईए का 79वा स्थापना दिवस