फिर सड़कों पर दिखेगी स्कोडा की लक्ज़री कार

० आशा पटेल ० 
जयपुर |  ग्राहकों की डिमांड पर स्कोडा ऑटो इंडिया ने अपनी सुपर्ब लग्जरी सेडान को फिर से भारतीय बाजार में उतारने का निर्णय लिया हैं। यह सेडान करीब एक साल के अंतराल के बाद भारत में वापस आ रही हैं। स्कोडा इंडिया के जयपुर स्थित शो रूम सायशा स्कोडा जयपुर पर लग्जरी कार सेडान सुपर्ब के नए मॉडल का लांच किया गया एवं बुकिंग के आरम्भ करने की घोषणा की गयी। इच्छुक व्यक्ति ऑनलाइन या अपने नजदीकी डीलरशिप पर जाकर कार बुक कर सकते है। पहले बैच में विशेष रूप से 100 कारों की बुकिंग की जानी निश्चित की गयी हैं |

 स्कोडा ऑटो इंडिया के ब्रांड निदेशक, पेट्र जनेबा भी जयपुर के स्कोडा शो रूम सायशा स्कोडा में उपस्थित थे। उन्होंने बताया कि तीसरी पीढ़ी का सुपर्ब 2015 में लॉन्च होने के बाद से स्कोडा की नई डिजाइन को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। सुपर्ब को जबरदस्त सफलता मिली है और यह भारत में अपने सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही है। भारत में कार की तीनों पीढ़ियों को मिलाकर हमारे पास 57,000 से अधिक खुश सुपर्ब ग्राहक हैं। जबकि हमने हाल ही में अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी की घोषणा की है जो भारत में हमारा एंट्री-लेवल उत्पाद होगा। मेसर्स किलोल फैब्रिक्स, जयपुर, राजस्थान, स्कोडा सुपर्ब का पहला ग्राहक बना |

फीचर्स के मामले में इसमें 9-इंच का कोलंबस इंफोटेनमेंट सिस्टम, पावर्ड और वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, ड्राइवर सीट के लिए मसाज फंक्शन, लेदर-रैप्ड गियर नॉब, थ्री-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 12-स्पीकर कैंटन ऑडियो सिस्टम, रियर विंडो और विंडस्क्रीन के लिए रोल-अप सन वाइज़र, डायनेमिक चेसिस कंट्रोल तकनीक, प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, नौ एयरबैग और बहुत कुछ हैं। सायशा स्कोडा के डायरेक्टर सांई गिरिधर ने कहा कि कंपनी का यह कदम स्कोडा की बाजार विश्वसनीयता एवं ग्राहक संख्या में वृद्धि करेगा। इच्छुक ग्राहक सायशा स्कोडा के शो रूम पर पधार कर नए मॉडल की बुकिंग करवा सकते हैं।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

“द ग्रेट इंडियन ट्रेवल बाजार 2024“ का आयोजन 5 से 7 मई जयपुर में

इशरे का बिल्डिंग सेक्टर में स्थिरता को बनाये रखने हेतु हुआ सम्मेलन

वाणी का डिक्टेटर – कबीर