संदेश

फिक्की फ्लो के जयपुर आर्ट फेयर में समृद्ध कला ,संस्कृति व विरासत की जुगलबंदी

चित्र
० आशा पटेल ०   जयपुर |आरआईसी में आयोजित फिक्की फ्लो के जयपुर आर्ट फेयर में दर्शकों को दो दिन तक लुभाया राजस्थान की समृद्ध कला ,संस्कृति व विरासत की जुगलबंदी ने | फिक्की फ्लो की चेयरपर्सन रघुश्री पोद्दार ने बताया कि इस फेयर का मोटिव राजस्थान के धीरे-धीरे लुप्त हो रहे आर्ट और कल्चर की बढ़ावा देना है  रघुश्री पोद्दार ने बताया की हैडिक्राफ्ट और हैंडलूम के लगभग 88 कलाकारों ने अपनी कला और रचनात्मकता प्रदर्शित की। इनमें करीब 15 राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता आर्टिजंस भी शामिल थे। पुरस्कार समारोह में विजेता प्रतिभागियों और पुरस्कार विजेता आर्टिजंस को सम्मानित किया गया।  बच्चों के लिए भी आर्ट पर सेशन हुआ। जिन आर्टिस्ट का स्टेच्यू सर्किल बनाने में रोल था, उन्हें भी सम्मानित किया गया। इसके अलावा फेयर में पेंटिंग्स, जेम्स एंड ज्वैलरी, ब्लू पोटरी सहित कई तरह की आर्ट से जुड़े प्रोडक्ट डिस्प्ले किए गए।फ्लो की चेयरपर्सन रघुश्री पोद्दार ने बताया कि आर्ट फेयर में हेंडब्लॉक प्रिंट्स, मीनाकारी, जेमस्टोन कार्निंग, ब्लू पॉटरी, तारकाशी, वुड कार्निंग, फड़ पेंटिंग, लघु चित्रकला सहित विभिन्न शैलियों का आर्टव

गुरुकुल हास्य उत्सव लोटपोट हुए जयपुर के हंसोड़ लोग

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। विश्व हास्य दिवस के अवसर पर गुरुकुल योग संस्थान की ओर से सेंट्रल पार्क के गेट नंबर 3 पर हास्य दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया। गुरुकुल योग संस्थान के सचिव योग गुरु महेंद्र सिंह ने बताया कि इसमें जयपुर के कई नामी हास्य कलाकार सुभाष मैथड, संगीता गेरा , पीके मस्त और दिलीप भट्ट ने जयपुर वासियो को खूब हंसाया। योग गुरु ने बताया कि हंसने से शरीर में एंडोर्फिन, डोपामिन और सेरोटोनिन नामक हार्मोन स्रावित होते हैं जो कि हमारे शरीर और मन दोनों के लिए बहुत अच्छे होते हैं। हास्य कलाकारों ने कई तरह की हंसी के बारे में और उनसे होने वाले लाभों के बारे में बताया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा विधायक स्वामी बालमुकुंद आचार्य ने बताया कि भगवान की दी हुई इस जिंदगी को हमें बहुत हंसते हुए और अच्छे से जीना चाहिए। गुरुकुल योग संस्थान के मुख्य संरक्षक राजू मंगोड़ी वाला ने बताया कि हास्य के इस कार्यक्रम को हम पिछले 20 सालों से आयोजित कर रहे है। कार्यक्रम में योगाचार्य प्रेरणा शर्मा, योगाचार्य मोनिका राव ,अखिल शुक्ला, अनीता रुंगटा, मधु कुमावत, रामदास सोंखिया, जुगल डेरे वाला, गोविंद चौधरी, ललित

केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय, राज्य सरकार व फिक्की ने सर्वश्रेष्ठ 'वेडिंग डेस्टिनेशन' के रूप में किया प्रदर्शित

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर । भारत में पिछले कुछ वर्षों में हवाई अड्डों की संख्या दोगुनी होने के कारण भौतिक कनेक्टिविटी में सुधार से दुनिया भर में डेस्टिनेशन वेडिंग्स में काफी सहायता मिल रही है। यह कहना था मनीषा सक्सेना, आईएएस, महानिदेशक, पर्यटन मंत्रालय, भारत सरकार का। वह जयपुर के रामबाग पैलेस में आयोजित होने वाले पहले 'वेड इन इंडिया' एक्सपो के उद्घाटन समारोह को संबोधित कर रही थीं। भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय की पहल, 'वेड इन इंडिया' एक्सपो का आयोजन ग्रेट इंडिया ट्रैवल के साथ पर्यटन विभाग, राजस्थान सरकार और फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (फिक्की) द्वारा संयुक्त रूप से किया जा रहा है।  इस आयोजन को होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन ऑफ राजस्थान (एचआरएआर), इंडियन हेरिटेज होटल्स एसोसिएशन (आईएचएचए.) और राजस्थान एसोसिएशन ऑफ टूर ऑपरेटर्स (राटो) का भी सहयोग प्राप्त है। मनीषा सक्सेना ने कहा कि प्राकृतिक सौंदर्य और सांस्कृतिक परंपराओं के अपने अनूठे मिश्रण के साथ शादियों में जादू पैदा कर सकता है, राजस्थान के साथ-साथ मध्य प्रदेश, उड़ीसा, हरियाणा, केरल और गोवा वेड-इन-इंडिया

राजस्थान में जियो का दबदबा बरकरार, मार्च माह में 1.46 लाख ग्राहक जोड़े

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर : जियो ने राजस्थान में 31 मार्च, 2024 तक 2.67 करोड़ ग्राहकों का आधार हासिल किया है। इस बड़े ग्राहक आधार के साथ जियो राजस्थान में नंबर एक टेलीकॉम ऑपरेटर के स्थान पर बरकरार है। ट्राई की रिपोर्ट अनुसार, मार्च महीने में जियो ने राजस्थान में कुल 1.46 लाख नए उपभोक्ताओं को जोड़ा और अन्य दूरसंचार ऑपरेटरों से बेहतर प्रदर्शन किया। मार्च 2024 में भारती एयरटेल ने 80,152 ग्राहक जोड़े।  वहीं, वोडाफोन आइडिया और बीएसएनएल ने राजस्थान में क्रमशः 83,800 लाख और 1.14 लाख मौजूदा ग्राहक खो दिए। राजस्थान का कुल वायरलेस सेवा का ग्राहक आधार 31 मार्च, 2024 तक बढ़कर 6.63 करोड़ पहुंच गया है और इस महीने में कुल ग्राहक आधार 28,014 तक बढ़ा है। ट्राई की रिपोर्ट अनुसार, जियो राजस्थान में 2.67 करोड़ ग्राहकों के साथ शीर्ष पर है, जिसके बाद भारती एयरटेल, वोडाफोन आइडिया और बीएसएनएल की ग्राहक संख्या क्रमशः 2.33 करोड़, 1.06 करोड़ और 55.62 लाख रही। जियो ने राजस्थान के 350 से अधिक शहरों और कस्बों में 5जी सेवाएं शुरू कर दी है और राज्य में इसकी 5जी कवरेज सबसे व्यापक और बड़ी है।

पत्रकारिता के विद्यार्थियों के लिए नागरी लिपि संगोष्ठी

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय, जामिया मिल्लिया इस्लामिया और केंद्रीय हिंदी संस्थान के हिंदी पत्रकारिता के विद्यार्थियों के लिए नागरी लिपि परिषद द्वारा नागरी लिपि संगोष्ठी का आयोजन गांधी हिन्दुस्तानी साहित्य सभा के सभागार में किया गया। इस संगोष्ठी का विषय था - मीडिया में नागरी लिपि और भाषा: समकालीन परिदृश्य। समारोह की अध्यक्षता पूर्व कुलपति एवं नागरी लिपि के अध्यक्ष डॉ प्रेमचंद पातंजलि ने की।  मुख्य अतिथि डॉ विमलेश कांति वर्मा थे। विशिष्ट अतिथि के रूप में नागरी लिपि परिषद के महामंत्री और संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार की हिंदी सलाहकार समिति के सदस्य डॉ हरिसिंह रहे। जामिया मिल्लिया इस्लामिया के हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ चंद्रदेव यादव मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे। संगोष्ठी का संयोजन एवं संचालन जामिया मिल्लिया इस्लामिया के हिंदी एवं पत्रकारिता विभाग के प्राध्यापक डॉ राकेश कुमार दुबे ने किया। संगोष्ठी का शुभारंभ अमरोहा की कवयित्री शशि त्यागी एवं कवि मोहन द्विवेदी की गाई नागरी वंदना से हुआ । नागरी लिपि परिषद के कार्यालय मंत्री अरुण कुमार पासवान ने स्वागत भाषण प्रस्तुत क

Jaipur Art Fair कला,संस्कृति और रचनात्मकता का उत्सव Ficci Ladies Organis...

चित्र

भाषायी अशुद्धि : समस्या और समाधान’ पर कार्यशाला

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली|- दिल्ली विश्वविद्यालय के विवेकानंद महाविद्यालय के हिंदी विभाग और दिल्ली हिंदी साहित्य सम्मेलन के संयुक्त तत्त्वावधान में विद्यार्थियों में निरंतर बढ़ती हुई भाषायी अशुद्धियों के प्रति जागरूकता फैलाने और सुधारने हेतु एक कार्यशाला का आयोजन किया गया| इसका विषय था - ‘भाषायी अशुद्धि : समस्या और समाधान’| मुख्य वक्ता की भूमिका में भाषाविद्, दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रतिष्ठित महाविद्यालय श्री राम कॉलेज ऑफ़ कॉमर्स के हिंदी विभागाध्यक्ष, प्रसिद्ध साहित्यकार, दिल्ली हिंदी साहित्य सम्मेलन के महामंत्री और नव उन्नयन साहित्यिक सोसाइटी के उपाध्यक्ष प्रो. रवि शर्मा और बाल साहित्यकार, भाषाविद्, दिल्ली पब्लिक स्कूल, राम कृष्ण पुरम की पूर्व वरिष्ठ अध्यापिका डॉ. सुधा शर्मा थे। कार्यक्रम में अतिथि वक्ताओं ने विभागाध्यक्ष डॉ. योजना कालिया और विभाग के सभी सदस्यों के साथ मिलकर कार्यशाला का शुभारंभ किया।  कार्यशाला की संयोजिक डॉ..मीणा पांडे ने भाषायी अशुद्धि की समस्या पर चिंता प्रकट करते हुए इसे विद्यार्थियों के व्यक्तित्व के विकास में बाधक माना। हिंदी मातृभाषा, राष्ट्रभ