संदेश

राकेश जैन बने ऐलक उत्सव सागर : महावीर जयंती पर हुई जिनेश्वरी दीक्षा

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर - राजस्थान जैन सभा जयपुर के तत्वावधान में रामलीला मैदान में आयोजित महावीर जयन्ती समारोह की धर्म सभा के दौरान जिनेश्वरी दीक्षा का आयोजन हुआ । महावीर जयंती समारोह प्रमुख समन्वयक अशोक जैन नेता ने बताया कि आचार्य चैत्य सागर, आचार्य शशांक सागर महाराज, गणिनी आर्यिका विज्ञा श्री माताजी ससंघ के सानिध्य में दीक्षार्थी राकेश जैन ने गृहस्थ जीवन त्याग कर जिनेश्वरी दीक्षा ग्रहण की । आचार्य चैत्य सागर महाराज ने दीक्षा के बाद उनका नामकरण राकेश से बदलकर ऐलक उत्सव सागर महाराज करने की घोषणा की । मंत्री विनोद जैन कोटखावदा ने बताया कि सर्वप्रथम दीक्षार्थी राकेश जैन ने सबसे क्षमा मांगते हुए दीक्षा देने का आचार्य चैत्य सागर महाराज से निवेदन किया। तत्पश्चात परिवारजनों, उपस्थित समाज बन्धुओं की सहमति एवं अनुमोदना प्राप्त कर महिलाओं द्वारा चौक पूरने के बाद आचार्य ने मंत्रोच्चार के बीच दीक्षार्थी का पंचमुष्ठि केशलौच कर ऐलक दीक्षा के संस्कार दिये। ऐलक उत्सव सागर महाराज को पिच्छीका भेट करने का पुण्यार्जन अशोक काला, कमण्डलु भेंट करने का पुण्यार्जन सुनील - ऊषा पहाड़िया एवं शास्र भेट करने का पुण्य

स्लोअन वाल्व कंपनी भारत में लॉन्च करेगी अपना पहला एक्सपीरियंस सेंटर

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली : सन 1906 से प्लंबिंग समाधानों के लिए मशहूर यूएसए की स्लोअन वाल्व कंपनी अपनी 100% सब्सिडरी 'स्लोअन इंडिया' के द्वारा अब भारत में अपने पहला एक्सपीरियंस सेंटर स्थापित करने जा रही है। स्लोअन जिसका मुख्यालय फ्रैंकलिन पार्क, इलिनोइस, यूएसए में हैं अब अपना फ्लागशिप फैसिलिटी जल्द ही गुरुग्राम में भी शुरू करेगा। स्लोअन का भारतीय बाज़ार में प्रवेश उसकी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी, स्लोअन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के माध्यम से संभव हुआ है। करीब 20,000 वर्ग फुट में फैले इस कार्यालय में LEED V4 ID+C: कमर्शियल इंटीरियर्स सिल्वर सर्टिफिकेशन की सुविधा प्रदान करती है। बेहतर इंजीनियरिंग और डिज़ाइन से लैस यह सेंटर लाइट असेंबली मैन्युफैक्चरिंग यूनिट और लाइव प्रोडक्ट डिस्प्ले जैसी सुविधाओं से लैस है। सेंटर के विस्तार पर स्लोअन इंडिया के निदेशक, श्री कृष्ण मुक्ति ने कहा कि - “भारत में स्लोअन के पहले सेंटर का उद्घाटन हमारी यात्रा में एक रोमांचक अध्याय का प्रतीक है। स्थिरता और नवीनता पर आधारित, हम भारतीय बाजार में अपनी नवीनतम पेशकश लिए उत्सुक हैं। गुरुग्राम सेंटर स्लोअन क

भारतीय सेना द्वारा युवाओं के लिए अग्निवीर पूर्व भर्ती प्रशिक्षण शिविर

चित्र
० योगेश भट्ट ०  उदालगुड़ी: आदिवासी और चाय बागान समुदाय के युवाओं के लिए अग्निवीर पूर्व-भर्ती विशेष प्रशिक्षण शिविर उदालगुड़ी जिले के हाथीगढ़ सेना शिविर में आयोजित किया गया। यह पहल भारतीय सेना द्वारा आधुनिक इंडिया फाउंडेशन के सहयोग से उदालगुड़ी जिले के हाथीगढ़ में आयोजित की गई थी। विशेष प्रशिक्षण शिविर का उद्देश्य असम के उदालगुड़ी जिले के चाय बागान समुदाय के आदवासियों और युवा उम्मीदवारों को अग्निवीरों के रूप में सशस्त्र बलों में उनके सुचारू अवशोषण के लिए शारीरिक, चिकित्सा और लिखित परीक्षाओं के लिए तैयार करने के लिए प्रशिक्षित और सशक्त बनाना है। उदालगुड़ी जिलों के अंतर्गत विभिन्न चाय बागानों की लड़कियों सहित लगभग 395 युवाओं ने अग्निवीर जागरूकता कार्यक्रम में भाग लिया, जो भारतीय सेना की प्रशिक्षण टीम द्वारा ऑनलाइन (Google मीट) और ऑफ़लाइन दोनों मोड में आयोजित किया गया था, जिसके बाद फॉर्म भरने, प्रारंभिक पूर्व नामांकन स्क्रीनिंग हुई। शारीरिक मानकों और जमीनी परीक्षणों के अनुसार, जिससे प्रतिभागियों के बीच एक उत्सव और उत्साहपूर्ण माहौल बना और उम्मीदवारों को उनकी तैयारी के लिए प्रेरित किया गया।

Jaipur राकेश जैन बने एलक उत्सव सागर : महावीर जयंती पर हुई जिनेश्वरी दीक्षा

चित्र

वैश्विक आर्थिक मंदी के दौर में “यूईएम जयपुर” ने प्लेसमेंट में लहराया परचम

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। वर्ष 2023-24 में संपूर्ण भारत वर्ष में प्लेसमेंट दर घटने और वैश्विक आर्थिक मंदी के दौर से गुजरने के बावजूद भी यूनिवर्सिटी ऑफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट (यूईएम), जयपुर एक ऐसा विश्वविद्यालय है, जहां सभी छात्रों को कम से कम 1 नौकरी का प्रस्ताव मिला है। यूनिवर्सिटी वाईस चांसलर प्रो डॉ बिस्वेजॉय चटर्जी ने बताया की यूईएम जयपुर विवि अच्छी और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ साथ रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाने, यूनिवर्सिटी के विद्यार्थीयों द्वारा नए -नए प्रोजेक्ट्स बनाने,  इनोवेशन, स्टार्टअप, पेटेंट साथ दुनिया के शीर्ष विश्वविद्यालयों में विदेशी सम्मेलन आयोजित करता है, जहां छात्र भाग लेते हैं और दुनिया के शीर्ष शोधकर्ताओं के सामने शोध पत्र प्रस्तुत करते हैं। इन विश्वविद्यालयों में आइवी लीग विश्वविद्यालय, कोलंबिया विश्वविद्यालय न्यूयॉर्क यूएसए, ब्रिटिश कोलंबिया विश्वविद्यालय वैंकूवर कनाडा, यूनिवर्सिटी ऑफ नेवादा लास वेगास, नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ सिंगापुर, यूनिवर्सिटी ऑफ सिडनी ऑस्ट्रेलिया, इंपीरियल कॉलेज लंदन भी शामिल हैं। यूईएम, जयपुर नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ सिंगापुर, यूनिवर्सिटी ऑफ सिडन

नीरज खन्ना बने ईपीसीएच के नए उपाध्यक्ष

चित्र
० आशा पटेल ०  नई दिल्ली । नीरज खन्ना, मैसर्स नोडी एक्सपोर्ट्स, मुरादाबाद, को सीओए की 187वीं बैठक के दौरान एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल फॉर हैंडीक्राफ्ट्स (ईपीसीएच) के नए उपाध्यक्ष के रूप में चुने गए , आर .के. वर्मा, कार्यकारी निदेशक, ईपीसीएच द्वारा सूचित किया गया। बैठक के दौरान उपस्थित प्रशासन समिति के सदस्यों ने नीरज खन्ना को नए उपाध्यक्ष के रूप में स्वागत किया।  वर्मा ने बताया कि मेसर्स नोडी एक्सपोर्ट्स का प्रतिनिधित्व करने वाले नीरज खन्ना दो दशकों से अधिक समय से मुरादाबाद के एक प्रमुख निर्यातक हैं  और वह लंबे समय से एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल फॉर हैंडीक्राफ्ट्स (ईपीसीएच) से भी जुड़े हुए हैं और उन्होंने प्रशासन समिति के सदस्य के रूप में सेवा की है। वह विभिन्न सामाजिक कार्यों में बहुत सक्रिय रूप से शामिल हैं और विभिन्न व्यापार निकायों के सदस्य हैं और वह युवा उद्यमी सोसायटी, मुरादाबाद, यू.पी. के मुख्य संरक्षक, मुरादाबाद चैरिटेबल ट्रस्ट, स्वास्थ्य एवं अनुसंधान केंद्र, मुरादाबाद, यू.पी. के महासचिव और उत्तर प्रदेश सरकार के उद्योग विभाग के निदेशक मंडल में एक निदेशक हैं ।  नीरज खन्ना ने इस क्

कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने अजमेर में सैनिक प्रकोष्ठ सम्मेलन एवं जनप्रतिनिधि सम्मेलन में शिरकत की

चित्र
० आशा पटेल ०  अजमेर। केबिनेट मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने देश के सम्माननीय गौरव सेनानियों से स्नेहिल भेंट कर सैनिक कल्याण व संबंधित विभिन्न पहलुओं पर सुखद सार्थक संवाद किया। सभी ने एक-दूसरे के संग अपने अनुभव साझा किए और राष्ट्र निर्माण के कर्तव्य पथ पर सतत समर्पित रहने का संकल्प लिया। कर्नल राज्यवर्धन ने कहा, आप सभी का त्याग एवं देश प्रेम हम सभी को राष्ट्र सेवा के लिए सदैव प्रेरित करता रहेगा। कांग्रेस ने कई दशकों तक वन रैंक-वन पेंशन के नाम पर हमारे सैनिकों से विश्वासघात किया। लेकिन प्रधानमंत्री ने वन रैंक-वन पेंशन लागू कर सैनिकों को सम्मान दिया। जिससे सैनिकों के परिवारों को गौरवपूर्ण जीवन यापन करने में सहायता मिली। कांग्रेस की सरकार में रक्षा सौदों में दलाली करके देश की सुरक्षा को कमजोर किया गया। लेकिन, मोदी सरकार ने राष्ट्र सुरक्षा को प्राथमिकता पर रखकर काम किया है। देश की रक्षा-सुरक्षा मोदी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। रक्षा पर भारत का व्यय न सिर्फ दोगुना हुआ है, बल्कि रक्षा क्षेत्र में भारत का निर्यात भी कई गुना बढ़ा है। आज का भारत अलग है और यहां आतंकियों को उनके ठिकानों पर