पावन मंजू मातृभूमि से


पावन मातृभूमि सब चाहे तुम्हें निर्मल मन से


छवि अनूठी और अलौकिक यहां एकमत जान से.....
सच्चे लोग  यहां सब तेरी देश का गुण गाते है शांति का मसाल जलाकर


आपस में इतराते हैं तुमसा नहीं है अखिल विश्व में
आई आवाज वतन से
.... पावन मंजू मातृभूमि से
मंदिर मस्जिद गिरजा घर गुरुद्वारा तेरा घर है
एक दूजे का भाव अनूठा तेरे यहां  नहीं छोटा वर है....
हर दिल तेरा ज्ञान का सागर नहीं भेट कदन से 
पवन मंजू मातृभूमि सब चाहे तू हे निर्मल मन से....
भक्त तेरे गागर का सागर और गुदरी का लाल है


इ शिया दिवेश नहीं लेस मात्र भी कितना हिरदय विशाल है.      ....
झरने झील पहाड़ों से तू सुंदर लगता नंदनवन से
पावन मंजू मातृभूमि सब चाहे तुम्हें निर्मल मन से.....


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

“द ग्रेट इंडियन ट्रेवल बाजार 2024“ का आयोजन 5 से 7 मई जयपुर में

इशरे का बिल्डिंग सेक्टर में स्थिरता को बनाये रखने हेतु हुआ सम्मेलन

वाणी का डिक्टेटर – कबीर