पत्रकारों की समस्याओं के समाधान एवम् मांग के लिए प्रयासरत है


जयपुर - अभय जोशी, अध्यक्ष,पिंक सिटी प्रेस क्लब द्वारा बताया गया है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवम् सरकार से पत्रकारों की महत्वपूर्ण समस्याओं के समाधान की लगातार वार्ता एवम् मांग वे हर मुलाकात में रखते रहे है। अरसे से लंबित आवास योजना, वरिष्ठ पत्रकारों की पेंशन योजना की जल्दी से जल्दी सरकार से शुरू कराने के भी प्रयास कर रहे है।


आवास योजना की लॉटरी में पहले से चयनित 572 पत्रकारों एवम् उसके बाद पत्रकारिता में आए पत्रकार साथियों को आवास योजना में शामिल करने की बात प्रमुखता से कर रहे है। अधिस्वीकृत पत्रकारों को आवास एवं पेंशन में फायदा देने के साथ ही इसमें उन पत्रकारों को भी शामिल किया जाए जो पिछले पांच वर्ष या उससे अधिक समय से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रहे है ।


इसी तरह सरकार वरिष्ठ पत्रकारों की पेंशन पांच हजार से बढ़ाकर पंद्रह हज़ार रुपए करे एवम् इसमें पात्रता आयु 58 वर्ष ही रखी जाएं। हमने मुख्यमंत्री से हमारे पत्रकार साथियों की हारी बीमारी में तुरंत आर्थिक मदद करने की मांग भी प्रमुखता से रखी है। इसके साथ ही प्रदेश में पत्रकारों, फोटोग्राफर साथियों एवम् वीडियो जर्नलिस्ट साथियों की मीडिया कवरेज के दौरान सुरक्षा एवम् तुरंत पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की मांग भी रखी गई है। फोटोग्राफर्स को सचिवालय में प्रवेश देने एवम् राजस्थान रोडवेज की बसों में उनके पहुंच के आखिरी पड़ाव तक पत्रकारों को निशुल्क यात्रा सुविधा की मांग भी रखी गई है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

“द ग्रेट इंडियन ट्रेवल बाजार 2024“ का आयोजन 5 से 7 मई जयपुर में

हस्तशिल्प आर्टीजंस के प्रमोशन हेतु हुआ फ्लो जयपुर चैप्टर का ' जयपुर आर्ट फेयर

इशरे का बिल्डिंग सेक्टर में स्थिरता को बनाये रखने हेतु हुआ सम्मेलन