नौ रूप में विराजे , समझाये हर घड़ी तू

० 
सुषमा भंडारी ० 
माता ओ शेरां वाली तेरा नाम देता जीवन

हैं तुझसे सारी खुशियाँ तुझसे ही मेरा तन मन

नौ रूप में विराजे , समझाये हर घड़ी तू

नन्ही सी बालिका बन, असुरों से है लड़ी तू

ज्योति से तेरी माता, रौशन हो मेरा आंगन

माता ओ____
कटरा से द्वार तेरा, कहता है हर कहानी

तेरे कदमों के निशां ही,करते धरा को पावन

माता ओ-----------

ललकारा महिसासुर को, नौ दिन चली लड़ाई

दिन आया दशमी का दुश्मन ने मुँह की खाई

मिटती सदा बुराई, हो महिषासुर या रावण

माता ओ शेरों वाली, तेरा नाम देता जीवन

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

“द ग्रेट इंडियन ट्रेवल बाजार 2024“ का आयोजन 5 से 7 मई जयपुर में

इशरे का बिल्डिंग सेक्टर में स्थिरता को बनाये रखने हेतु हुआ सम्मेलन

हस्तशिल्प आर्टीजंस के प्रमोशन हेतु हुआ फ्लो जयपुर चैप्टर का ' जयपुर आर्ट फेयर