संदेश

मनोरंजन लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

बहुप्रतीक्षित ओरिजिनल सीरीज़, पोचर का ट्रेलर रिलीज़

चित्र
०  संत कुमार गोस्वामी ०  मुंबई:-भारत के पसंदीदा मनोरंजन डेस्टिनेशन, प्राइम वीडियो ने ओरिजिनल क्राइम सीरीज़, पोचर के ट्रेलर का अनावरण किया। एमी-पुरस्कार विजेता फिल्म निर्माता रिची मेहता द्वारा बनाया गया, लिखित और निर्देशित, इस सीरीज़ में निमिषा सजयन, रोशन मैथ्यू और दिब्येंदु भट्टाचार्य मुख्य भूमिकाओं में शामिल हैं। पोचर का निर्माण ऑस्कर विजेता प्रोडक्शन और फाइनेंस कंपनी क्यूसी एंटरटेनमेंट ने किया है, जिसने जॉर्डन पील की ‘गेट आउट’ और स्पाइक ली की ‘ब्लैकक्लांसमैन’ जैसी हिट फिल्में दी है।  अभिनेत्री, निर्माता, उद्यमी, आलिया भट्ट सीरीज़ की एग्ज़िक्युटिव प्रोड्यूसर हैं। सच्ची घटनाओं पर आधारित आठ भाग का ये क्राइम ड्रामा, पोचर भारतीय इतिहास के सबसे बड़े हाथी दांत का अवैध शिकार करने वाले गिरोह का खुलासा करता है । प्राइम मेंबरशिप का नवीनतम अंश, यह क्राइम सीरीज़ मुख्य रूप से मलयालम, हिंदी और अंग्रेजी में है, और 23 फरवरी को भारत और दुनिया भर के 240 से अधिक देशों और क्षेत्रों में विशेष रूप से प्राइम वीडियो पर इसका प्रीमियर किया जाएगा |  यह अंग्रेजी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और हिंदी में भी उपलब्ध होगी

राजस्थान की पहली इंडो-हॉलीवुड फ़िल्म "मिलेनेयर्स ऑफ लव" की हुई घोषणा

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर ।- राजस्थान की पहली इंडो हॉलीवुड म्यूज़िकल फ़िल्म "मिलेनेयर्स ऑफ लव" की घोषणा।अमेरिका के लेखक निर्माता मुकेश पारिख की इस फ़िल्म के सह निर्माता सोमेंद्र हर्ष हैं।  फिल्मफेयर अवार्ड विनर संगीतकार मिथुन ने इसका संगीत दिया है और ग्रामी विनर रिक्की केज गेस्ट कम्पोज़र हैं। इस अवसर पर निर्माता मुकेश पारिख, सह निर्माता सोमेंद्र हर्ष, मिथुन, रिक्की केज, मो. फ़ैज़ , सईद कादरी और अतिथि के रूप में एक्टर अनूप सोनी उपस्थित थे।  इस फ़िल्म के लिए सईद कादरी ने गीत लिखे हैं और मोहम्मद फ़ैज़ ने एक गीत गाया है। मुम्बई में आयोजित समारोह में सब को राजस्थानी साफ़ा पहनाकर सम्मानित किया गया।  फ़िल्म इस बारे में है कि सपने देखना कभी मत छोड़ें। सत्य घटना पर आधारित यह फ़िल्म राजस्थान की कहानी है। प्रोड्यूसर मुकेश पारिख ने इस इंडो हॉलीवुड प्रोजेक्ट के बारे में कहा कि "यह प्रोजेक्ट शक्तियों का मेला है। मैंने काफी रिसर्च करके यह स्टोरी लिखी है।  सच्चे इवेंट्स पर आधारित फ़िल्म में ब्यूटीफुल लव स्टोरी है। कुछ दिन पहले मैं भारत आया और यशराज स्टूडियो आदि में गाने की रिकॉर्डिंग की। सईद कादरी को मैं अ

लव यू म्हारी जान राजस्थानी सिनेमा के लिए नये दौर की मिशाल हो सकती है - हनु रोज

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर ।  जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टीवल-जिफ में सिनेमा के कई रंग देखने को मिल रहे हैं. दर्शक फिल्मों को देखकर गदगद हो उठते हैं. उनके मुहं से निकल रहा है, क्या लाजवाब फ़िल्में, क्या शानदार सलेक्शन है फिल्मों का. जीवन की खोज की एक क्लोजर के रूप में है हर फिल्म. आपको बता दें. इस बार जिफ में केवल टॉप और बेस्ट अवार्डेड फ़िल्में दिखाई जा रही है. तेलुगू फिल्म बिम्बिसारा को देखर UFO के जनरल मैनेजर नितिन शर्मा कहते हैं इसके सामने तो बाहुबली भी फीकी है. राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार प्राप्त तमिल फिल्म डायरेक्टर सीनू रामासामी द्वारा निर्देशित तमिल फिल्म "कन्ने कलाईमाने" एक नहीं कई बातें समाज के सामने रखती है. जीवन के कई पहलू पेश करती है. पत्रकारिता की छात्रा ऐश्वर्या कहती है खुद को बदल देने वाली, अंदर से झकझोर देने वाली, मनोरंजन से भरपूर फिल्मों का लुत्फ़ उठाना है तो जयपुर में जिफ में आइये .लव यु म्हारी जान राजस्थानी सिनेमा के लिए नया जोश, नया आगोश और नये दौर की मिसाल बन गया -हनुरोज जिफ के तीसरे दिन मनोज कुमार पांडेय द्वारा निर्मित राजस्थानी फ़िल्म “लव यू म्हारी जान” की स्क्रीनि

श्याम बेनेगल ने जनता से पैसे लेकर “मंथन” फ़िल्म बनायी थी तो राजस्थानी फिल्म क्यों नहीं बन सकती - मनोज

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर :  विश्व प्रसिद्द जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टीवल जिफ का आयोजन जयपुर में चल रहा है. फेस्टीवल का आयोजन आयनॉक्स जी टी सेन्ट्रल और राजस्थान प्रौढ़ शिक्षण समिति, झालाना, जयपुर में हो रहा है. एंड्रयू वियल बताते हैं कि जिफ में ये उनकी तीसरी विजिट है। वे एक डायरेक्टर और एक्टर हैं, अपनी ऐक्टिंग को लेकर काफ़ी पैशनेट हैं। उन्हें यही पैशन जयपुर और राजस्थान के युवाओं में दिखता है। पहली बार वे 2012 में जयपुर आये थे और जब से ही उन्हें जयपुर से एक कनेक्शन फील होता है।  वे क़हते हैं कि जयपुर बेहद डायनामिक और वाइब्रेंट सिटी है। संस्कृति, कला की दृष्टि से भी इसका विशेष महत्व है। वे क़हते है युवाओं को प्रोत्साहन और कॉन्फ़िंडेंस की ज़रूरत है। अगर उन्हें कोई ऐसा मिल जाये जो उन्हें उनकी क़ाबिलियत का यक़ीन दिला सके तो वे कुछ भी कर सकते हैं। वे क़हते हैं ऐक्टिंग और एंटरटेनमेंट पूरी दुनिया को जोड़ती है। उनकी पहली फ़िल्म को लेकर उन्हें होने वाली जो टेक्नोलॉजी परेशानी हुई उस पर वे क़हते हैं कि कैसे आज का टाइम टैकोलॉजिकल एडवांस्ड हो गया है। वे बताते हैं कि कैसे जिफ इंटरनेशनल फ़िल्मों को जगह देता

राजस्थान से बेस्ट फीचर फिल्म का बत्ती - ए बॉय वू ड्रीमट ऑफ़ इलेक्ट्रिसिटी ने जीता

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर : जयपुर अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल (जिफ) का आगाज आयनॉक्स जी टी सेन्ट्रल जयपुर में हुआ. राजस्थानी सिनेमा के विश्वकोश के रचियता सिने इतिहासकार मुरलीधर सोनी [M D Soni] को लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से नवाजा गया. ये सम्मान उनको आस्ट्रेलिया से एक्टर और फिल्मकार एंड्र्यू वियाल, जिफ के फाउंडर हनु रोज और प्रवक्ता राजेंद्र बोड़ा ने दिया. इस अवसर पर सोनी ने कहा की मैं मानना है कि किसी फ़िल्म पत्रकार को लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड देने का निर्णय, हनुभाई जैसा जुनूनी और साहसी शख़्स ही ले सकता है, जो उनका कटु आलोचक भी रहा हो. पुरस्कार और सम्मान, पहले भी मिले हैं, लेकिन यह लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड सबसे बढ़कर है. जिफ के प्रवक्ता राजेंद्र बोड़ा ने धन्यवाद प्रदान किया. इस बार हिन्दी सिनेमा की ख्यातिनाम और वरिष्ठतम अभिनेत्री कामिनी कौशल को आउटस्टैंडिंग लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार दिया उनके मुम्बई स्थित घर जाकर दिया जाएगा. अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त इस फिल्म समारोह का 16 वां संस्करण 9 से 13 फरवरी तक आयनॉक्स जी टी सेन्ट्रल और राजस्थान प्रौढ़ शिक्षण समिति में आयोजित किया जा रहा है. जहां देश

सुपरस्टार यश कुमार की तीन फिल्मों का हुआ मुहूर्त

चित्र
० संत कुमार गोस्वामी ०  मुंबई - भोजपुरी सुपरस्टार यश कुमार की तीन फिल्मों का मुहूर्त संपन्न हो गया। इनमें से दो फिल्में पहले भी बन चुकी है, जिनको दशकों में खूब सराहा था और फिल्म ब्लॉकबस्टर रही थी। अब उन दोनों फिल्मों का सीक्वल लेकर एक बार फिर से यश कुमार आ रहे हैं। तीनों फिल्मों का निर्माण उनके होम प्रोडक्शन की कंपनी यश कुमार एंटरटेनमेंट की प्रस्तुति होगी, जिसकी निर्माता निधि मिश्रा हैं। यश कुमार की जिन तीन फिल्मों का मुहूर्त हुआ है, उनमें पहली फिल्म है "दिल तो बच्चा है जी" जिसका निर्माण पहली बार हो रहा है। दूसरी फिल्म "जानवर और इंसान 2" है जबकि तीसरी फिल्म "दामाद जी किराए पर हैं 2" का मुहूर्त किया गया। इस अवसर पर यश कुमार भी मौजूद रहे जिन्होंने बताया कि तीनों फिल्में अलग-अलग और बेहतरीन पटकथाओं पर आधारित है। उन्होंने कहा है कि "जानवर और इंसान 2" और "दामाद जी किराए पर है 2" का पहला पेट बेहद सफल रहा था। दर्शकों ने दोनों फिल्मों को खूब सारा प्यार और आशीर्वाद दिया और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था। इस वक्त हमने इस फिल्म के सीक्वल क

जिफ़ में विश्व की श्रेष्ठ 23 फ़िल्में व राज्य की 12 फिल्मों की स्क्रीनिंग 9 से 13 फ़रवरी तक

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर । जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टीवल -जिफ 2024 का आयोजन में इस बार टॉप अवार्डेड 23 नेशनल और इंटरेनशनल फिल्मों की स्क्रीनग होगी। सभी फ़िल्में अपने आप में एक दस्तावेज है. 2971 फिल्मों में से 67 देशों की 329 फिल्मों का चयन जिफ 2024 के लिए हुआ था इनमें से ये टॉप आवार्डेड फ़िल्में हैं. जिफ के फाउंडर डायरेक्टर हनु रोज ने बताया की 10 देशों की दिखाए जाने वाली अवार्डेड फ़िल्में इस प्रकार हैं= द लास्ट मील, फेहुजाली, बिम्बिसार, सॉन्ग ऑफ़ सूफ़ी 5 सीज़न - ए जर्नी, कन्ने कलाईमाने, गीला आइसलैंड, द रामराज्य ऑफ़ भगवान् दासन, खेरवाल, मेरे करम, ए पीस लिबर्टी, कुंडालू, वोटिंग फॉर कल्की और द लास्ट डोल. 12 फिल्मों की स्क्रीनिंग राजस्थान से होगी: बत्ती, वीरबाला, पुष्कर फेयर, पानी और आग, चाह , लव यू महरी जान, चल जिंदगी,मैं थानसु दुर नहीं, क्रॉस रोड, एक गांव दिशा की और, आंगन और ब्यांव. नॉमिनेटेड 329 फिल्मों में से 100 फिल्मों की स्क्रीनिंग ऑनलाइन वेबसाइट पर 9 - 13 फरवरी 2024 तक होगी. कोइ भी दर्शक इन फिल्मों को जिफ की वेबसाइट पर जाकर देख सकता है. फेस्टीवल का आयोजन आयनॉक्स जी टी सेन्ट्रल और राजस्थान प

आशाओं के आंगन में रही बेस्ट शॉर्ट फिल्म

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर में आयोजित राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टीवल में श्री राधा गोविंद फिल्म के बैनर तले बनी शॉ़र्ट फिल्म आशाओं के आगंन में को बेस्ट शॉर्ट फिल्म का अवार्ड मिला हैं। फिल्म के लेखक-निर्देशक धर्मेंद्र उपाध्याय और फिल्म की निर्माता माया देवी उपाध्याय हैं। फिल्म में प्रमुख भूमिका ओमप्रकाश रछोया, बबिता शर्मा, हर्षित माथुर, विराज जादौन और नारायण सैन ने निभाई है। अवार्ड सेरेमनी में वरिष्ठ फिल्म निर्देशक-अभिनेता टीनू आनंद, अभिनेता अखिलेंद्र मिश्र और एक्टर नंदीश संधु विशिष्ठ अतिथि रहे। फिल्म के लेखक निर्देशक धर्मेंद्र उपाध्याय ने बताया, फिल्म दो भाई बचपन में खेत पर लगाए दो आम के पेड़ों को लेकर आमने सामने हो जाते हैं। पर्यावरण प्रेमी बड़ा भाई चाहता हैं कि ये पेड़ नहंीं काटे जाएं पर छोटे भाई को अपने घर के फर्नीचर के लिए उन पेड़ों की लकड़ी की जरूरत हैं। फिल्म के अंत में परिस्थतियों के चलते छोटे भाई को अहसास होता है कि पर्यावरण और पेड़ आदमी की सुख सुविधाओं से ज्यादा आदमी के जीवन की जरूरत हैं। फिल्म की फिल्मांकन जयपुर के आसपास लोके्शंस पर की गई है।

टीनू आनंद को लाइफटाइम सहित 8 देशों की 13 भाषाओं में बनी फिल्मों को दिए गए 77 अवॉर्ड

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (रिफ) का समापन अवॉर्ड सेरेमनी के साथ हुआ। पांच दिवसीय कार्यक्रम में फर्स्ट इंडिया और भारत 24 के एडिटर इन चीफ जगदीश चंद्र और विधायक बाल मुकुंद आचार्य मुख्य अतिथि बने। अवॉर्ड सेरेमनी में रिफ के फाउंडर सोमेंद्र हर्ष और को फाउंडर अंशु हर्ष ने मुख्य अतिथियों के साथ मिलकर सेलेब्रि​टीज सहित कुल 66 फिल्मों को विभिन्न श्रेणियों के पुरस्कारों से नवाजा। कार्यक्रम में मंच का संचालन आशिष भारद्वाज और आकांक्षा जोशी ने किया। जेम सिनेमा में आयोजित हुए रिफ के दसवें संस्करण के समापन में अभिनेता टीनू आनंद, अभिनेता अखिलेंद्र मिश्रा, अभिनेता नंदिश सिंह संधू, अभिनेत्री इति आचार्य, सिंगर मोती खान, फिल्म क्रिटिक अजित राय, लेखक यश कालरा, आसामी ​अभिनेत्री ऐमी बरूआ। वही विदेशी सितारों में डायरेक्टर जेम्स हिगिन्सन, फिल्म मेकर पैट्रिक जॉर्ज, एक्ट्रेस मैरिएन बोर्गो, वेनेजुएला अंबेसी काउंसलर अल्फ्रेडो काल्डेरा, बिहारी बाबू के नाम से प्रचलित चार्ल्स थॉम्सन शामिल हुए। अवॉर्ड सेरेमनी में सूरज ढलने के साथ ही दर्शकों ने कार्यक्रम के बीच में रंगारंग प्रस्तुतियों का भी

अभिनेत्री कामिनी कौशल को आउटस्टैंडिंग लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  जयपुर। जयपुर अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल (जिफ) में इस बार हिन्दी सिनेमा की ख्यातिनाम और वरिष्ठतम अभिनेत्री कामिनी कौशल को आउटस्टैंडिंग लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार दिया जाएगा। उनके साथ ही राजस्थानी सिनेमा के विश्वकोश के रचियता सिने इतिहासकार मुरलीधर सोनी [M D Soni] को भी लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार दिया जाएगा। यह घोषणा जिफ के संस्थापक निदेशक हनु रोज ने जयपुर में की। अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त इस फिल्म समारोह 9 से 13 फरवरी तक आयनॉक्स जी टी सेन्ट्रल, जयपुर में होगा। प्रतिष्ठित अभिनेत्री कामिनी कौशल ने 1946 की चेतन आनंद की फिल्म ‘नीचा नगर’ से फिल्मों में प्रवेश किया और नायिका तथा चरित्र अभिनेत्री की यादगार भूमिकाएं करते हुए एक लंबी और सफल पारी खेली। उन्होंने टीवी धारावाहिक और कठपुतली कला में भी अपने काम की छाप छोड़ी। उनके उल्लेखनीय करियर, कला के प्रति उनके समर्पण और सिनेमा की दुनिया पर उनके गहरे प्रभाव के लिए यह पुरस्कार दिया जा रहा है। 97 वर्ष की इस अभिनेत्री को उनके मुम्बई स्थित घर पर जाकर यह सम्मान दिया जाएगा। 2011 में कामिनी कौशल जिफ में भाग लेने जयपुर आईं थी. इ

NSD 25वां भारत रंग महोत्सव 1 से 21 फरवरी तक

चित्र
० आनंद चौधरी ०  नई दिल्ली : नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा (एनएसडी) ने दुनिया के सबसे बड़े थिएटर फेस्टिवल, भारत रंग महोत्सव (बीआरएम) के 25वें वर्ष की घोषणा की । यह कार्यक्रम 1 फरवरी से 21 फरवरी तक होने वाला है । देश के 15 शहरों में फैले इस 21-दिवसीय थिएटर फेस्टिवल में 150 से अधिक प्रदर्शन, कार्यशालाएं, चर्चाएं और मास्टरक्लास शामिल होंगे । इस वर्ष भारत रंग महोत्सव की 25वीं वर्षगांठ मनाई जा रही है ।  एनएसडी सोसाइटी के अध्यक्ष परेश रावल,भारंगम के रंगदूत पंकज त्रिपाठी, एनएसडी निदेशक चितरंजन त्रिपाठी, सुश्री वाणी त्रिपाठी, एनएसडी के कुल सचिव आदि ने संबोधित किया । इस वर्ष का भारंगम के लिए "वसुधैव कुटुंबकम-वंदे भारंगम” को टैग लाईन बनाया गया है । यह रंगमंच के माध्यम से वैश्विक एकता को बढ़ावा देने, सामाजिक सद्भाव को समृद्धि प्रदान करने के उद्येश्य का प्रतिरूप है । इसा प्रदर्शन कला के माध्यम से विविध संस्कृतियों को एक साथ लाते हुए, एक साझा वैश्विक परिवार की भावना पैदा करने का उध्येश्य केंद्रित है इस टैग लाईन के माध्यम से । इस वर्ष भारत रंग महोत्सव का शुभारंभ 1 फरवरी को मुंबई में नेशनल सेंटर फॉर द पर

रिफ 27 से 31 जनवरी तक दिखेंगी 8 देशाें की फिल्में

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 27 जनवरी से 31 जनवरी तक होने जा रहा है। रिफ 2024 की थीम 'युथ एवं फ़िल्म हेरिटेज' रखी गई है। सोमेंद्र हर्ष (संस्थापक, सीईओ, राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2024, सुधीर कासलीवाल (जेम सिनेमा owner), मैरिएन बोर्गो (फ्रांसीसी अभिनेत्री, सलाहकार जूरी रिफ 2024), जेम्स हिगिन्सन (अंतर्राष्ट्रीय फिल्म निर्माता, जर्मनी), पैट्रिक जॉर्ज (फिल्म मेकर, फ्रांस, लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्डी रिफ 2024) शामिल हुए। जेम सिनेमा में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में पोस्टर विमोचन के साथ पांच दिवसीय कार्यक्रम का शेड्यूल जारी किया गया। रिफ फाउंडर सोमेंद्र हर्ष ने बताया कि रिफ 2024 की ओपनिंग फिल्म 1965 में रिलीज हुई देव आनंद और वहीदा रहमान की सुपरहिट फिल्म 'गाइड' से की जाएगी। इसी के साथ जयपुर में पहली बार 'द जेम सिनेमा' में नि:शुल्क 4K क्लासिक संस्करण में प्रदर्शित किया जाएगा। रिफ में 8 देश भारत, ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका, फ्रांस, जर्मनी, पोलैंड, स्विट्जरलैंड, वेनेजुएला की फिल्में प्रदर्शित की जाएगी। जिसमें ​फीचर फिल्म, लघु फिल्म, डॉक्यूमेंट्री, ए

देवानंद की फिल्म 'गाइड' से होगा रिफ का आगाज़

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। आज फिर जीने की तमन्ना है, गाता रहे मेरा दिल जैसे मशहूर गानों से लबरेज फिल्म 'गाइड' एक बार फिर सिनेमा पर्दे पर दस्तक देने जा रही है। राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (रिफ) के दसवें संस्करण की ओपनिंग देव आनंद और वहीदा रहमान की सुपरहिट फिल्म 'गाइड' से की जाएगी। रिलीज के 60 दशक बाद जयपुर में पहली बार फिल्म को 'द जेम सिनेमा' में 4K क्लासिक संस्करण में प्रदर्शित किया जाएगा।  1965 में रिलीज हुई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर सफलता के झंडे गाड़ दिए थे। ये फिल्म आर के नारायण के प्रसिद्ध उपन्यास ‘द गाइड’ पर आधारित है। फिल्म को रिफ में प्रदर्शित करने का उद्देश्य राष्ट्रीय फिल्म विरासत मिशन के तहत भारत सरकार के सूचना और प्रसारण मंत्रालय द्वारा किए गए प्रयासों को बढ़ावा देना है। राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (रिफ) का आयोजन 27 जनवरी से 31 जनवरी तक राजस्थान के सबसे पुराने सिंगल स्क्रीन जेम सिनेमा में होने जा रहा है। जिसमें 8 देश भारत, ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका, फ्रांस, जर्मनी, पोलैंड, स्विट्जरलैंड, वेनेजुएला की 66 फिल्में प्रदर्शित की जाएगी। इसके अलावा 22 फीचर

JIFF अवार्ड्स की घोषणा 25 जनवरी को की जाएगी

चित्र
० आशा पटेल ०  - 19 देशों की 71 फिल्मों का हुआ चयन. -82 देशों से प्राप्त 2971 फिल्मों में से 67 देशों की 326 फिल्मों को जिफ 2024 के लिए नामांकित किया गया. -प्रतियोगिता में कुल 101 पूर्ण लंबाई वाली फीचर फिक्शन फिल्में हैं। यह एक विश्व रिकॉर्ड है.-अवार्ड्स की घोषणा 25 जनवरी को की जाएगी. जयपुर : जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल - जिफ, विश्व फिल्म समुदाय के लिए एक उत्सुकता का माहौल पैदा कर चुका है. जिफ खुद ही रिकार्ड बनाता है और रिकार्ड तोड़ता है. विश्व में सबसे ज्यादा फूल लेंथ फीचर फिक्शन फिल्मों का कॉम्पिटिशन जिफ ने शुरू किया, फिक्शन फिल्म फेस्टीवल में नॉन फिक्शन कॉम्पिटिशन बड़े पैमाने पर शुरू किया. अब इस दायरे को और बड़ा बना दिया है. कुछ साल पहले तक विश्व के पुराने और बड़े फिल्म फेस्टिवल्स के कॉम्पिटिशन में 8 से 12 फीचर फ़िल्में हुआ करती थी.  जिफ ने इन मिथकों को तोड़ा. और विश्व के अन्य फिल्म फेस्टिवल्स में कॉम्पिटिशन का दायरा बड़ा. इसका फायदा डेब्यू कर रहे फिल्मकारों और विश्व फिल्म इंडस्ट्री को मिला. जिफ के प्रवक्ता राजेंद्र बोड़ा का कहना है की इसका फायदा जयपुर और राजस्थान को भी मिला यहां भारत

बिफ़्फ़ फेस्टिवल मुंबई : सार्थक सिनेमा के साथ जुड़ी बॉलीवुड की अनेक बड़ी हस्तियाँ

चित्र
० डॉ तबस्सुम जहां ०  मुंबई - बॉलीवुड इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल सीज़न 4 का आयोजन मुंबई में हुआ। इस एक दिवसीय आयोजन में देश-विदेश से आईं अनेक शख्सियतें जुड़ीं। फेस्टिवल में जहाँ देश विदेश की बेहतरीन फ़िल्में, शॉर्ट फ़िल्म, मोबाइल फ़िल्म, स्टूडेंट्स फ़िल्म, डॉक्युमेंट्रीज़ व म्युज़िक वीडियो दिखाए गए वहीं इस मंच से फ़िल्म जगत की अनेक महान हस्तियों से रूबरू होने का अवसर भी प्राप्त हुआ। बॉलीवुड इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल तीन साल से लगातार सफलता की ऊंचाइयों को छू रहा है। बॉलीवुड एक्टर यशपाल शर्मा एवं बॉलीवुड एक्टर, डायरेक्टर प्रतिभा शर्मा इसकी संस्थापक हैं। फेस्टिवल में आईं बेस्ट फ़िल्म तथा अन्य बेस्ट कैटेगरी को चुनने के लिए पाँच निर्णायक मंडल को नियुक्त किया गया है। इस निर्णायक मंडल में देश विदेश से फ़िल्म समीक्षक व नेशनल अवार्ड प्राप्त हस्तियाँ शामिल हैं। जिसमे इंडिया के अजीत राय, धर्मेंद्र नाथ ओझा, नंदिता पुरी और बांग्ला देश के डायरेक्टर तौक़ीर अहमद शामिल हैं। इस फेस्टिवल का संचालन इस बार भी मुंबई के वेदा कुनबा थियेटर अंधेरी वेस्ट में हुआ। फेस्टिवल का आरंभ दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ जिसमें यशपाल शर्मा

बजट बदमाश ” नाटक : समाज व देश के मुद्दों को उठाया गया

चित्र
०  किशोर श्रीवास्तव ०  नई दिल्ली। अक्षरा थियेटर में बावरामन थियेटर ग्रुप के नाटक 'बजट बदमाश' का सफलतापूर्वक मंचन हुआ। इसकी लेखिका थीं सुनीता अग्रवाल। जो रेडियो, टीवी यूट्यूब तथा थियेटर से काफी अरसे से जुड़ी हुई हैं। 'बजट बदमाश' नाटक में समाज व देश के उन मुद्दों को उठाया गया जिन्हें हम देखते और समझते तो हैं, लेकिन उनके खिलाफ आवाज़ उठाने की हिम्मत नहीं कर पाते। नाटक का आरंभ एक घटना ऐसी घटना से होता है जिसमें 'जागरुक' गांव में अस्पताल ले जाते हुए मोहना की गर्भवती पत्नी कजरी मर जाती है।  क्योंकि आंधी तूफान बारिश में उसकी भैंस गाड़ी का पहिया मिट्टी में फंस जाता है जो की निकल ही नहीं पाता। गांव से अस्पताल जाने के लिए पांच किलोमीटर की पक्की सड़क बननी थी लेकिन पांच सौ मीटर की सड़क बनाके छोड़ दिया गया, जिससे कजरी को इस हादसे का शिकार होना पड़ता है। कजरी की मौत के गम में मोहना पागल हो जाता है और गांव वाले गुस्से में बजट ही चुरा लाते हैं। यह देखने के लिए कि इस बार गांव से अस्पताल जाने तक बनने वाली सड़क का बजट है कि नहीं। बजट चोरी होने से संसद में अफरा तफरी मच जाती है। उस

चौथा बिफ़्फ़ फेस्टिवल : मुंबई में दिखाई जाएंगी सर्वश्रेष्ठ राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय फिल्में

चित्र
० डॉ तबस्सुम जहां ०  मुंबई -  बॉलीवुड इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल का चौथा आयोजन मुंबई में होने जा रहा है। हर साल की तरह इस बार भी सिनेमा जगत की अनेक हस्तियाँ इसमें शिरक़त करेंगी। यह कार्यक्रम इस बार भी मुंबई में 20 जनवरी को वेदा कुनबा थियेटर, अँधेरी वेस्ट में होने जा रहा है। बॉलीवुड एक्टर डायरेक्टर प्रतिभा शर्मा तथा सुप्रसिद्ध एक्टर डायरेक्टर यशपाल शर्मा बॉलीवुड इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल के संस्थापक व आइकॉन फेस हैं। बॉलीवुड इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल की स्थापना प्रथम लॉकडाउन से पहले 2020 में हुई थी। तब से इसके लगातार तीन कामयाब सेशन हो चुके हैं। 2020-2021दो सालों से अनवरत ऑनलाइन होने वाले इस फेस्टिवल का ऑफलाइन संचालन तीसरी बार पिछले बरस 17-18 दिसंबर को मुंबई के ओशिवारा हारमनी मॉल अंधेरी में हुआ था। इसका चौथा एक दिवसीय सेशन इस बार भी 20 जनवरी को वेदा कुनबा थियेटर, अँधेरी वेस्ट मुंबई में होने जा रहा है। बिफ़्फ़ अपने तीन बरस की कामयाब यात्रा कर चुका है। वर्तमान समय के कमर्शियल दौर में बॉलीवुड इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का एक ही उद्देश्य है कि दर्शकों तक ज़्यादा से ज़्यादा स्तरीय व बेहतरीन फ़िल्मे पहुँच

फिल्म ''तुम जो मिल गए हो'' की शूटिंग 28 फ़रवरी से प्रयागराज के फूलपुर में

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  मुंबई -  डी एल जी फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही निर्माता दीपक भोजपुरिया की फिल्म ''तुम जो मिल गए हो'' की शूटिंग अगले माह से प्रयागराज में की जाएगी। फिल्म पूरी तरह से रोमांटिक एक्शन और इमोशन से भरपूर है। फिल्म में कुल आठ गाने है। मुंबई के आर एस स्टूडियो में रिकॉर्डिस्ट राकेश शर्मा के साथ गायक अलोक कुमार ने एक गाना गा कर फिल्म के शूटिंग डेट की घोषण । इस मौके पर केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड के सदस्य प्रमोद मिश्रा ने नारियल तोड़ कर फिल्म की ओपनिंग किया। इस फिल्म में प्रिंस सिंह राजपूत और पायस पंडित की जोड़ी एक साथ नज़र आएगी। निर्माता दीपक भोजपुरिया ने बताया की डी एल जी फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही फिल्म ''तुम जो मिल गए हो'' की शूटिंग 28 फ़रवरी से जिला प्रयागराज के फूलपुर में की जाएगी। फिल्म के प्री प्रोडक्टिंग का काम लगभग पूरा हो चूका है फ़िलहाल मुंबई में आज कल फिल्म के गाने की रिकॉडिंग की जा रही है। फिल्म बहुत बड़े पैमाने पर बन रही है। मुझे निर्देशक अजय कुमार पर पूरा विस्वास है की एक बेहतरीन भोजपुरी फिल्म बना कर आप लोगो के समक्ष ल

राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से नवाज़े जाएंगे टीनू आनंद

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर । रिफ फिल्म क्लब द्वारा आयोजित और फेडरेशन ऑफ फिल्म सोसाइटी ऑफ इंडिया (नॉर्थ रीजन) द्वारा मान्यता प्राप्त राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (रिफ) का 27 से 31 जनवरी को द जेम सिनेमा, एमआई रोड, जयपुर , राजस्थान में थीम " युथ एवं फ़िल्म हेरिटेज " पर आयोजित किया जाएगा। राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (रिफ) के संस्थापक सोमेन्द्र हर्ष ने बताया कि इस वर्ष राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (रिफ) में लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड प्रख्यात एक्टर, डायरेक्टर, प्रोड्यूसर, राइटर टीनू आनंद को दिया जाएगा। लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड हर वर्ष रिफ में फिल्मी दुनिया की ऐसी शख्सियत को दिया जाता है जिसने अपना पूरा जीवन सिनेमा को समर्पित किया है । टीनू आनंद भारतीय सिनेमा का एक जाना पहचाना नाम हैं । टीनू आनंद बेहतरीन एक्टर होने के साथ ही बड़े निर्देशक और लेख़क हैं और लंबे समय से फिल्मी दुनिया में शामिल हैं। टीनू आनंद 1988 में फिल्म ‘शहंशाह’ का लेकर आए थे जिसमे उन्होंने अमिताभ बच्चन को लीड रोल में लिया था । इस फिल्म के बाद से अमिताभ बच्चन को इंडस्ट्री का ‘शहंशाह’ कहा जाने लगा था । टीनू