संदेश

राष्ट्रीय लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

सारस्वत ब्राह्मण समाज द्वारा जिला जयपुर का होली मिलन समारोह आयोजित

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर - सारस्वत ब्राह्मण समाज द्वारा जिला जयपुर का होली मिलन समारोह आयोजित किया गया. जिसमे समाज की बेटियों ने राधा व कृष्ण बनकर जीवंत,सुंदर व अद्भुत नृत्य नाटिका प्रस्तुत कर ऐसा समां बांधा। तरु सारस्वत एवं उसकी टीम सिद्धि, रिद्धि, परिधि, पूर्वा गौरी, प्रियल, शौर्या, पूजा, वंशिका नेहा तथा पल्लवी सभी ने शानदार प्रस्तुति दी। आयोजन का प्रारंभ श्याम बाबा की आरती तथा अखंड ज्योति से प्रारंभ हुआ जिसमें सारस्वत ब्राह्मण समाज जिला जयपुर के अध्यक्ष जगन्नाथ सारस्वत महामंत्री सुरेश सारस्वत, युवा मंडल के अध्यक्ष नीलकमल शुक्ला महामंत्री कमल शर्मा तथा सारस्वत महिला मंडल की अध्यक्षा श्रीमती कुलदीप शर्मा, मनीषा शुक्ला एवं पदाधिकारी कोषाध्यक्ष संतोष शर्मा, धर्मेंद्र पाल ओझा एवं अशोक ओझा सुनील सारस्वत, सरीना कालिया, वसुधा सारस्वत मिनीता, सुनीता ओझा रचना शर्मा प्रशांत गोस्वामी, राखी शुक्ला व गणमान्य समाज बंधु उपस्थित थे। सारस्वत युवा मंडल के विधि सलाहकार रजत सारस्वत ने श्याम बाबा का सुंदर नयनाभीराम शृंगार कर दरबार सजाया। जिसमें महिला मंडल की बहनों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। भजन मंडली द

गणगोर के त्यौहार का सिंझारा " अर्पण " संस्था द्वारा मनाया गया

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर - गणगोर के  त्यौहार  का सिंझारा " अर्पण " संस्था द्वारा मनाया गया । दीप्ती राठी, सीमा साबू एवं विनीता सोमानी द्वारा संचालित इस संस्था की स्थापना 4 वर्ष पहले की गई थी, जिसके अन्तर्गत नई पीढ़ी को अपनी भारतीय संस्कृति एवं तीज त्यौहार से जुड़े रखने का प्रयास किया जाता है।  बहुत ही सुंदर सजावट के साथ ईसर गणगौर रूप मैं तैय्यार हो कर आयी महिलाओ ने मोहक नृत्य कर के कार्यक्रम मे चार चांद लगा दिए। इस कार्यक्रम में पारम्परिक वस्त्र पहने सभी ने मेंहदी लगवाई, तथा गाने बजाने, डांस एवं खाने पीने का आनंद उठाया । मनोरंजक गेम्स का आयोजन किया गया, जिसमें सभी ने बडे उतसाह से भाग लिया।

मतदान जागरूकता,चावल पर सूक्ष्म लेखन - मतदान की अपील

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर - 18वीं लोकसभा के चुनाव होने जा रहे हैं ऐसे में मतदान के प्रति लोगों में जागरूकता आए इस विषय को लेकर सूक्ष्म लेखन कलाकार नीरू छाबड़ा ने 18 कलाकृतियां में अलग-अलग स्लोगन लिखकर मतदान देने की अपील की है l नीरू ब्रश से चावल पर सूक्ष्म लेखन कर धार्मिक ,राष्ट्रीय, त्योहार व चुनाव में वोट डालने आदि विषयों पर कलाकृतियां बना रही है व कलाकृतियों का रूप देने का प्रयास करती है 108 अक्षर एक चावल पर लिख पहली महिला कलाकार होने का गौरव मिला

राजस्थान अजयमेरु प्रेस क्लब रोज़ा इफ़्तार पार्टी में झलका साम्प्रदायिक सौहार्द

चित्र
० आशा पटेल ०  राजस्थान - अजयमेरु प्रेस क्लब में रोज़ा इफ़्तार पार्टी सम्पन्न हुई । इसमें मुस्लिम धर्मावलंबियों ने हिंदू भाइयों के साथ एक जाजम पर बैठ कर अपना रोज़ा खोला । इसमें धर्म गुरुओं , बुद्धजीवियों , साहित्यकारों , ब्यूरोक्रेट्स और वकीलों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया । अजयमेरु प्रेस क्लब के इस कार्यक्रम ने शहर में अपनी विशिष्ट पहचान बना चुका है । इस अवसर पर अंजुमन सैय्यद जादगान के सदर गुलाम किबरिया चिश्ती ने कहा कि अजमेर शरीफ और पुष्कर दोनों धर्म स्थल पास पास हैं , यही दोनों धर्मों की सौहार्दता की अनूठी मिसाल है । अंजुमन शेख जादगान के सदर सुभान चिश्ती ने भी धार्मिक सौहार्द की जरूरत बताई । अजयमेरु प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष डॉ. रमेश अग्रवाल ने कहा कि बाज़ार में मुहब्बत और नफ़रत दोनों मौजूद रहती है । जिन्हें मुहब्बत पसंद है , वे मुहब्बत ही फैलाते हैं । अजयमेरु प्रेस क्लब के अध्यक्ष राजेन्द्र गुंजल ने कहा कि क्लब के सदस्यों को कैलाश सत्यार्थी , अरुणा रॉय और स्वर्गीय प्रभाष जोशी की सोहबत मिली है । ये तीनों साम्प्रदायिक सौहार्द के रोल मॉडल के रूप में जाने जाते हैं । इसी कारण सभी सदस्यों

जब मिला गेहूं का उचित दाम तब गदगद हुए किसान

चित्र
० योगेश भट्ट ०  पटना । भारतीय खाद्य निगम के नई दिल्ली मुख्यालय स्थित कार्यकारी निदेशक डॉक्टर अजीत कुमार सिन्हा और बिहार के महाप्रबंधक (क्षेत्र) अमित भूषण की मौजूदगी में भोजपुर जिले के जगदीशपुर पीरो, बिहियां आदि गेहूं क्रय केदो पर जब किसानों को उनके खाते में भुगतान कर दिया गया तो किसानों के चेहरे खिल उठे । कई किसानों को तो विश्वास ही नहीं हो रहा था कि इतनी जल्दी भुगतान की प्रक्रिया संभव हो सकती है । उन्होंने इसके लिए भारतीय खाद्य निगम के प्रति आभार जताया तथा उसके अधिकारियों को धन्यवाद दिया । भारतीय खाद्य निगम के कार्यकारी निदेशक डॉक्टर अजीत कुमार सिन्हा और बिहार के महाप्रबंधक (क्षेत्र) अमित भूषण ने भोजपुर जिले के जगदीशपुर पीरो, बिहियां आदि कई गेहूं कई केंद्रों का निरीक्षण किया तथा वहां किसानों से गेहूं की खरीद के संबंध में बातचीत की । दोनों अधिकारियों के समक्ष गेहूं का क्रय कर किसानों के खाते में 2 घंटे के अंदर भुगतान भी कर दिया गया. बिहिया केंद्र पर 18 क्विंटल गेहूँ की खरीद बृज मोहन सिंह से करके केंद्र का उद्घाटन डॉ अजीत कुमार सिन्हा, कार्यकारी निदेशक द्वारा की गयी.  पीरो में 44 क्वि

श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ का आयोजन

चित्र
० योगेश भट्ट ०   नई दिल्ली - श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ मे रस की अमृतमय बरसा से सराबोर हुए श्रद्धालु गण । दिल्ली स्थित त्रिलोक अपार्टमेंट के निवासी त्रिलोक अपार्टमेंट इंद्रप्रस्थ विस्तार दिल्ली में श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया गया था। जिसमें सुप्रसिद्ध कथा वाचक आचार्य महेश पांडे द्वारा श्रोताजनों को रसास्वादन कराया गया व्यास पीठ से आचार्य महेश चंद्र पांडे ने कहा भगवान इस भूतल पर नाना प्रकार की लीलाएं करते रहते हैं  उनकी लीलाओं को कह पाना संभव नहीं भगवान ने युग युगान्तर मे अनेकों जन्म लेकर भक्तों के लिए लीलाएं की है भगवान किसी को कुछ भी दे सकते हैं,पर किसी के अहंकार को सहन नहीं करते चाहे देवी, देवता, मनुष्य,नाग,ऋषि,मुनि आदि कोई भी हो मद आने पर भगवान मद को चूर-चूर कर देते हैं क्योंकि अहंकार ही भगवान का भोजन हैं इसलिए कभी भी भूल कर अहंकार नहीं करना चाहिए अहंकार को त्याग कर भगवान की भक्ति में जीवन जीना चाहिए श्रीमद् भागवत हमें यही शिक्षा देती हैं जीवन हमें हर दिन भक्ति के लिए मिला हैं  इस अवसर पर नित्य प्रति संत भक्तों का आगमन होता ही रहा। सर्वप्रथम श्री श्याम खाटू के

‘इंडिया ब्रेस्ट मीटिंग 2024’ में ईशा अंबानी ने स्तन कैंसर पर पुस्तक का विमोचन किया

चित्र
० आशा पटेल ०  मुंबई: ईशा अंबानी पीरामल ने स्तन स्वास्थ्य के बारे में जागरूकता बढ़ाने वाली पुस्तक, “बीइंग ब्रेस्ट-अवेयर: व्हाट एवरी वुमन मस्ट नो”का विमोचन किया। इस पुस्तक को सर एचएन रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल के डॉ. विजय हरिभक्ति लेकर आए हैं। स्तन कैंसर पर सर एचएन रिलायंस फाउंडेशन हॉस्पिटल ने एक वैश्विक सम्मेलन ‘इंडिया ब्रेस्ट मीटिंग 2024’ आयोजित किया था। यह पुस्तक इसी सम्मेलन में विमोचित की गई। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की निदेशक ईशा अंबानी पीरामल ने कहा कि स्तन कैंसर के खिलाफ लड़ाई में जागरुकता बढ़ाने वाला हर एक कदम और सहायता के लिए बढ़ा हर एक हाथ, रोगियों और उनके परिवारों के लिए आशा की किरण बनकर आता है। ‘इंडिया ब्रेस्ट मीटिंग 2024' में हमनें दुनिया भर के विशेषज्ञों और उनके अनुभवों को एक साथ लाने का प्रयास किया है। हमें उम्मीद है कि इससे स्तन कैंसर के रोगियों के लिए देखभाल का दायरा और उपचार की गुणवत्ता बढ़ेगी। महिलाओं को होने वाले कैंसर में स्तन कैंसर सबसे अधिक प्रभावित करता है। यह भारत सहित दुनिया भर में सबसे अधिक पाए जाने वाले कैंसर में से एक है। स्तन कैंसर पर चिकित्सिय जानकारी

बल्क डाक बुकिंग कराने वालों के लिए बीपीसी में विशेष बुकिंग सुविधा

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर - भारतीय डाक विभाग जयपुर नगर मण्डल की ओर से बल्क डाक बुकिंग कराने वाले ग्राहकों के लिए जयपुर जीपीओ स्थित बिज़िनेस पोस्ट सेंटर में विशेष कउंटर की व्यवस्था की गई है। जहां पर ग्राहक अपने डाक की बुकिंग करवा सकते हैं। जयपुर नगर मण्डल के प्रवर अधीक्षक मोहन सिंह मीना ने बताया कि हमने बल्क ग्राहकों को बुकिंग में आ रही समस्याओं को दृष्टिगत रखते हुए बीपीसी में बल्क बुकिंग सेवाओं को सरल एवं सुगम बनाया गया है। जहां ग्राहक किसी भी कार्य दिवस में कितनी भी मात्रा में डाक की बुकिंग करवा सकेंगे,  इसके लिए ग्राहकों को परेशान नहीं होना पडे़गा। उन्होंने बताया कि बीपीसी में ग्राहकों को पीने के लिए पानी, विजिटेंग चेयर एवं अन्य सभी ग्राहक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है। उन्होंने कहा कि बीपीसी में सभी प्रकार की डाक बुकिंग की जाती है। स्पीडपोस्ट, रजिस्टर्ड पोस्ट, पार्सल, फॉरेन स्पीड पोस्ट, फॉरेन रजिस्टर्ड पोस्ट, फॉरेन पार्सल आदि सभी प्रकार की डाक बुक की जाती है। इसके अतिरिक्त बल्क में एक्पोर्स्ट करने वाले ग्राहकों के लिए रजिस्टर्ड स्माल पैकेट बुकिग की सुविधा भी काउंटर पर उपलब्ध है। बल्क में साधा

जापानी कंपनी ने दिया फोर्टी पदाधिकारी के सामने नई सोलर पैनल कोटिंग तकनीक का डेमो

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर - राजस्थान सोलर उत्पादन में देश का अग्रणी राज्य है। सूर्योदय योजना की घोषणा के बाद राजस्थान के सोलर सेक्टर में नई संभावनाओं को गति मिली है । फेडरेशन ऑफ राजस्थान ट्रेड एंड इंडस्ट्री (फोर्टी ) भी राजस्थान के सोलर सेक्टर को आगे बढ़ाने में अपना सहयोग कर रही है। अब विदेशी कंपनियां राजस्थान के सोलर सेक्टर में अपने लिए नए अवसर तलाश रही हैं । फोर्टी इन कंपनियों और राजस्थान की सोलर इंडस्ट्री के बीच सेतु का काम कर रहा है। जापान की कंपनी ने दाइंचीसीका कलर एंड केमिकल मैन्युफैक्चरर्स ने फोर्टी पदाधिकारी के सामने जापानी कोटिंग तकनीक का डेमोंसट्रेशन दिया। इस मौके पर दाइंचीसीका के ओवरसीज हेड एवामातो, चीफ मैनेजर ओवरसीज शुभम कौशिक, फोर्टी संरक्षक सुरजाराम मील , आईसी अग्रवाल, अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल उपाध्यक्ष कार्यकारिणी अध्यक्ष पीडी गोयल , सीए डॉ अभिषेक शर्मा,फोर्टी यूथ विंग अध्यक्ष सुनील अग्रवाल,अनुराग अग्रवाल,अखिल तालुका,मनोज शर्मा ,सोलर एसोसिएशन के राहुल सहाय,नवीन, अर्पित टाटीवाल,दिनेश कुमार स्वामी के साथ फोर्टी के कई पदाधिकारी मौजूद रहे । इस जापानी कंपनी का नीमराणा में कलर और

बाबा साहब आंबेडकर ‘मूक’ समाज को आवाज देकर बन गए ‘नायक’

चित्र
० डा.संजय द्विवेदी ०  अगर कोई इंसान, हिंदुस्तान के क़ुदरती तत्वों और मानव समाज को एक दर्शक के नज़रिए से फ़िल्म की तरह देखता है, तो ये मुल्क नाइंसाफ़ी की पनाहगाह के सिवा कुछ नहीं दिखेगा।” बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर ने आज से 103 वर्ष पूर्व 31 जनवरी 1920 को अपने अख़बार 'मूकनायक' के पहले संस्करण के लिए जो लेख लिखा था, यह उसका पहला वाक्य है। अपनी पुस्तक ‘पत्रकारिता के युग निर्माता : भीमराव आंबेडकर’ में लेखक सूर्यनारायण रणसुभे ने इसलिए कहा भी है - कि “जाने-अनजाने बाबा साहेब ने इसी दिन से दीन-दलित, शोषित और हजारों वर्षों से उपेक्षित मूक जनता के नायकत्व को स्वीकार किया था।” बाबा साहेब ने 'मूकनायक' पत्र की शुरुआत की थी। इस समाचार पत्र के नाम में ही आंबेडकर का व्यक्तित्व छिपा हुआ है। वे 'मूक' समाज को आवाज देकर ही उनके 'नायक' बने। बाबा साहेब ने कई मीडिया प्रकाशनों की शुरुआत की। उनका संपादन किया। सलाहकार के तौर पर काम किया और मालिक के तौर पर उनकी रखवाली की। मूकनायक के प्रकाशन के समय बाबा साहेब की आयु मात्र 29 वर्ष थी। और वे तीन वर्ष पूर्व ही यानी 1917 में अमेर

गोल्डन जुबली सैफ़ी डे पर समाज में उत्कृष्ट समाजसेवियों और पत्रकारों को सम्मान

चित्र
० इरफ़ान राही ०  नई दिल्ली , दिल्ली के यमुना विहार स्थित सुंदरम पैलेस में 50वां सैफी गोल्डन जेली डे मनाया गया। भारतीय सैफी डे कमेटी और ऑल इंडिया सैफी राब्ता कमेटी के संयुक्त तत्वावधान द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में उर्दू साहित्यकार डॉ हबीब सैफी द्वारा पवित्र कुरान के पाठ के साथ शुरुआत की, इसके बाद मास्टर अली शेर सैफी द्वारा प्रोग्राम पर रोशनी डाली और इसके बाद शादाब और असमां सैफी व अन्य बच्चों ने शहीदों को सलाम किया तथा छात्रों द्वारा सम्मानपूर्वक राष्ट्रीय गान भी प्रस्तुत किया।  उन्होंने जय हिंद और जय भारत के नारों के साथ शहीदों को श्रद्धांजलि दी। मुफ्ती इफ्तिखार द्वारा मुल्क की सलामती तथा खुशहाली के लिए दुआ मांगी गई। मंच संचालन इरफ़ान राही सैदपुरी सैफ़ी ने किया। 1965 की भारत-पाक युद्ध में परमवीर चक्र विजेता शहीद वीर अब्दुल हमीद के पोते डॉक्टर जावेद ने देशभक्ति के प्रमाण के रूप में समारोह में भाग लिया और मुख्य अतिथि के रूप में कहा कि बच्चे हमारे भविष्य हैं  इन्हें अच्छी शिक्षा के साथ साथ दे‌श के प्रति प्रेम बलिदान और समर्पण की भावनाएं सिखाएं। समारोह में मास्टर अली शेर सैफी के बड़े भाई

जयपुर : अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में जनता ने किया उपवास

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर । अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में देशभर में आप कार्यकर्ताओं ने जनता के साथ मिलकर उपवास रखा। आम आदमी पार्टी कार्यकर्त्ताओं ने राजस्थान के अलग अलग जिलों में उपवास रखा।जयपुर में प्रदेश अध्यक्ष नवीन पालीवाल के नेतृत्व में आप कार्यकर्त्ताओं ने शहीद स्मारक पर उपवास रखा। प्रदेश अध्यक्ष नवीन पालीवाल ने बताया -भाजपा लगातार देश में लोकतंत्र की हत्या करने पर उतारू हैं।दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद पूरे देश की जनता में भाजपा के प्रति भारी आक्रोश हैं। भारतीय जनता पार्टी आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल के बढ़ते प्रभाव से डरी हुई हैं। दिल्ली चुनाव में भाजपा आम आदमी पार्टी को हरा नही पाई,इसलिए लोकसभा चुनाव में हार के डर से अरविंद केजरीवाल को फर्जी मामले में साजिश के तहत गिरफ्तार किया हैं।  पूरे देश की जनता अरविंद केजरीवाल के समर्थन में खड़ी हैं,जनता में नरेंद्र मोदी और भाजपा को प्रति भारी आक्रोश हैं। जनता आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा को इस साजिश का जवाब वोट की चोट से देगी। भाजपा की साजिश और षड्यंत्र की पो

सामूहिक सूर्य अर्घ्य के साथ होगा भारतीय नववर्ष का स्वागत

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली : संस्कार भारती, दिल्ली प्रांत ने 'कला संकुल'" दीन दयाल उपाध्याय मार्ग में संवाददाता सम्मेलन कर , आगामी चैत्र प्रतिपदा के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं सामूहिक अर्घ्य के साथ ‘भारतीय नववर्ष उत्सव’ की जानकारी साझा की जिसका आयोजन सूरघाट, यमुना तट, वजीराबाद में 9 अप्रैल होना है। यह एक देश का सम्भवतः एकलौता कार्यक्रम है जो प्रातः काल भारतीय संस्कृति एवं परम्पराओं के अनुरूप आयोजित होता है। इस वर्ष मुख्य अतिथि सुप्रशिद्ध नृत्यांगना पद्मश्री नलिनी कमलिनी, जे नंदकुमार राष्ट्रीय संयोजक प्रज्ञा प्रवाह तथा विशिष्ट अतिथियों में सांसद मनोज तिवारी , पूर्व महापौर हर्ष मल्होत्रा, विधायक ओमप्रकाश शर्मा होंगे। समाज के विभिन्न वर्गों से बालक-महिला-पुरुष सहभागी होकर भारतीय नववर्ष का स्वागत करेंगे।  इस कार्यक्रम में विभिन्न विधाओं के साधकों द्वारा संगीत-नृत्य प्रस्तुतियों के साथ सामूहिक रूप से सूर्य को अर्घ्य देकर भारत और विश्व के मंगल और कल्याण की कामना की जाएगी। देश की विविधता और एकता को उजागर करते हुए भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को प्रदर्शित करने वाले

भाजपा के नेता देश के असली मुद्दों से ध्यान भटकाने का कार्य कर रहे है

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  भाजपा के नेता देश के असली मुद्दों से ध्यान भटकाने का कार्य कर रहे है। उन्होंने प्रदेशवासियों से अपील करते हुए कहा कि आज जनता को एक बार पुनः मौका मिला है इसलिए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी ने जो न्याय पत्र के रूप में गारंटी दी है उसे गांव-गांव, ढाणी-ढाणी तक पहुंचाकर कांग्रेस को जितवाना होगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश के युवा, मातृ शक्ति, किसान सभी 36 कौम के लोग इस बार कांग्रेस को जीता कर दिल्ली की सत्ता से भाजपा को हटाएंगे। जयपुर । आगामी लोकसभा चुनाव हेतु कांग्रेस पार्टी द्वारा जयपुर के विद्याधर नगर स्टेडियम में विशाल जनसभा में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सीपीपी चेयरपर्सन सोनिया गांधी तथा कांग्रेस महासचिव  प्रियंका गांधी वाड्रा ने कांग्रेस का विजन ‘‘न्याय पत्र-2024’’ जारी किया। इस अवसर पर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा, एआईसीसी के राजस्थान प्रभारी सुखजिन्दर सिंह रंधावा, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, एआईसीसी के महासचिव सचिन पायलट, सचिव धीरज

डॉ.कृति राष्ट्रीय सेवा रत्न अवॉर्ड से सम्मानित

चित्र
० आशा पटेल ०  जोधपुर। आंध्र प्रदेश के प्रोद्दातुर जिले के केसी पुल्लैया फाउंडेशन के संस्थापक दिवस कार्यक्रम में सारथी ट्रस्ट की मैनेजिंग ट्रस्टी एवं पुनर्वास मनोवैज्ञानिक डॉ.कृति भारती को सेवा रत्न अवार्ड से नवाजा गया। वहीं डॉ.कृति के साथ दो पद्मश्री पुरस्कृत शख्शियतों को भी सम्मानित किया गया। इस मौके पर अतिथियों ने डॉ.कृति भारती की बाल विवाह निरस्त व रोकथाम की साहसिक मुहिम और बाल व महिला संरक्षण के प्रेरक कार्यों की मुक्त कंठ सराहना की। राजस्थान से एकमात्र वर्ल्ड टॉप टेन चाइल्ड एंड ह्यूमन राइट्स एक्टिविस्ट व एडवोकेट डॉ.कृति भारती को अवॉर्ड दिया गया। केसी पुल्लैया फाउंडेशन की ओर से देश भर से चार क्षेत्रों में नामचीन शख्शियतों को चुना गया। जिसमे केसी पुल्लैया मेमोरियल नेशनल सेवा रत्न अवार्ड 2024 डॉ.कृति भारती को प्रदान किया गया। वहीं नेशनल हरिता रत्न अवार्ड से पद्मश्री बसंती देवी को, नेशनल कला रत्न अवार्ड से पद्मश्री वेलु आनंदाचारी और नेशनल विद्यारत्न अवार्ड से डॉ.सैटम को सम्मानित किया गया।  कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन के विशेष सचिव व महानिदेशक अशोक कुमार, तिरुमाला तिरुपति

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा प्रदेश स्तरीय कार्यशाला ' दिशा ' का आयोजन

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  जयपुर। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सोशल मीडिया एण्ड डिजीटल प्लेटफॉर्म्स डिपार्टमेंट के द्वारा एक दिवसीय प्रदेश स्तरीय कार्यशाला ' दिशा ' का आयोजन प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय, इंदिरा गाँधी भवन, स्टेशन रोड़, जयपुर पर किया गया। कार्यशाला के मुख्य अतिथि राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने विभाग के प्रदेश पदाधिकारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस बार के चुनाव-प्रचार में सोशल मीडिया की महत्वपूर्ण भूमिका है | हमे मुख्यतया चार विषयों पर अधिक मुखर होने की ज़रूरत है - पहला जिस तरीके से संवैधानिक संस्थाओं का दुरूपयोग किया जा रहा है, दूसरा किसानो और युवाओं को परेशान किया जा रहा है, तीसरा इलेक्टोरल बॉण्ड का भ्रस्टाचार | चौथा - इस बार बहुमत में आकर भा ज पा के नेता संविधान और आरक्षण व्यवस्था को बदलने की बात कर रहे हैं | ये इस बार 400 पार की बात कर रहे हैं लेकिन असल में 400 पार नहीं, भाजपा वाले तड़ीपार हो जाएंगे |प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने सोशल मीडिया विभाग के द्वारा विधानसभा चुनावों के दौरान किये गए कार्यों की प्रशंशा करते ह

11 दिवसीय नव संवत्सर उत्सव धूमधाम से जयपुर में आयोजित

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर । भारतीय संस्कृति के उत्सव चैत्र शुक्ल प्रतिपदा भारतीय नववर्ष नव संवत्सर 2081 प्रारम्भ हो रहा है। इसके स्वागत के लिए 11 दिवसीय नव संवत्सर उत्सव धूमधाम से जयपुर में आयोजित किया जायेगा। संस्कृति युवा संस्था एवं नव संवत्सर उत्सव समारोह समिति के अध्यक्ष पं. सुरेश मिश्रा ने बताया कि 6 अप्रैल से 17 अप्रैल तक 11 दिवसीय विभिन्न कार्यक्रम नव संवत्सर उत्सव के रूप में आयोजित किये जायेगें। जिसमें 6 अप्रैल को नव संवत्सर के स्वागत के लिये चार सफेद अश्व छोडे जायेगें।  ये अष्व वास्तु के हिसाब से आठ दिशाओं में ईशान में खोले के हनुमानजी मंदिर, पूर्व में गलता, आग्नेय में गोनेर मंदिर, दक्षिण में सांगा बाबा, नैऋत्य में स्वामी नारायण मंदिर, पश्चिम में हाथोज हनुमान जी, वायव्य में कदम्ब डूंगरी व उत्तर में आमेर में काले हनुमान मंदिर जी के लिये छोडे जायेगे और नव संवत्सर का अनूठे तरीके से प्रचार-प्रसार करेगें। भारतीय संस्कृति और नव संवत्सर का प्रचार करने के लिये यह श्वेत अश्व जयपुर शहर के सभी प्रमुख स्थानों से होते हुए मंदिरों में जायेगें। मिश्रा ने बताया कि एक जमाने में अश्व छोडने की परम्प

सांगानेर विधानसभा कार्यालय का लोकसभा प्रत्याशी प्रताप सिंह ने किया उद्घाटन ,जनसेवक पुष्पेंद्र भारद्वाज रहे मौजूद

चित्र
० आशा पटेल ०  सांगानेर - लोकसभा चुनाव के सांगानेर विधानसभा कार्यालय का लोकसभा प्रत्याशी प्रताप सिंह ने किया उद्घाटन ,जनसेवक पुष्पेंद्र भारद्वाज रहे मौजूद । लोकसभा चुनाव को लेकर सभी प्रत्याशी कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी प्रताप सिंह खाचरियावास के प्रधान चुनावी कार्यालय के उद्घाटन के बाद विभिन्न विधानसभाओ में भी कांग्रेस के चुनावी कार्यालय खोल रहे हैं इसी कड़ी में सांगानेर विधानसभा में भी कांग्रेस के चुनावी कार्यालय का उद्घाटन लोकसभा प्रत्याशी प्रताप सिंह ने उद्घाटन किया ,  कांग्रेस ने मानसरोवर में न्यू सांगानेर रोड पर रिको कांटे के पास विधानसभा प्रत्याशी पुष्पेंद्र भारद्वाज के जनसेवा कार्यालय पर ही कांग्रेस का लोकसभा चुनावी कार्यालय खोला है जिसमे हजारों कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद थे , इस मौके पर प्रताप सिंह खाचरियावास ने संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा की सरकार बने हुए अभी तीन महीने भी नहीं हुए हैं और जनता अभी से ही त्राहिमाम करने लगी है , अपराधियों के हौसले बुलंद हो रहे हैं गत दिवस ही मुख्यमंत्री की सिक्योरिटी में तैनात जवान के बेटे ने एक ठेले वाले की बेट से वार कर हत्या कर दी कुछ दिन

‘मीडिया विमर्श’ के डा. जोशी पर केंद्रित अंक का लोकार्पण

चित्र
० योगेश भट्ट ०  भोपाल। हिंदी फिल्मों के लोकप्रिय गीतकार और अभिनेता स्वानंद किरकिरे ने ‘मीडिया विमर्श’ के डा. सच्चिदानंद जोशी पर केंद्रित अंक का लोकार्पण इंदौर के देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के जनसंचार विभाग में किया। इस अवसर डा. सच्चिदानंद जोशी, रंगकर्मी और लेखिका मालविका जोशी, फिल्म समीक्षक मयंक शेखर, प्रो.संजय द्विवेदी, मोटीवेशनल स्पीकर मंजूषा जौहरी, एंकर और वरिष्ठ पत्रकार अनुराग पुनेठा, मीडिया शिक्षक डा. सोनाली नरगुंदे विशेष रूप से उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि गीतकार स्वानंद किरकिरे ने जोशी के नेतृत्व में इंदिरा गांधी कला केंद्र के द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की और कहा कि फिल्मों के मूल्यांकन और संग्रहण का महत्वपूर्ण कार्य केंद्र द्वारा किया जा रहा है। मीडिया विमर्श के इस अंक में डा. जोशी के व्यक्तित्व और कृतित्व का मूल्यांकन करने के साथ, उनके चार महत्त्वपूर्ण साक्षात्कार भी शामिल हैं। इस अंक में शामिल उनकी चार कहानियां, कविताएं और यात्रा वृत्तांत उनके साहित्यिक व्यक्तित्व से भी परिचित कराते हैं। पत्रिका के संपादक डा. श्रीकांत सिंह हैं। इस मौके पर प्रो.संजय द्विवेदी ने कहा कि डा.

तनाव और नकारात्मकता का सामना करने के लिए 86 प्रतिशत भारतीय संगीत को प्राथमिकता देते हैं

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली : भारत में मेंटल वैलबींग के बारे में जागरुकता बढ़ने के साथ इसको लेकर लोगों का दृष्टिकोण बदल रहा है और इससे जुड़ा कलंक दूर हो रहा है। फील गुड विद फियामा मेटल वैलबींग सर्वे 2023* में परिणामों ने खुलासा किया है कि सुकून और मन के प्रसन्नचित्त होने को लेकर जैन ज़ी का दृष्टिकोण बदल रहा है। नीलसनआईक्यू द्वारा कमीशन किए गए इस सर्वे में जैन ज़ी और मिलेनियल्स की अनेक मान्यताओं, व्यवहारों और तनाव के कारणों का अध्ययन करके तनाव दूर करने वाली चीजों की पहचान की गई, जो उनके मन को खुशी और शांति प्रदान करती हैं। सामाजिक कार्यक्रमों और गतिविधियों में ‘मिसिंग आउट’ के डर के विपरीत, जैन ज़ी ‘फन ऑफ मिसिंग आउट’ यानि फोमो का एक नया दृष्टिकोण अपना रहा है। दृष्टिकोण में इस बदलाव से वो सीमाएं निर्धारित करने, अपनी वैलबींग को प्राथमिकता देने, और उन्हें जिससे भी खुशी और संतुष्टि मिलती है, उसमें शामिल होने में समर्थ बनाता हैं। इस सर्वे में सामने आया कि तनाव के विभिन्न कारणों और बढ़ती चिंता के बाद भी 51 प्रतिशत भारतीय, जो यह मानते हैं कि सोशल मीडिया का उन पर सकारात्मक असर होता है,  वो इलाज के लिए