संदेश

राष्ट्रीय लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

ईपीसीएच की बैठक में प्रशासन समिति के छह नए सदस्य चुने गए

चित्र
० आशा पटेल ०  नई दिल्ली । हस्तशिल्प निर्यात संवर्धन परिषद (ईपीसीएच) ने अपनी 37वीं वार्षिक आम बैठक नई दिल्ली में सम्पन्न की I इस बैठक की अध्यक्षता ईपीसीएच के अध्यक्ष दिलीप बैद ने की I वार्षिक आम बैठक के दौरान ईपीसीएच के उपाध्यक्ष नीरज खन्ना; प्रशासनिक समिति के सदस्य रवि के. पासी, डी. कुमार, राज कुमार मल्होत्रा, प्रिंस मलिक, शरद बंसल, सलमान आज़म,  सिमरनदीप सिंह कोहली, अरशद मीर, सी.पी. शर्मा; ईपीसीएच के कार्यकारी निदेशक आर के वर्मा; अतिरिक्त. कार्यकारी निदेशक-सह-सचिव-ईपीसीएच राजेश रावत और एनआर, ईआर, सीआर, डब्ल्यूआर के अन्य सम्मानित सदस्य उपस्थित थे I ईपीसीएच के अध्यक्ष दिलीप बैद ने स्थगित 37वीं वार्षिक आम बैठक की अध्यक्षता की I बैठक के दौरान एक अविलंबित एजेंडा "सीओए में मौजूद रिक्तियों के अनुसार समिति का गठन" पूरा किया गया I परीक्षक ने प्रत्येक उम्मीदवार के लिए ई-वोटिंग और व्यक्तिगत रूप से प्राप्त वोटों की संख्या का संग्रहण किया I ईपीसीएच के कार्यकारी निदेशक आर के वर्मा ने सूचित किया कि विकास आयुक्त (हस्तशिल्प), भारत सरकार के कार्यालय द्वारा नियुक्त रिटर्निंग अधिकारी, मुकेश कुमा

जयपुर शहर के 36 डाकघरों में बनाए जा रहे हैं अधार कार्ड

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर शहर की जनता को भारतीय डाक विभाग की सभी सेवाएं सरलता एवं सुगमता से उपलब्ध हो इसके लिए भारतीय डाक विभाग के सभी कर्मचारी प्रतिबद्ध है: मोहन सिंह मीना, प्रवर अधीक्षक डाकघर, जयपुर नगर मंडल, जयपुर। भारतीय डाक विभाग जयपुर शहर मण्डल की ओर से आधार कार्ड के लिए सेवाओं में विस्तार कर 36 डाकघरों में नए आधार कार्ड बनाने एवं पुराने आधार कार्ड का संशोधन किया जा रहा है। सभी ग्राहक इसके लिए सभी संबंधित दस्तावेज के साथ सरकार द्वारा निर्धारित शुल्क देकर संशोधन एवं न्यू एनरॉलमेंट का कार्य करवा सकेंगे। प्रवर अधीक्षक ने बताया कि ग्राहकों की प्रतिक्रियाओं को ध्यान में रखते हुए जयपुर नगर मण्डल द्वारा कार्यालय समय में आधार कार्ड एनरॉलमेंट एवं अद्यतन के डेडीकेटेड काउंटर शुरू किए गए हैं। उन्होंने कहा कि ग्राहकों को सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से सभी काउंटरों पर ग्राहकों को बैठने के लिए विजिटिंग चेयर एवं अन्य ग्राहक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। सभी काउंटरों पर डेडीकेटेड स्टाफ लगाए हैं जहां ग्राहक वर्किंग दिनों में जाकर अपना आधार कार्ड बनवा एवं अद्यतन का कार्य करवा सकेंगे।  मीना ने बताया क

आर्च कॉलेज ऑफ़ डिज़ाइन बिज़नेस ने 25 वां स्थापना दिवस मनाया

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर : आर्च कॉलेज ऑफ़ डिज़ाइन बिज़नेस ने अपना 25वां स्थापना दिवस अपने कॉलेज परिसर में मनाया। इस मौके में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. अरुण चतुर्वेदी राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य-भाजपा पूर्व अध्यक्ष भाजपा राजस्थान मौजूद थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता आर्च कॉलेज ऑफ़ डिज़ाइन जयपुर की संस्थापक और निदेशक अर्चना सुराना ने की। डॉ. अरुण चतुर्वेदी, भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य और पूर्व अध्यक्ष - भाजपा राजस्थान, छात्रों को उनकी उपलब्धियों के लिए हार्दिक बधाई दी। उन्होंने छात्रों के समर्पण और मेहनत की सराहना की, जो उन्हें उनकी उपलब्धियों को प्राप्त करने में सहायक बनाती है। साथ ही, उन्होंने जीवन में लक्ष्य को हासिल करने के लिए मेहनत करने की प्रेरणा दी। उनके उत्साहजनक शब्दों ने छात्रों के मन में उत्साह भर दिया और उन्हें निरंतरता की दिशा में प्रेरित किया। आर्च कॉलेज की संस्थापक और निदेशक अर्चना सुराना ने पिछले 25 वर्षों में संस्थान द्वारा हासिल किए गए सफलता पर जोर दिया। उन्होंने आगे आगे कहा की आर्च कॉलेज के 25 वर्षों का जश्न मनाना हमारे संगठन के समृद्ध और सफलतापूर्ण सफर का गौरव है। हम

डेल्टा इंडिया ने बेंगलुरु में बोम्मासैंड्रा मेट्रो स्टेशन के विकास और नामकरण अधिकार के लिए बीएमआरसीएल के साथ साझेदारी की

चित्र
० योगेश भट्ट ०  बेंगलुरु, डेल्टा इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने बेंगलुरु मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के साथ एक महत्वपूर्ण साझेदारी की घोषणा की है। दोनों संस्थाओं ने बैंगलोर मेट्रो रेल परियोजना के चरण- II के अंतर्गत आरवी रोड की पीली लाइन पर बोम्मासैंड्रा लाइन (रीच -5) पर बोम्मासैंड्रा मेट्रो स्टेशन के नामकरण अधिकारों के लिए एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं। इस एमओयू के तहत, डेल्टा इंडिया बोम्मासैंड्रा मेट्रो स्टेशन के निर्माण के लिए कुल 65 करोड़ रुपये का योगदान करेगा, 10 करोड़ रुपये का भुगतान पहले ही किया जा चुका है। इस एमओयू के तहत, बीएमआरसीएल द्वारा 30 सालों की अवधि के लिए बोम्मासैंड्रा मेट्रो स्टेशन का नामकरण अधिकार 'डेल्टा इलेक्ट्रॉनिक्स- बोम्मासैंड्रा मेट्रो स्टेशन' करने की पेशकश की जाएगी। इस मौके पर डेल्टा इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया के प्रेसिडेंट बेंजामिन लिन ने कहा कि, "बेंगलुरु के सतत विकास में योगदान करने का अवसर पाकर हमें गर्व है। बोम्मासैंड्रा मेट्रो स्टेशन पर बीएमआरसीएल के साथ साझेदारी स्‍थायी विकास पर आधारित शहरों को बढ़ावा देने की हमारी वै

पर्यावरणविद ज्ञानेन्द्र रावत आईकान अवार्ड 2024 से सम्मानित होंगे

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली - वरिष्ठ पत्रकार, लेखक, राष्ट्रीय सुरक्षा समिति के अध्यक्ष एवं पर्यावरणविद ज्ञानेन्द्र रावत 7 अप्रैल को नयी दिल्ली में आईकान अवार्ड- 2024 से सम्मानित होंगे। यह जानकारी ट्राई फार हैल्प अंतरराष्ट्रीय संस्था की प्रमुख, प्रख्यात समाजसेवी एवं भाजपा नेत्री साध्वी गीतांजलि मोहपात्रा ने देते हुए कहा है कि पर्यावरणविद ज्ञानेन्द्र रावत को यह सम्मान बीते दशकों में पर्यावरण संरक्षण और। पर्यावरण जागरूकता अभियान में सतत उल्लेखनीय एवं महत्वपूर्ण योगदान हेतु प्रदान किया जा रहा है।  रावत अभी तक गंगा सेवा सम्मान, गंगा नदी संरक्षण सम्मान, सुंदर लाल बहुगुणा स्मृति सम्मान, अनुपम मिश्र स्मृति पर्यावरण पुरस्कार, पर्यावरण रत्न सम्मान, पर्यावरण भूषण सम्मान , पर्यावरण विभूषण सम्मान, ग्रीन इंडिया अवार्ड, ई एस डी ए नेशनल ग्रीन अवार्ड, लोकनायक जय प्रकाश नेशनल पर्यावरण अवार्ड, ग्रीन लीडरशिप अवार्ड, अमर शहीद तिलका मांझी पर्यावरण अवार्ड, जल संरक्षण सम्मान, ग्लोबल अचीवमेंट इनवायरमेंट अवार्ड, समाज रत्न जल संरक्षण सम्मान,  पर्यावरण में विज्ञान लेखन हेतु महेश चंद्र गुप्ता स्मृति सृजन सम्मान, गण

उत्तराखंड में आप और कांग्रेस इण्डिया गठबंधन में शामिल

चित्र
० योगेश भट्ट ०  देहरादून - आम आदमी पार्टी व काँग्रेस द्वारा सहमति बनने के बाद उत्तराखण्ड मे इण्डिया गठबंधन मे आम आदमी पार्टी के सम्मिलित होने को लेकर एक संयुक्त प्रेस वार्ता का आयोजन हुआ। दोनो दलो द्वारा इण्डिया गठबंधन के पाँचो लोकसभा सीटो पर चुनव लड रहे प्रत्याशियों को विजय बनाने के लिऐ घोषणा की गई। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष काँग्रेस करन माहरा ने कहा कि आम आदमी पार्टी के गठबंधन मे सम्मिलित होने से निश्चित ही इण्डिया गठबंधन को ऊर्जा मिलेगी। आज पूरे देश मे इण्डिया गठबंधन को मिल रहे जनाधार से मोदी सरकार भयभीत हो चुकी। आप से निरंतर बातचीत के चल रही थी, आप के आने से निश्चित रूप से हमारे लोकसभा प्रत्याशियों को चुनाव मे लाभ मिलेगा। इस अवसर पर आप प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष एस एस कलेर ने कहा आम आदमी पार्टी शीर्ष नेतृत्व द्वारा सहमति बनने के बाद पार्टी उत्तराखण्ड मे इण्डिया गठबंधन मे सम्मिलित हो रही है। राज्य मे पाँचो लोकसभा सीटो पर हमारे बूथ से लेकर प्रदेश स्तर तक के नेता इण्डिया गठबंधन के प्रत्याशियो को भारी बहुमत से जीत दिलाने के लिऐ पूरे निष्ठा व कर्मठता से कार्य करेंगे। आप उत्तराखंड संगठन द

फिर बिहार में बड़ा राजनीतिक उलटफेर दिखेगा : प्रशांत किशोर

चित्र
० संत कुमार गोस्वामी ०  पटना: जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने बिहार में बने महागठबंधन को अवसरवादी कहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता ने इस सरकार को वोट नहीं दिया था। यह सरकार जुगाड़ टेक्नोलॉजी पर चल रही है जिसे जनता का विश्वास प्राप्त नहीं है। उन्होंने महागठबंधन की नई सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में बनी यह नई सरकार एक-दो सालों में पांच से दस लाख नौकरियां दे देती है तो मैं इनके समर्थन में अपना जन सुराज अभियान वापस ले लूंगा, क्योंकि बिहार के लोगों के हित में ऐसा हुआ तो सबसे ज्यादा खुशी मुझे ही होगी। प्रशांत किशोर ने नीतीश सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि बिहार में जो नियोजित शिक्षक स्कूलों में पढ़ा रहे हैं, उन्हें तो समय पर आज सरकार तनख्वाह भी नहीं दे पा रही है। तो ये सरकार और नई नौकरियां कहां से दे पाएगी। उन्होंने कहा कि जन सुराज अभियान को बिहार में केवल कुछ महीने ही हुए हैं और प्रदेश की राजनीति 180 डिग्री घूम गई है। उन्होंने दावा किया कि अगला विधानसभा चुनाव आते-आते कई बार बिहार की राजनीति घूमेगी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार फेविकॉल की तरह अपनी कुर्सी पर

यह सुधार-समझौतों वाली मुझको भाती नहीं ठिठोली’

चित्र
० प्रो संजय द्विवेदी ०  पं. माखनलाल चतुर्वेदी और उनकी संपूर्ण जीवनयात्रा, आत्मसमर्पण के खिलाफ लड़ने वाले संपादक की यात्रा है। रचना और संघर्ष की भावभूमि पर खड़ी हुयी उनकी लेखनी में अन्याय के खिलाफ प्रतिरोध का जज्बा न चुका, न कम हुआ। वस्तुतः वे एक साथ कई मोर्चों पर लड़ रहे थे और कोई मोर्चा ऐसा न था, जहां उन्होंने अपनी छाप न छोड़ी हो। सही मायने में ‘कर्मवीर’ के संपादक ने अपने पत्र के नाम को सार्थक किया और माखनलाल जी स्वयं कर्मवीर बन गए।  4 अप्रैल, 1889 को होशंगाबाद(मप्र) के बाबई जिले में जन्में माखनलालजी ने जब पत्रकारिता शुरू की तो सारे देश में राष्ट्रीय आंदोलन का प्रभाव देखा जा रहा था। राष्ट्रीयता एवं समाज सुधार की चर्चाएं और फिरंगियों को देश बदर करने की भावनाएं बलवती थीं। इसी के साथ महात्मा गांधी जैसी तेजस्वी विभूति के आगमन ने सारे आंदोलन को एक नई ऊर्जा से भर दिया। दादा माखनलाल जी भी उन्हीं गांधी भक्तों की टोली में शामिल हो गए। गांधी के जीवन दर्शन से अनुप्राणित दादा ने रचना और कर्म के स्तर पर जिस तेजी के साथ राष्ट्रीय आंदोलन को ऊर्जा एवं गति दी वह महत्व का विषय है। इस दौर की पत्रकारिता

इंडिया इस्लामिक कल्चरल सेंटर के मेम्बर ही सुप्रीम बॉडी : दिल्ली हाईकोर्ट

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली । अंतरराष्ट्रीय इंडिया इस्लामिक कल्चरल सेंटर (IICC), नई दिल्ली के मामले में दिल्ली उच्च न्यायालय ने ऐतिहासिक फैसला सुनाया है। न्यायालय ने कहा कि मेमोरेंडम ऑफ एसोसिएशन के हिसाब से सेंटर के लाइफ़ मेम्बर ही इसकी सुप्रीम बॉडी है। कोई भी निर्वाचित पदाधिकारी गॉवर्निंग बॉडी से ऊपर नहीं है। कोर्ट ने निर्वाचित बोर्ड ऑफ ट्रस्टी और कार्यकारी सदस्यों को सेंटर के काम-काज में दखल देने से तुरंत प्रभाव से मना कर दिया।  उच्च न्यायालय के कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश जस्टिस मनमोहन और जस्टिस मनमीत प्रीतम सिंह अरोड़ा की दो सदस्यीय पीठ ने कहा कि 9 जनवरी, 2024 को सभी निर्वाचित पदाधिकारियों की अवधि समाप्त हो चुकी है इसलिए कोर्ट प्रेक्षक 3 मई तक विशेष जीबीएम कराएंगे जिसमें पदाधिकारियों की आयु सीमा समेत सभी एजेंडों पर निर्णय लिया जाएगा और उसके अनुरूप 30 दिनों के अन्दर वार्षिक जेनरल बॉडी मीटिंग बुलाई जाए जो चुनाव की अन्य औपचारिकताएं पूरी करने के साथ ही साथ चुनाव की तिथि निर्धारित करेगी। दिल्ली उच्च न्यायालय ने अपने निर्णय की तिथि से एक सप्ताह के भीतर वोटर लिस्ट को अंतिम रूप देने का भी कोर्

सड़क सुरक्षा और यातायात जागरूकता के लिए यातायात पुलिस के साथ स्विगी की साझेदारी

चित्र
० नूरुद्दीन अंसारी ०  गुड़गांव - स्विगी ने गुरुग्राम में डिलीवरी भागीदारों के लिए सड़क सुरक्षा और यातायात जागरूकता कार्यशाला आयोजित करने के लिए गुरुग्राम यातायात पुलिस के साथ भागीदारी की है। एन. सी. आर. में सड़क सुरक्षा और दुर्घटना रोकथाम प्रथाओं के बारे में 100 से अधिक वितरण भागीदारों को शिक्षित और सशक्त बनाने के लिए यातायात पुलिस के आई. पी. एस. उपायुक्त एस. एच. वीरेंद्र विज की उपस्थिति में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। प्रतिभागियों ने एस. एच. सुखबीर सिंह, एच. पी. एस.-ए. सी. पी. यातायात पुलिस और ए. एस. आई. राजेश से यातायात नियमों, हेलमेट के उपयोग, केस स्टडी, लापरवाही से गाड़ी चलाने के परिणामों और पार्किंग शिष्टाचार पर महत्वपूर्ण पहलुओं पर प्रशिक्षण भी प्राप्त किया। इसके बाद एक हेलमेट वितरण सत्र और स्विगी के डिलीवरी पार्टनर बेड़े द्वारा एक जीवंत रोड शो किया गया, जो जिम्मेदार ड्राइविंग प्रथाओं को बढ़ावा देने के लिए स्विगी की प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करता है। “सड़क दुर्घटनाएं, और इसके परिणामस्वरूप होने वाली मौतें और चोटें भारत के लिए एक बड़ा संकट हैं। हर साल ये भारतीय अर्थव्यवस्था को ज

एशिया सोसाइटी इंडिया सेंटर बोर्ड की संगीता जिंदल नई अध्यक्ष नियुक्त

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  मुंबई, एशिया सोसाइटी इंडिया सेंटर बोर्ड ने संगीता जिंदल को अपने निदेशक मंडल के नए अध्यक्ष के रूप में चुने जाने की घोषणा की है। एशिया सोसाइटी इंडिया सेंटर की सीईओ इनाक्षी सोबती ने कहा, ‘‘मुझे एशिया सोसाइटी इंडिया सेंटर बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में संगीता जिंदल का स्वागत करते हुए बहुत खुशी हो रही है। उन्होंने दक्षिण एशिया में हमारे मिशन को बहुत समर्थन दिया है और भारत और दक्षिण एशिया में समकालीन कला को सपोर्ट करने का उनका काम एक परिवर्तनकारी शक्ति रहा है।  मैं दक्षिण एशिया में एशिया सोसाइटी के काम को मजबूत करने के लिए उनके साथ काम करने के लिए उत्सुक हूं।’’संगीता जिंदल आर्ट इंडिया की प्रेसिडेंट और जेएसडब्ल्यू फाउंडेशन की चेयरपर्सन हैं। यह फाउंडेशन जेएसडब्ल्यू ग्रुप ऑफ कंपनीज की सामाजिक विकास परियोजनाओं के लिए जिम्मेदार है। पिछले बीस वर्षों में वह जेएसडब्ल्यू फाउंडेशन का नेतृत्व कर रही हैं, इसने शिक्षा, स्वास्थ्य, आजीविका सृजन, स्थानीय खेल विकास और कला और सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण के क्षेत्रों में अपनी गतिविधियों का दायरा बढ़ाया है।  उन्होंने 1992 में जिंदल आर्ट्स सें

एसएमएस में कार्मिक एवं दलाल को एनओसी के एवज में 70 हजार रु रिश्वत लेते पकड़ा

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर । एसएमएस में अंग प्रत्यारोपण से संबंद्ध कार्मिक एवं दलाल आरोपियों द्वारा बिना कमेटी की बैठक हुये ही फर्जी हस्ताक्षरों से जारी किये जा रहे थे एन.ओ.सी. प्रमाण पत्र | ए.सी.बी. मुख्यालय को प्राप्त शिकायत के आधार पर ए.सी.बी. द्वारा एस.एम.एस. अस्पताल में कार्यवाही करते हुये गौरव सिंह सहायक प्रशासनिक अधिकारी एस.एम.एस. अस्पताल जयपुर एवं अनिल जोशी अंग प्रत्यारोपण समन्वयक, ई. एच.सी.सी. अस्पताल, जयपुर को 70 हजार रुपये रिश्वत के रूप में लेते देते पकड़ा है। एक अन्य आरोपी विनोद अंग प्रत्यारोपण समन्वयक, फोर्टिस अस्पताल, जयपुर को भी पकड़ा गया है। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो को गोपनीय शिकायत प्राप्त हुई थी कि एस.एम.एस. अस्पताल में पदस्थापित किसी कार्मिक द्वारा दलालों से मिलीभगत कर अंग प्रत्यारोपण के फर्जी एन.ओ.सी. सर्टिफिकेट बिना कमेटी की बैठक के जारी किये जा रहे हैं, जो कमेटी द्वारा अधिकृत नहीं किये गये हैं। जिस पर एसीबी जयपुर के उप महानिरीक्षक पुलिस डॉ. रवि के सुपरविजन में एसीबी की तकनीकी शाखा एवं जयपुर नगर तृतीय इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु के नेतृत्व में शिकायत का सत्याप

संस्कृत सभी भारतीय भाषाओं को नूतन आलोक देगा

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली - नूतन संस्कृत शब्दावली निर्माण परियोजना का केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय , दिल्ली में विमोचन करते कुलपति प्रो श्रीनिवास वरखेड़ी ने मुख्यातिथि के रुप में कहा-संस्कृत सभी भारतीय भाषाओं को नूतन आलोक देगा। इस परियोजना का आयोजन केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय, दिल्ली के साथ वैज्ञानिक तथा तकनीकी शब्दावली आयोग , दिल्ली तथा संस्कृत प्रोमोशन फाउण्डेशन, दिल्ली के संयुक्त तत्त्वावधान में किया जा रहा है ।  राष्ट्र निर्माण में अपनी अपनी भाषाओं तथा साहित्यों के ज्ञानों को लगाया जाना चाहिए क्योंकि साहित्य अपनी संस्कृति का अंत: साक्ष्य होता है । संस्कृत के नूतन शब्दावली के निर्माण को लेकर कहा कि समय के साथ भाषा के शब्द संसार में परिवर्तन होना स्वाभाविक है । इससे भाषा तथा उसके साहित्य में जीवन्तता बनी रहती है । इसके लिए उन्होंने उदाहरण देते यह भी कहा कि आज से लगभग तीस साल पहले हिन्दी को नेपाल के लोग आसानी से समझ सकते थे। प्रो वरखेड़ी ने कहा कि संस्कृत के नये शब्दों की संपदा को बनाने तथा लोकप्रिय करने में वैज्ञानिक तथा तकनीकी शब्दावली आयोग , भारत सरकार तथा संस्क

खुशहाली फाउंडेशन द्वारा दिल्ली विश्वविद्यालय में विराट कवि सम्मेलन

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली : खुशहाली फाउंडेशन द्वारा 3 अप्रैल को दिल्ली विश्वविद्यालय के नार्थ कैंपस में विराट कवि सम्मेलन का आयोजन होगा l किरोड़ीमल कॉलेज के पुर्व प्राचार्य प्रो भीमसेन सिंह के 75वें जन्मदिन के उपलक्ष्य में आयोजित इस कवि सम्मेलन में देशभर के नामचीन कवि अपनी प्रस्तुति देंगे l इस बात की जानकारी खुशहाली फाउंडेशन द्वारा दिल्ली के प्रेस क्लब में कवि सम्मेलन के संयोजक व संचालक गजेंद्र सोलंकी, दिल्ली विश्वविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी व सांस्कृतिक परिषद दिल्ली विश्वविद्यालय के चेयरपर्सन अनूप लाठर , खुशहाली फाउंडेशन के महासचिव डॉ. प्रभांशु ओझा,खुशहाली फाउंडेशन के मुख्य सलाहकार डॉ. सौरभ,खुशहाली फाउंडेशन के अध्यक्ष सोनू सिंह ने संबोधित किया l कवि सम्मेलन के संयोजक व संचालक गजेंद्र सोलंकी ने बताया कि किरोड़ीमल कॉलेज के पुर्व प्राचार्य प्रो भीमसेन सिंह के 75वें वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित इस विराट कवि सम्मेलन में देशभर के जाने माने कवि हिस्सा लेंगे l कवि सम्मेलन में पद्मश्री सुरेंद्र शर्मा, डॉ. वसीम बरेलवी, पद्मश्री अशोक चक्रधर, डॉ. हरिओम पंवार, डॉ. अनामिका जैन अंबर,  जैमिनी, शायरा

पिंक सिटी प्रेस क्लब जयपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी ने समारोह में ली शपथ

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर| पिंक सिटी प्रेस क्लब के वर्ष 2024- 25 के कार्यकारिणी चुनाव संपन्न होने पर नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को कार्यभार तथा निर्वाचन प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार प्रवीण चंद्र छाबड़ा की अध्यक्षता में समारोह भव्यता पूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि की भूमिका में वरिष्ठ पत्रकार एवं विधायक गोपाल शर्मा के साथ वरिष्ठ पत्रकार अनिल लोढ़ा तथा नव निर्वाचित प्रेस क्लब अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह राठौड तथा पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी सदस्य मंच पर उपस्थित रहे। निर्वाचन मंडल को निष्पक्ष निर्वाचन सफलतापूर्वक संपन्न करने के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। वरिष्ठ पत्रकार, लेखक तथा कवि अशोक भटनागर को निर्वाचन में विशेष भूमिका निभाने तथा निर्वाचन मंडल द्वारा नवाचारों के लिए साफा, पुष्पहार पहनाकर तथा विशेष सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। सहायक निर्वाचन अधिकारी अशोक भटनागर ने पिंक सिटी प्रेस क्लब के नवनिर्वाचित उपाध्यक्ष विमल तंवर को निर्वाचन प्रमाण पत्र एवं साफा तथा माला पहनाकर स्वागत किया। मुख्य निर्वाचन अधिकारी लल्लू लाल शर्मा ने मंच का संचालन करते हुए पिंक सिटी

जीजेईपीसी ने 50वें इंडिया जेम एंड ज्वैलरी अवार्ड्स प्रदान किए

चित्र
० आशा  पटेल ०  मुंबई : जेम एंड ज्वैलरी एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल (जीजेईपीसी) ने 50वें इंडिया जेम एंड ज्वैलरी अवार्ड्स (आईजीजेए) प्रदान किए। जीजेईपीसी ने कुल 24 आईजीजे पुरस्कार प्रदान किए: 14 - इंडस्ट्री परफॉर्मेंस अवॉर्ड, ; 7 - स्पेशल रिकग्निशन अवॉर्ड; 2 - फेलिसिटेशन अवॉर्ड ; और 1- रत्न एवं आभूषण उद्योग पुरस्कारों का समर्थन करने वाला बैंक। आईजीजेए को जेमोलॉजी में विश्व के अग्रणी प्राधिकरण जीआईए यानी जेमोलॉजिकल इंस्टीट्यूट ऑफ अमेरिका का समर्थन हासिल था। महाराष्ट्र के राज्यपाल रमेश बैस समारोह के मुख्य अतिथि थे और बिजनेस टाइकून मुकेश अंबानी चेयरमैन रिलायंस इंडस्ट्रीज लि जीजेईपीसी के आईजीजे अवार्ड्स के 50वें संस्करण में सम्मानित अतिथि के रूप में शामिल हुए। जीजेईपीसी का प्रतिनिधित्व कर रहे थे विपुल शाह, चेयरमैन, जीजेईपीसी किरीट भंसाली, वाइस चेयरमैन, जीजेईपीसी अनूप मेहता, प्रेसिडेंट, भारत डायमंड बोर्स मिलन चोकशी, संयोजक, प्रमोशन व मार्केटिंग, जीजेईपीसी; और सब्यसाची रे, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर, जीजेईपीसी। श्रीराम नटराजन (प्रबंध निदेशक, जीआईए इंडिया) भी भारत के रत्न और आभूषण निर्यात उद्योग के द

जयपुर में घर और जमीन खरीदना महंगा 1 अप्रैल से 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर में अब घर और जमीन खरीदना महंगा हो गया है। नए वित्त वर्ष के साथ जयपुर में रिहायशी व वाणिज्यिक डीएलसी की दरों में 1 अप्रैल से 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी हो गई है। डीएलसी दरें बढ़ने से अब पंजीयन और मुद्रांक शुल्क राशि भी अधिक लगेगी। स्टांप ड्यूटी और रजिस्ट्रेशन फीस का मूल्यांकन भी बढ़ी हुई दरों के अनुसार होगा। वित्त वर्ष 2023-24 में डीएलसी दरें 5 प्रतिशत बढ़ाई गई थी, जबकि इस बार से 10 प्रतिशत की वृद्धि की गई है। इस बढ़ी हुई दर से अब सी-स्कीम और एमआई रोड क्षेत्र में सबसे ज्यादा डीलएसी दर 90 हजार से 1.25 लाख रुपए और सबसे कम आमेर-जलमहल क्षेत्र में 12 हजार से 42 हजार रुपए तक होगी। प्रॉपर्टीज के न्यूनतम मूल्य की गणना के लिए डिस्ट्रिक-लेवल कमेटी (डीएलसी) दरें तय करती हैं, उसे डीएलसी कहते हैं। इसकी 4 श्रेणियां आवासीय, वाणिज्यिक, संस्थागत और औद्योगिक हैं। किसी भी संपत्ति की डीएलसी दर वहां के स्थान, बाजार मूल्य और उपलब्ध सुविधाएं के अनुसार तय की जाती है। जगतपुरा, मॉडल टाउन, गोनर रोड, इंदिरागांधी नगर क्षेत्र में 16800 से 19650 रुपए तक डीएलसी दरें। सोडाला, नंदपुरी, हवा सडक, श्याम नगर,

एनएमएसीसी ने बनाया रिकॉर्ड, एक साल में 700 शो देखने पहुंचे 10 लाख से अधिक दर्शक

चित्र
० आशा पटेल ०  मुंबई : नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर अपनी पहली वर्षगांठ मना रहा है। अपने पहले ही साल में एनएमएसीसी ने कला की दुनिया के कई रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए हैं। पिछले 366 दिनों में एनएमएसीसी में 670 कलाकारों ने 700 से अधिक शो किए। इन शो को देखने 10 लाख से अधिक दर्शक एनएमएसीसी पहुंचे। इन शो में ‘सिविलाइजेशन टू नेशन’ जैसे भारतीय नाट्यकला से लेकर ‘द साउंड ऑफ म्यूजिक’जैसे प्रतिष्ठित ब्रॉडवे संगीत तक सबकुछ था। पहली वर्षगांठ को यादगार बनाने के लिए एनएमएसीसी में चार दिनों तक लगातार विशेष शो होंगे। पहले दिन अमित त्रिवेदी ने ‘भारत की लोक यात्रा’ नाम से एक शानदार प्रस्तुति दी। मंच पर उनका साथ पूरे भारत से आए गायकों और संगीतकारों ने दिया।  वर्षगांठ पर एनएमएसीसी की चेयरपर्सन नीता अंबानी ने कहा “ पिछले एक वर्ष में एनएमएसीसी ने विभिन्न कला परंपराओं के उस्तादों की मेजबानी की है। युवा उभरते कलाकारों को समर्थन दिया है। भारत और दुनिया भर के बेहतरीन शास्त्रीय और लोक संगीत से लेकर, यादगार नाटकों व नृत्य प्रदर्शन आयोजित किए हैं।  हमारे लिए बेहद खुशी की बात है कि कला, कलाकारों और दर्शकों के लिए एनएमएसीस

JAIPUR : PINK CITY PRESS CLUB ELECTION 2024 डॉ.वीरेन्द्र सिंह राठौड़ अध्यक्ष और योगेन्द्र पंचौली महासचिव निर्वाचित

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। पिंकसिटी प्रेस क्लब प्रबन्ध कार्यकारिणी 2024-25 के लिए डॉ. वीरेन्द्र सिंह राठौड़ ‘‘बिल्लू बन्ना‘‘ अध्यक्ष और योगेन्द्र शर्मा पंचौली महासचिव निर्वाचित हुए है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी एल.एल.शर्मा ने बताया कि अध्यक्ष पद पर डॉ. वीरेन्द्र सिंह राठौड़ को 244, अभय जोशी को 230, राधारमण शर्मा को 214, रूपेश कुमार टिंकर को 133, भागीरथ को 81 और बबीता शर्मा को 20 मत मिले है।  महासचिव पद पर योगेन्द्र शर्मा पंचौली को 274, राहुल शर्मा ‘‘गौतम‘‘ को 252, मुकेश चौधरी को 195, रामेन्द्र सोलंकी को 184 मत मिले है। उपाध्यक्ष के दो पदों पर विमल सिंह तंवर और राहुल भारद्वाज निर्वाचित घोषित किए गए है।  इस पद पर विमल तंवर को 373 और भारद्वाज को 285 मत मिले है। परमेष्वर प्रसाद शर्मा को 282, दिनेश कुमार सैनी 239 और निखलेश शर्मा 238 मत मिले है। उन्होनें बताया कि कोषाध्यक्ष पद पर गिरिराज प्रसाद गुर्जर 349 मत प्राप्त कर सफलता हासिल की है। इस पद पर अनिल त्रिवेदी को 334 और डी सी जैन को 219 मत मिले है।  निर्वाचन अधिकारी सुरेश योगी ने बताया कि कार्यकारिणी के दस पदों पर डॉ.मोनिका शर्मा, पुष्पेन्द्र सिंह राजा

बेफी व अरेबिया संगठन ने की ग्रामीण बैंक एवं कर्मियों की सुरक्षा की मांग

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। राजस्थान प्रदेश बेफी के महासचिव जी.एन.पारीक ने बताया कि अरेबिया राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक ऑफिसर्स यूनियन के साथी रामकिशोर टांक पर पिछली 08 फरवरी, को कुछ अज्ञात लोगों द्वारा जानलेवा हमला किया गया था। जिस पर संगठन की सक्रियता व बैंक प्रबन्धन के सहयोग से पुलिस थाना शास्त्रीनगर, जोधपुर में तुरन्त FIR दर्ज करायी गयी, जिसके उपरांत अरेबिया राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक ऑफिसर्स यूनियन के महासचिव एवं राजस्थान बेफी के उप महासचिव दीपक शर्मा के नेतृत्व में टीम अरेबिया तुरंत पुलिस अतिरिक्त महानिदेशक, पुलिस मुख्यालय, जयपुर के समक्ष पहुंची व बैंक कार्य के दौरान इस अधिकारी पर हुए हमले पर तुरंत कार्यवाही की मांग करते हुए ज्ञापन दिया गया । संगठन के अध्यक्ष दशरथ सिंह राठौड़ के नेतृत्व में भी टीम अरेबिया द्वारा पुलिस आयुक्त महोदय, जोधपुर के समक्ष पहुंचकर तुरंत प्रभावी कार्यवाही की मांग की गई । बेफी के प्रदेश उपमहासचिव दीपक शर्मा ने बताया कि इस संबंध में प्रदेश बेफी के महासचिव जी एन पारीक, अरेबिया केंद्रीय नेतृत्व एवं बेफी के राष्ट्रीय महासचिव कॉ. देबाशीष बसु चौधरी ने भी पुलिस आयुक