जापानी कंपनी ने दिया फोर्टी पदाधिकारी के सामने नई सोलर पैनल कोटिंग तकनीक का डेमो

० आशा पटेल ० 
जयपुर - राजस्थान सोलर उत्पादन में देश का अग्रणी राज्य है। सूर्योदय योजना की घोषणा के बाद राजस्थान के सोलर सेक्टर में नई संभावनाओं को गति मिली है । फेडरेशन ऑफ राजस्थान ट्रेड एंड इंडस्ट्री (फोर्टी ) भी राजस्थान के सोलर सेक्टर को आगे बढ़ाने में अपना सहयोग कर रही है। अब विदेशी कंपनियां राजस्थान के सोलर सेक्टर में अपने लिए नए अवसर तलाश रही हैं ।

फोर्टी इन कंपनियों और राजस्थान की सोलर इंडस्ट्री के बीच सेतु का काम कर रहा है। जापान की कंपनी ने दाइंचीसीका कलर एंड केमिकल मैन्युफैक्चरर्स ने फोर्टी पदाधिकारी के सामने जापानी कोटिंग तकनीक का डेमोंसट्रेशन दिया। इस मौके पर दाइंचीसीका के ओवरसीज हेड एवामातो, चीफ मैनेजर ओवरसीज शुभम कौशिक, फोर्टी संरक्षक सुरजाराम मील , आईसी अग्रवाल, अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल उपाध्यक्ष कार्यकारिणी अध्यक्ष पीडी गोयल ,

सीए डॉ अभिषेक शर्मा,फोर्टी यूथ विंग अध्यक्ष सुनील अग्रवाल,अनुराग अग्रवाल,अखिल तालुका,मनोज शर्मा ,सोलर एसोसिएशन के राहुल सहाय,नवीन, अर्पित टाटीवाल,दिनेश कुमार स्वामी के साथ फोर्टी के कई पदाधिकारी मौजूद रहे । इस जापानी कंपनी का नीमराणा में कलर और केमिकल प्लांट है लेकिन सोलर कोटिंग का निर्माण जापान के प्लांट में ही किया जा रहा है। यदि राजस्थान में सोलर कोटिंग को प्रोत्साहन मिलता है तो कंपनी राजस्थान में ही प्लांट के लिए निवेश कर सकती है।

जापानी कंपनी के ओवरसीज हेड ने बताया की सोलर पैनल कोटिंग उनकी कंपनी पेटेंट प्रोडक्ट है। इस कोटिंग से सोलर पैनल की उत्पादकता 20 से 25% तक बढ़ जाती है । यह कंपनी का पेटेंट प्रोडक्ट है और पूरी दुनिया में इस कोचिंग के अच्छे रिजल्ट रहे हैं। जापान में सोलर पैनल की ऊर्जा उत्पादकता में 10% की वृद्धि हुई लेकिन राजस्थान में वातावरण के अनुसार 20 से 25 प्रतिशत सोलर उत्पादकता को बढ़ाया जा सकता है।

शुभम कौशिक ने बताया कि इस कोटिंग तकनीक को देश में सबसे पहले राजस्थान में प्रदर्शित किया गया है । इसके बाद पूरे देश में लॉन्च किया जाएगा । यह कोटिंग तकनीक राजस्थान के सोलर सेक्टर के लिए वरदान साबित हो सकती है। इससे सोलर पैनल की उत्पादकता और उम्र दोनों बढ़ जाते है। फोर्टी संरक्षक सुरजाराम मील ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की प्रभावशाली नीतियों के कारण राजस्थान में सोलर सेक्टर तेजी से आगे बढ़ रहा है ।इस जापानी कोटिंग तकनीक का फायदा सोलर इंडस्ट्री के साथ घरेलू और संस्थागत उपभोक्ताओं को भी मिलेगा ।

फोर्टी संरक्षक आईसी अग्रवाल ने कहा कि जापानी सोलर कोटिंग तकनीक औद्योगिक क्षेत्र में काफी प्रभावशाली साबित हो सकती है इससे मेंटेनेंस के साथ सोलर पैनल की सफाई में काम आने वाले पानी की भी बचत होगी । फोर्टी अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल का कहना है कि फोर्टी हमेशा नई तकनीक को प्रोत्साहित करता है हमारा प्रयास है कि दुनिया की सबसे नवीनतम और बेहतरीन तकनीक राजस्थान में सबसे पहले पहुंचे और यहां के उद्यमियों को इसका लाभ मिले ।

इसी उद्देश्य को आगे रखते हुए जापानी कंपनी की सोलर कोटिंग तकनीक का प्रदेश के उद्यमियों के सामने प्रदर्शन किया गया है। जल्दी ही फोर्टी जापानी कंपनी के साथ एमओयू साइन करेगा । फोर्टी उपाध्यक्ष सीए डॉ अभिषेक शर्मा का कहना है कि यह सौ साल पुरानी जापानी कंपनी है, अमेरिका सहित दुनिया के कई देशों में यह कंपनी सोलर कोचिंग तकनीक की दक्षता साबित कर चुकी है। यह सोलर कोटिंग तकनीक राजस्थान के सोलर सेक्टर में क्रांतिकारी कदम साबित हो सकता है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

वाणी का डिक्टेटर – कबीर

“द ग्रेट इंडियन ट्रेवल बाजार 2024“ का आयोजन 5 से 7 मई जयपुर में

हस्तशिल्प आर्टीजंस के प्रमोशन हेतु हुआ फ्लो जयपुर चैप्टर का ' जयपुर आर्ट फेयर