संदेश

ब्रिक्स फोरम ने यूरेशिया पुनर्जागरण में युवाओं की भूमिका पर गोष्ठी आयोजित की

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली : ब्रिक्स इंटरनैशनल फोरम एवं रशियन सैंटर ने संयुक्त रूप से यूरेशिया पुनर्जागरण में युवाओं की भूमिका विषय पर गोष्ठी आयोजित की । गोष्ठी की संयोजक पूर्णिमा आनंद ने बताया कि इस महत्वपूर्ण मुद्दे पर अतिथि वक्ताओं वरिष्ठतम अधिवक्ता डॉ आदिश सी. अग्रवाल,कर्नल शैलेन्द्र सिंह, कर्नल कुलदीप सिंह, डॉ देव भूषण, विक्टर गोरेलिख,मीडिया शिक्षाविद एस.एस.डोगरा, पत्रकार अमित शर्मा, टीवी एंकर सुभांगी शुक्ला, कमल मक्कड़, सीमा डोगरा ने उपस्थित लगभग पचास युवाओं के समक्ष अपने-अपने विचार व्यक्त किए।  उक्त सेमिनार का मुख्य उद्देश्य था कि भारत के जी-20 समूह देशों की अध्यक्षता और आने वाले दक्षिण अफ्रीका में ब्रिक्स वार्षिक सम्मेलन में युवाओं की राष्ट्रनिर्माण तथा अंतरराष्ट्रीय राजनीतिक आर्थिक संबंधों में भागीदारी कैसे उपयोगी हो ताकि वे दुनिया की आर्थिक अशांति में सतत विकास लक्ष्य कार्यक्रम को तेजी से बढ़ाने में अपनी भूमिका और जिम्मेदारी समझें। साथ ही, ब्रिक्स इंटरनैशनल फोरम की संस्थापक अध्यक्षा पूर्णिमा आनंद ने चेताया कि डिजिटल युग में युवाओं को एक ही मंच के तहत आना चाहिए  ताकि वे मौजू

नगर निकाय कर सकेंगे एलइडी स्ट्रीट लाइट की खरीद और स्थापना : अरुनीश चावला

चित्र
० योगेश भट्ट ०  पटना। बिहार के सभी पुराने तथा नवगठित नगर निकाय क्ष्ोत्र दुधिया रोशनी से जगमग होंगे। इस सम्बन्ध में नगर विकास विभाग ने सभी नगर निकायों को एक निर्देश जारी कर शीघ्र कदम उठाने को कहा है। नगर विकास विभाग के अपर मुख्य सचिव अरूनीश चावला ने बताया कि बिहार के सभी नवगठित एवं क्षेत्र विस्तारित नगर निकायों, तथा जिन नगर निकायों में ईईएसएल के साथ पूर्व से किए गए करारनामा की अवधि अंतिम चरण में है, वहां आवश्यकतानुसार समुचित प्रकाश व्यवस्था के लिए स्ट्रीट लाइट लगाने के लिए अब नगर निकाय ही पूरी तरह सक्षम है,  इस सिलसिले में नगर विकास एवं आवास विभाग ने सभी नगर आयुक्तों, सभी नगर परिषद तथा नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारियों को स्पष्ट किया गया है कि स्ट्रीट लाइट लगाने के लिए षष्टम राज्य वित्त आयोग, 15वें वित्त आयोग एवं आंतरिक संसाधन मद की राशि से नियमानुसार जेम पोर्टल के माध्यम से एलइडी स्ट्रीट लाइट की खरीद एवं स्थापना का कार्य किया जा सकता है। उपरोक्त दिशा-निर्देश राज्य के सभी नगर निकायों के लिए लागू होंगे एवं राज्य के सभी नगर निकायों में नियमानुसार जेम पोर्टल के माध्यम से एलइडी स्ट्रीट ल

फिल्म " चक्रव्यूह" तीन भाषाओं गढ़वाली,कुमाउनीं एवं जोनसारी का प्रोमो रिलीज

चित्र
० योगेश भट्ट ०  उत्तराखण्ड-फिल्म " चक्रव्यूह" जो चार भाषाओं मे बनी है,के तीन भाषाओं गढ़वाली,कुमाउनीं एवं जोनसारी का प्रोमो फिल्म डिविजन आडिटोरियम मे रिलीज किया गया | इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप मे प्रसिद्ध गीतकार,संगीतकार एवं लेखक प्रसुन् जोशी ,केन्द्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ,सांसद अजय टम्टा पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत एवं गणमान्य लोग पत्रकार , साहित्यकार,रगंकर्मी एवं उत्तराखंडी सिने जगत की बड़ी हस्तियां उपस्थित रहीं | इस कार्यक्रम का मंच संचालन भी तीन भाषाओं मे अजय सिंह बिष्ट,हेम पंत एवं अमन डोभाल द्वारा किया गया | फिल्म के प्रोमो को खचाखच भरे हॉल मे उपस्थित जनसमुदाय ने बहुत सराहा  |फिल्म के सभी पात्र ,लेखिका ,निर्देशिका सुशीला रावत एवं प्रोड्यूसर संजय जोशी एवं को प्रोड्यूसर सुधीर धर के साथ साथ उत्तराखण्ड समाज के समाजसेवी नरेन्द्र लडवाल एवं के०सी० पांडे भी मौजूद रहे |

निम्स विवि में शैक्षणिक सत्र के लिए ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आगाज

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर: निम्स यूनिवर्सिटी राजस्थान, जयपुर ने शैक्षणिक वर्ष 2023-24 में छात्रों के नए बैच के लिए राजेश्वरी ऑडिटोरियम में ओरिएंटेशन कार्यक्रम आयोजित किया । इस कार्यक्रम में निम्स स्कूल ऑफ बिजनेस, निम्स इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, निम्स स्कूल ऑफ़ लॉ, निम्स ह्यूमैनिटीज और निम्स लिबरल आर्ट सहित विभिन्न कॉलेजों के छात्रों ने भाग लिया। समारोह में विश्वविद्यालय के अध्यक्ष और कुलाधिपति, प्रति-कुलपति, कुलपति, वरिष्ठ सलाहकार और रजिस्ट्रार, साथ ही संबंधित कॉलेजों के प्राचार्य, और पाठ्यक्रम निदेशक उपस्थित रहे। ओरिएंटेशन कार्यक्रम के दौरान विभिन्न तरह के प्रबंधन खेल, टैलेंट हंट प्रोग्राम, सामाजिक, कॉर्पोरेट टॉक्स, फुटलाइट्स फ्रेंज़ी और कैंपस ओरिएंटेशन कार्यशालाएं इत्यादि कार्यक्रम शामिल थे। यह ओरिएंटेशन छात्रों को विश्वविद्यालय जीवन में सहज परिवर्तन प्रदान करने, उन्हें परिसर, इसके संसाधनों और शैक्षणिक समुदाय के साथ तालमेल बिठाने और एक अनुकूल एनवायरनमेंट बनाने में मदद करने के लिए आयोजित किया गया था। इस कार्यक्रम में कॉर्पोरेट जगत की प्रसिद्ध आर्गेनाईजेशन जैसे, गूगल, लेंस्का

मणिपुर के समर्थन में NCP का प्रदर्शन @ Delhi { Qutub Mail }

चित्र

जीवा आयुर्वेद द्वारा थाईलैंड में दो नए सेंटर्स स्थापित किये जाएंगे

चित्र
० योगेश भट्ट ०  फरीदाबाद, ' जीवा आयुर्वेद ' द्वारा दो सेंटर्स थाईलैंड के पहाड़ी क्षेत्र ' पाक थोंग चाई ' और उत्तरी वन क्षेत्र ' चियांग माई ' में स्थापित किये जायेंगे " जीवा समूह के अध्यक्ष ऋषि पाल चौहान ने iRETREAT के साथ पार्टनरशिप की घोषणा हेतु आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि जीवा आयुर्वेद और iRETREAT के बीच यह परस्पर सहयोग समग्र स्वास्थ्य एवं चिकित्सा के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर हैl जो आयुर्वेद के प्राचीन ज्ञान , ध्यान और चेतना की परिवर्तनकारी शक्ति को एक साथ लाता है।  इस विस्तार के माध्यम से, जीवा आयुर्वेद दक्षिण पूर्व एशियाई देशों में आयुर्वेदिक पद्धतियों और उत्पादों का प्रसार करेगा । जिससे जनता को स्वस्थ और अधिक समग्र स्वास्थ्य प्रबंधन समाधान उपलब्ध होंगे।  चौहान ने कहा कि “यह सहयोग स्वास्थ्य देखभाल में आयुर्वेद की परिवर्तनकारी क्षमता के बारे में वैश्विक जागरूकता को एक नई दिशा प्रदान करने के हमारे मिशन में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। आयुर्वेद, माइंडफुलनेस और ध्यान का महत्व और समग्र स्वास्थ्य के कल्याण को बढ़ावा देने में उनक

सीतामढ़ी में सीताजी की 251 फीट ऊंची प्रतिमा,पर्यटन एवं सांस्कृतिक केंद्र के रूप में विकसित करने की पहल

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली। रामायण रिसर्च काउंसिल के तत्वावधान में सीतामढ़ी में मां सीताजी की 251 फीट ऊंची प्रतिमा तथा संबंधित क्षेत्र को शक्ति, पर्यटन एवं सांस्कृतिक केंद्र के रूप में विकसित करने की पहल की जा रही है। इस विषय पर मंगलवार को संसद भवन में एक बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता भारत सरकार में रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने की। इस बैठक में विभिन्न राज्यों से कई महिला सांसदों ने हिस्सा लिया तथा उन्होंने अपने विचार एवं मार्गदर्शन प्रस्तुत किए। महिला सांसदों ने काउंसिल के इस प्रयास की सराहना की तथा आश्वस्त किया कि जहां भी उनकी आवश्यकता होगी, वह बढ़-चढ़कर इस कार्य में हिस्सा लेंगी और माता सीताजी की भी प्रतिमा की स्थापना की दिशा में हरसंभव प्रयास करेंगी। बैठक में प्रयागराज से सांसद रीता बहुगुणा जोशी, सीधी से सांसद रीति पाठक, केंद्रीय राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी, शिवहर से सांसद रमा देवी, भिण्ड से सांसद संध्या राय, छोटा उदयपुर से सांसद गीताबेन राठवा, भरतपुर से सांसद रंजिता कोली, गुवाहाटी से सांसद क्वीन ओझा, टेहरी गढ़वाल से सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह, रायगढ़ से सांसद ग