संदेश

हथकरघा बुनाई एवं उत्पादन मेक इन इंडिया कार्यक्रम का एक अभिन्न अंग : विधि सिंघानिया

चित्र
 ० आनंद चौधरी ०   नई कलेक्शन "रानीसा, विधि सिंघानिया की लक्जरी का परिणाम है। यह बनारस और कोटा के खास धागों के साथ तैयार किया गया है। विधि सिंघानिया कई बुनकरों के साथ काम करती है, इस सहयोग में लगभग 3 हजार से अधिक बुनकर शामिल हैं। पीसी तोतुका एंड संस पारंपरिक कला और नवाचार का मिश्रण प्रस्तुत करती है। नयी दिल्ली - आत्मनिर्भर भारत को साकार करने की दिशा में एक कदम उठाते हुए पीसी तोतुका एंड संस और जानी मानी साड़ी डिजाइनर विधि सिंघानिया साझा रूप से काम कर रहे हैं। विधि सिंघानिया का कहना है कि हथकरघा बुनाई, उत्पादन स्वाभाविक रूप से मेक-इन-इंडिया कार्यक्रम का एक अभिन्न अंग है। उन्होंने बताया कि हथकरघा और हस्तशिल्प क्षेत्रों को समर्थन देने और हथकरघा बुनकरों, कारीगरों, उत्पादकों के लिए व्यापक बाजार को सक्षम करने के लिए हम लगातार कम कर रहे हैं।  इसी कड़ी में पीसी गोतुका एंड संस ने विधि सिंघानिया के साथ मिलकर एक खास ब्राइडल पॉप-अप इवेंट की मेजबानी की है। यह आयोजन विरासत और नवाचार का मेल है जिसमें त्योहार के मौसम के लिए खास जेवर और वस्त्र प्रदर्शित किए जाएंगे। पीसी गोतुका एंड संस की यात्रा सौ स

युवा फुटबॉल के विकास के लिए एचसीएल के साथ दिल्ली सॉकर एसोसिएशन की साझेदारी

चित्र
० योगेश भट्ट ०  लीग 30 अक्टूबर को शुरू होगी, जिसमें दिल्ली एनसीआर में 6,500 से अधिक खिलाड़ी और 400 टीमें शामिल होंगी। युवा खिलाड़ियों, अभिभावकों, स्कूलों और अकादमियों की सक्रिय भागीदारी से ये तीन लीग 10 लाख से अधिक लोगों के टारगेट ऑडियंस तक पहुंचेगी। मैच दिल्ली एनसीआर में 35 विभिन्न स्थानों पर आयोजित किए जाएंगे, जिससे खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने और ऊंचे स्तर पर प्रतिस्पर्धा करने के पर्याप्त अवसर मिलेंगे।   नई दिल्ली : एनसीटी दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय ने दिल्ली सॉकर एसोसिएशन (डीएसए) और एचसीएल के साथ मिलकर दिल्ली फ्यूचर स्टार्स नाम से एक नए प्रोग्राम के शुरुआत की है। इस पहल का उद्देश्य युवा खिलाडियों को अपनी प्रतिभा दिखाने और अपने कौशल को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए मंच प्रदान करके राजधानी क्षेत्र में युवा फुटबॉल की दशा और दिशा को बदलना होगा। इस अवसर पर एनसीटी दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशक हिमांशु गुप्ता मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। दिल्ली फ्यूचर स्टार्स का लक्ष्य दिल्ली यूथ लीग, दिल्ली स्कूल लीग और दिल्ली ग्रासरूट्स लीग सहित तीन प्रमुख लीग्स में क्रांतिकारी बदलाव ला

RAJSTHAN कांग्रेस की सरकार बनने पर 500 में मिलेगा गैस सिलेण्डर तथा महिला को प्रतिवर्ष 10 हजार रूपये

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  अग्निपथ योजना लागू कर केन्द्र सरकार ने किसान के बेटों के साथ जो धोखा किया है उसका बदला लेने का वक्त आ गया है। उन्होंने कहा कि भाजपा की केन्द्र सरकार ने तीन काले कृषि कानून लाकर 15 महिने तक किसानों को खून के आंसू रूलाये व सड़कों पर बैठने को मजबूर किया, इस नुकसान की भरपाई करने के लिये भाजपा से बदला लेने हेतु 25 नवम्बर को मशीन पर हाथ के निशान को दबाकर कांग्रेस को वोट देने का कार्य करना होगा । जयपुर। पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं पद्मश्री स्व. शीशराम ओला की मूर्ति अनावरण एवं इस अवसर पर अरडावता, तहसील चिड़ावा, जिला झुन्झुनूं में आयोजित विशाल जनसभा को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गाँधी, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा एवं पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट ने सम्बोधित किया तथा मंत्री बृजेन्द्र सिंह ओला ने स्वागत भाषण दिया। सभा में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश की जनता से वादा करते हुये दो गारंटी दी है  कि प्रदेश में पुनः कांग्रेस की सरकार बनने पर एक करोड़ पांच लाख परिवारों को रूपये 500 में गैस सिलेण्डर मिलेगा तथा एक करोड़ से अधिक राजस्थान क

रिलायंस जियो लॉन्च करेगा AI से लैस इन-होम सर्विस

चित्र
 ० संवाददाता द्वारा ०  रिलायंस जियो, प्लम के AI से लैस और क्लाउड प्लेटफ़ॉर्म पर आधारित होमपास और वर्कपास उपभोक्ता सर्विस को लॉन्च करेगा। होमपास से घर स्मार्ट होम में तब्दील हो जाएंगे। पूरे घर के डिवाइस वाईफाई कनेक्टेड होंगे। एप्लिकेशन्स के प्रदर्शन में सुधार होगा, कनेक्टेड डिवाइसों को साइबर हमलों से सुरक्षा मिलेगी नई दिल्ली : रिलायंस   जियो   इन्फोकॉम   लिमिटेड   ने ग्राहकों को AI बेसड् स्मार्ट होम और स्मॉल बिजनेस सर्विस देने के लिए प्लम® के साथ हाथ मिलाया है। प्लम के स्केलेबल क्लाउड प्लेटफॉर्म के जरिए यह साझेदारी, भारत में लगभग 20 करोड़ परिसरों में अत्याधुनिक सेवाएं प्रदान करेगी।  रिलायंस जियो, प्लम के AI से लैस और क्लाउड प्लेटफ़ॉर्म पर आधारित होमपास और वर्कपास उपभोक्ता सर्विस को लॉन्च करेगा। होमपास से घर स्मार्ट होम में तब्दील हो जाएंगे। पूरे घर के डिवाइस वाईफाई कनेक्टेड होंगे। एप्लिकेशन्स के प्रदर्शन में सुधार होगा, कनेक्टेड डिवाइसों को साइबर हमलों से सुरक्षा मिलेगी, बच्चों की कंटेंट तक पहुंच को अभिभावक बेहतर तरीके से नियंत्रित कर सकेंगे। वाईफाई मोशन सेंसिंग जैसी सुविधाएं भी मिलेंग

SHAMA SILVER JUBILEE CEREMONY

चित्र
 

AI TECHNOLOGY SE ROKI JAYGI ROAD ACCIDENT

चित्र
 

DELHI POLICE & PUBLIC PAD YATRA

चित्र