सैफी समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को किया गया सम्मानित

0 इरफ़ान राही 0
हापुड़,उत्तर प्रदेश-हापुड़ सैफी समाज द्वारा बुलंदशहर रोड स्थित वंश गार्डन में सैफी एकता सम्मेलन का आयोजन किया । जिसके आयोजक अलीजान सैफी, ताहिर सैफी, हाफिज अब्दुल वहाब और अनवर सैफी थे। समारोह तिलावते कुरान पाक हाफिज अब्दुल वहाब ने की वहीं नात शरीफ कवि पत्रकार इरफान राही सैदपुरी सैफी में पेश की। समारोह की अध्यक्षता अलीजान सैफी ने की विशिष्ट अतिथि के तौर पर उत्तर प्रदेश पुलिस के पूर्व डिप्टी एसपी हाजी अख्तर अली सैफी रहे तो मुख्य अतिथि सैफी समाज के सरपरस्त और लेखक मास्टर अलीशेर सैफी रहे। समारोह का मंच संचालन पत्रकार इरफान राही सैदपुरी सैफ़ी ने किया।
प्रोग्राम के विभिन्न एजेंडे तय थे जिसमें शिक्षा, सामाजिक बुराईयों का खात्मा, शादी में दहेज़ और फ़िज़ूल ख़र्ची को कैसे रोका जाए पर विस्तार से अलग अलग वक्ताओं ने अपनी बात रखी जिसमें जदीद फाउंडेशन ट्रस्ट के जनरल सेक्रेटरी तथा शिक्षाविद डॉ इलियास सैफी ने समाज में उच्च शिक्षा को कैसे प्राप्त किया जाए और उसको कैसे सही इस्तेमाल किया जाए उसके बारे में बताया, मास्टर अलीशेर सैफ़ी ने कहा कि सबसे पहला स्कूल मां की गोद होती है लिहाजा हम अपने घर से ही बच्चों को सही तालीम और तरबियत दें, भारतीय सैफी समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष इरशाद सैफी ने दहेज लेने और देने वालों को ललकारा,
वहीं बिजनौर से प्रधान इंजीनियर फिरोज़ आलम सैफी ने उत्तर प्रदेश के प्रधानी के चुनाव के बारे में बताया, इस मौके पर हाजी इसरार सैफी, हाजी इस्लामुद्दीन सैफी, शकील आलम सैफी, सफ़दर रियाज़, पुष्पांकर देव, ,एडवोकेट सरवर आलम, कल्लू खान प्रधान, सेठ मेहरुद्दीन सैफ़ी, हाजी केके नफीस, रईसुद्दीन सैफी, नफीस बेगाना,हसीन से‌ैफी, हाजी उस्मान सैफी, शकील सैफी, मोहम्मद मुस्लिम सैफी संपादक, नेता जी शमसुद्दीन सैफी, आम आदमी पार्टी के नेता फईमुद्दीन सैफी, अफ़ज़ल सैफी, इक़बाल सैफी, हाजी कमाल, अख़लाक प्रधान, इम्तियाज़ सैफी, रिज़वाना सैफी पिलखुआ, ज़ाकिर सैफी, सलाहुद्दीन सैफी, अनीस सैफी, नेताजी राजुद्दीन, डॉक्टर नवाब सैफी, डॉक्टर ज़ीशान सैफ़ी,
डॉक्टर गुल हसन, आसिफ सैफी, रईस सैफी, पत्रकार युनुस सैफी आदि थे। इस मौके पर समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को शाल शील्ड देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर हापुड़ के साथ दिल्ली, बुलंदशहर, मेरठ, गाजियाबाद, मुजफ्फरनगर, अमरोहा, मुरादाबाद, बिजनौर, एटा, अलीगढ़ से सैंकड़ों की तादाद में लोगों ने शिरकत की।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

हस्तशिल्प आर्टीजंस के प्रमोशन हेतु हुआ फ्लो जयपुर चैप्टर का ' जयपुर आर्ट फेयर

“द ग्रेट इंडियन ट्रेवल बाजार 2024“ का आयोजन 5 से 7 मई जयपुर में

वाणी का डिक्टेटर – कबीर