छपरा मशरक कार्य पालक पदाधिकारी बीरेंद्र मोहन के समक्ष बोर्ड की बैठक

० संत कुमार गोस्वामी ० 
बिहार - छपरा मशरक कार्य पालक पदाधिकारी बीरेंद्र मोहन के समक्ष बोर्ड की बैठक आयोजित की गई
नगर पंचायत की पहली मीटिंग बहुत अहम रही इस मीटिंग में 15 वित्त आयोग एवं शष्टम वित्त आयोग द्वारा आवंटित राशि से नगर में विकास कैसे हो इस पर विशेष चर्चा हुई ।एमएलसी प्रतिनिधि मजिस्टर सिंह ,बनियापुर विधायक प्रतिनिधि बबन सिंह भी इस मीटिंग में मौजूद रहे ।वार्ड पार्षद के क्षेत्रों में सफाई, जल जीवन हरियाली छठ घाट, तलाब ,कुंवा शमशान घाट , कब्रिस्तान आदि की मरम्मत को लेकर चर्चा की गई ।
इस मौके पर चेयरमैन सोहन महतो ने कहा अपने वार्ड पार्षद से उनके क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले विकास को लेकर चर्चा की गई है ।कार्य पालक अधिकारी ने कहा हमलोग ने महोदय मुख्य पार्षद एवम वार्ड पार्षद सदस्य के समक्ष 15 वित्त आयोग एवं शष्टम वित्त आयोग द्वारा निम्लिखित घटक ,की जानकारी दी गई है गली , सड़क सफाई आदि को लेकर चर्चा की गई है।वार्ड पार्षद सदस्य राकेश कुमार तिवारी ने कहा अध्यक्ष महोदय के समक्ष बहुत बढ़िया तरीके से मीटिंग सम्पन्न हुई ।
इस मीटिंग में मुख्य पार्षद सोहन महतो उप मुख्य पार्षद नमिता कुमारी ,वार्ड पार्षद सदस्य अवधेश सिंह , बिकेश कुमार राम , सविता देवी , गायत्री देवी(ओम प्रकाश) ,शांति देवी (वीरेन्द्र राय), छाया देवी , सिकंदर कुमार , दुर्गावती देवी , राजेश कुमार तिवारी , हरेंद्र प्रसाद यादव ,दुर्गावती देवी (टुनटुन ), मोहमद नेमू दिन , मीना देवी , आरती देवी आदि लोग मौजूद रहे ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

“द ग्रेट इंडियन ट्रेवल बाजार 2024“ का आयोजन 5 से 7 मई जयपुर में

हस्तशिल्प आर्टीजंस के प्रमोशन हेतु हुआ फ्लो जयपुर चैप्टर का ' जयपुर आर्ट फेयर

इशरे का बिल्डिंग सेक्टर में स्थिरता को बनाये रखने हेतु हुआ सम्मेलन