टाटा हिताची ने लॉन्च किया जैडएक्स670एच माइनिंग एक्सकेवेटर : बेहतरीन काम और बेजोड़ कामयाबी का भरोसा

० संवाददाता द्वारा ० 
खड़गपुर : टाटा हिताची ने अपने खड़गपुर प्लांट में नया माइनिंग एक्सकेवेटर जैडएक्स670एच लॉन्च किया।  यह मेड - इन इंडिया मशीन काफी टिकाऊ, बहुत कार्य सक्षम, मेंटेनेंस में आसान, परिचालन लागत में कम, सुरक्षा में अधिकतम और फिर सुरक्षा और आराम में तो बेजोड़ है। खास डिज़ाइन और निर्माण के साथ यह ग्राहकों की हर उम्मीद पर खरा उतरती है।

टाटा हिताची जैडएक्स670एच में पर्यावरण के लिए सुरक्षित ईपीए टियर ।। इंजन है। यह शक्तिशाली 295 केडब्ल्यू (400 पीएस) इंजन कहीं भी खनन का काम आसानी से करने के लिए डिजाइन किया गया है। जैडएक्स670एच में 3.3 सीयूएम से 4.1 सीयूएम तक बकेट के कई विकल्प हैं इसलिए यह सबसे अधिक कार्य सक्षम है। बकेट का सबसे सही आकार चुनने का विकल्प होने से हॉलर पूरी क्षमता से लोड कर पाते हैं। इस तरह एक्सकेवेटर और डम्पर दोनों अपने काम में अधिक कामयाब हैं।

जैडएक्स670एच के फीचर्स, जैसे चट्टान की तरह मजबूत फ्रंट अटैचमेंट, बेहतर अंडरकैरिज, अधिक दमदार बूम और आर्म, डीएलसी कोटेड फ्यूल इंजेक्टर इस मशीन का अधिक टिकाऊ होना सुनिश्चित करते हैं। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

“द ग्रेट इंडियन ट्रेवल बाजार 2024“ का आयोजन 5 से 7 मई जयपुर में

हस्तशिल्प आर्टीजंस के प्रमोशन हेतु हुआ फ्लो जयपुर चैप्टर का ' जयपुर आर्ट फेयर

इशरे का बिल्डिंग सेक्टर में स्थिरता को बनाये रखने हेतु हुआ सम्मेलन