इंटरनेशनल टेक पार्क पुणे खराड़ी ने मल्टीनेशनल कंपनियों से 80 प्रतिशत लीज़िंग के साथ संचालन शुरू किया

० योगेश भट्ट ० 
पुणे: कैपिटलैंड इन्वेस्टमेंट लिमिटेड ने इंटरनेशनल टेक पार्क पुणे, खराड़ी के पहले चरण के लिए संचालन शुरू कर दिया है। आईटीपीपी-खराड़ी के पहले चरण के विकास में 15 लाख वर्गफीट में स्थित, दो ऑफिस ब्लॉक्स को विश्व के प्रमुख कॉर्पोरेशंस जैसे 315 वर्क एवेन्यू, एक्युटी नॉलेज पार्टनर्स, भारती एयरटेल, डेलॉयट, हेवलेट पैकार्ड एंटरप्राईज़ेस, नीलसन आईक्यू, पीटेक टेक्नॉलॉजीज़, सैप लैब्स, सुल्ज़र, टेबलस्पेस, व्हर्लपूल इंडिया, जैडएस एसोसिएट्स और से लगभग 80 प्रतिशत लीज़िंग की प्रतिबद्धता मिल चुकी है।
पुणे लोहेगाँव इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर स्थित, आईटीपीपी-खराड़ी पुणे के सुस्थापित आईटी कॉरिडोर, खराड़ी का हिस्सा है। आईटीपीपी-खराड़ी का विकास दो चरण में हो रहा है, दूसरे चरण में 15 लाख वर्गफीट का ऑफिस ब्लॉक 2023 की चौथी तिमाही में पूरा हो जाने की उम्मीद है। पूरा हो जाने के बाद आईटीपीपी-खराड़ी में 30,000 से ज्यादा आईटी सर्विस प्रोफेशनल्स होंगे।

 गौरी शंकर नागभूषणम, सीईओ, इंडिया बिज़नेस पार्क्स, सीएलआई ने कहा, ‘‘पुणे भारत में हमारे लिए वृद्धि के प्रमुख बाजारों में से एक है। आईटीपीपी-खराड़ी पुणे में हमारा तीसरा बिज़नेस पार्क है, और यह महाराष्ट्र के विकसित होते आईटी ढांचे में योगदान देने की हमारी प्रतिबद्धता का उदाहरण है। हम अपने नए किराएदारों का हार्दिक स्वागत करते हैं, और हमें विश्वास है कि हमारा पार्क सहयोगपूर्ण स्पेस, अत्याधुनिक सुविधाएं और जीवनशैली एवं टेक्नॉलॉजी समाधान हमारे ग्राहकों को अच्छी सेवाएं प्रदान करेंगे।’’

 आईटीपीपी-खराड़ी का विकास सीएलआई के एसेंडास इंडिया ग्रोथ प्रोग्राम के अंतर्गत किया गया है, जिसमें जीआईसी इसका प्रधान निवेशक है। 16.5 एकड़ के आईटी परिसर में 3 मिलियन वर्गफीट के विकास की क्षमता के साथ 17.5 बिलियन रु. (311 मिलियन सिंगापुर डॉलर) की लागत से विकास किया जा रहा है। आईटीपीपी-खराड़ी का डिज़ाईन हरित एवं सस्टेनेबल विशेषताओं के साथ किया गया है, यह एचएसबीसी इंडिया से 13 बिलियन रु. (231 मिलियन सिंगापुर डॉलर) का हरित लोन ले चुका है। आईटीपीपी-खराड़ी पुणे में सीएलआई का तीसरा बिज़नेस पार्क विकास है, जिससे पहले इंटरनेशनल टेक पार्क पुणे, हिंजेवाड़ी और एवांस बिज़नेस हब, हिंजेवाडी का विकास किया जा चुका है।

खराडी, समुदाय के लिए एक सस्टेनेबल बिज़नेस पार्क आईटीपीपी-खराड़ी को यू.एस. ग्रीन बिल्डिंग काउंसिल के लीडरशिप इन एनर्जी एवं एनवायरनमेंटल डिज़ाईन गोल्ड सर्टिफिकेशन, प्लैटिनम सर्टिफिकेशन और इंटरनेशनल वैल बिल्डिंग इंस्टीट्यूट द्वारा वैल गोल्ड सर्जिफिकेशन के लिए पंजीकृत किया गया है। इसकी सस्टेनेबल विशेषताओं में अर्बन फार्म, रिन्यूएबल एनर्जी बनाने के लिए रूफटॉप सोलर पैनल, एलईडी एवं मोशन सेंसर लाईटिंग, ईवी चार्जिंग, एनर्जी एफिशियंसी के लिए फिन के साथ डबल ग्लेज़्ड फैसाड, वाटर सेविंग फिटिंग्स, रेनवाटर रिसाईक्लिंग और ऑर्गेनिक वेस्ट कन्वर्टर हैं।

 खराडी, समुदाय के लिए एक सस्टेनेबल बिज़नेस पार्क आईटीपीपी-खराड़ी को यू.एस. ग्रीन बिल्डिंग काउंसिल के लीडरशिप इन एनर्जी एवं एनवायरनमेंटल डिज़ाईन गोल्ड सर्टिफिकेशन, प्लैटिनम सर्टिफिकेशन और इंटरनेशनल वैल बिल्डिंग इंस्टीट्यूट द्वारा वैल गोल्ड सर्जिफिकेशन के लिए पंजीकृत किया गया है। इसकी सस्टेनेबल विशेषताओं में अर्बन फार्म, रिन्यूएबल एनर्जी बनाने के लिए रूफटॉप सोलर पैनल, एलईडी एवं मोशन सेंसर लाईटिंग, ईवी चार्जिंग, एनर्जी एफिशियंसी के लिए फिन के साथ डबल ग्लेज़्ड फैसाड, वाटर सेविंग फिटिंग्स, रेनवाटर रिसाईक्लिंग और ऑर्गेनिक वेस्ट कन्वर्टर हैं।

इस पार्क में टीम की सहयोगपूर्ण गतिविधियों के लिए आधुनिक सुविधाएं हैं, जिनमें आउटडोर मीटिंग के क्षेत्र, क्रिकेट के लिए एक रूफटॉप स्पोर्ट्स एरीना, टेनिस एवं फुटसल, फूड कोर्ट एवं एक प्लांड एम्फिथिएटर कार्यक्रमों एवं टीम की मीटिंग्स के लिए है। किराएदार पार्क की सुविधाएं और अपडेट CapitaStar@Work ऐप द्वारा देख सकते हैं, जो कैपिटलैंड का वर्कस्पेस एक्सपीरियंस समाधान है, जो अपनी वर्कस्पेस की प्रॉपर्टीज़ में एक बेहतर एवं इंटीग्रेटेड यूज़र अनुभव प्रदान करता है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

हस्तशिल्प आर्टीजंस के प्रमोशन हेतु हुआ फ्लो जयपुर चैप्टर का ' जयपुर आर्ट फेयर

“द ग्रेट इंडियन ट्रेवल बाजार 2024“ का आयोजन 5 से 7 मई जयपुर में

वाणी का डिक्टेटर – कबीर