महानिदेशक पुलिस आवासन पोनुचामी को सेवानिवृत्ति पर भावभीनी विदाई

० आशा पटेल ० 
जयपुर। महानिदेशक पुलिस आवासन ए पोनुचामी को उनकी सेवानिवृत्ति के अवसर पर राजस्थान पुलिस मुख्यालय में आयोजित समारोह में भावभीनी विदाई दी गई और उनके स्वस्थ व सुदीर्घ भावी जीवन कर लिए शुभकामनाएं दी गई। महानिदेशक पुलिस उमेश मिश्रा ने पुष्पगुच्छ भेंट कर वर्ष 1991 बैच के वरिष्ठ भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी पोनुचामी को विदाई दी। उन्होंने कहा कि पोनुचामी ने सदैव अपने उत्तरदायित्व का पूर्ण जिम्मेदारी के साथ निर्वहन किया है। उन्होंने विशेष रूप से पोनुचामी द्वारा पुलिस आवासन के क्षेत्र में किये गए कार्यों की सराहना की।
महानिदेशक पुलिस साइबर सुरक्षा डॉ आर पी मेहरड़ा ने अपने बैचमेट्स पोनुचामी के बारे में प्रशिक्षण के दौरान हुए संस्मरण सुनाए। उन्होंने कहा कि पोनुचामी दृढ़ निश्चय और सहृदय व्यक्तित्व के धनी है।
महानिदेशक एवं राजस्थान पुलिस अकादमी के निदेशक राजीव शर्मा, महानिदेशक साइबर सुरक्षा डॉ आर पी मेहरडा और महानिदेशक प्रशिक्षण जंगा श्रीनिवास राव ने भी पुष्पगुच्छ भेंट कर उनको विदाई दी।

इस अवसर पर अतिरिक्त महानिदेशक संजय अग्रवाल, गोविंद गुप्ता, सुनील दत्त,अनिल पालीवाल, प्रशाखा माथुर, बीजू जॉर्ज जोसफ, दिनेश एमएन, बिनीता ठाकुर, सचिन मित्तल, संजीव कुमार नार्जरी, विशाल बंसल, वी के सिंह, हवा सिंह घुमरिया, ए सेंगथिर, बिपिन कुमार पांडे, सहित वरिष्ठ पुलिस अधिकारी गण मौजूद थे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

हस्तशिल्प आर्टीजंस के प्रमोशन हेतु हुआ फ्लो जयपुर चैप्टर का ' जयपुर आर्ट फेयर

“द ग्रेट इंडियन ट्रेवल बाजार 2024“ का आयोजन 5 से 7 मई जयपुर में

इशरे का बिल्डिंग सेक्टर में स्थिरता को बनाये रखने हेतु हुआ सम्मेलन