वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय में हिन्दी कार्यशाला संपन्न

० लाल बिहारी लाल ० 
नई दिल्ली । वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के उद्योग संवर्धन और आंतरिक व्यापार विभाग के हिन्दी अनुभाग द्वारा उद्योग भवन के सभागार में हिन्दी कार्यशाला का आयोजन हुआ। इस कार्यशाला के मार्ग दर्शक के रुप में सहायक निदेशक विवेक सक्सेना, राष्ट्रीय फैशन प्राद्योगिक संस्थान,नई दिल्ली थे। जो सरकारी दफ्तरों में हिन्दी के संवर्धन हेतु जानकारी दिया । इस कार्यशाला में दो दर्जन से अधिक अधिकारी एवं कर्मचारियों ने भाग लिया।

 जिसमें नरेश कुमार मित्तल, सौरभ, विवेक, सुशील भल्लाक, लाल बिहारी गुप्ता् , गोपाल कुमार वर्मा, दिनेश कुमार , ललित कुमार बंसीवाल. रॉ विनायक, आर.एस. मीना, सोमवीर, धरमवीर. सुश्री पूजा कुमारी, राजीव कुमार, अनिल कुमार महतो. प्रवेश गुप्तार, गीता वर्मा, चन्द्रवभूषण मौर्य, सीमा, दुर्वेश कुमार सिंह, पंकज धीमान, कमल कान्तम शर्मा, पूजा सिंह, अंशु गुप्ताज बी.एल. मीना, राजीव रंजन रॉय., मो. फरमान, शकील अहमद आदि ने भाग लिया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

हस्तशिल्प आर्टीजंस के प्रमोशन हेतु हुआ फ्लो जयपुर चैप्टर का ' जयपुर आर्ट फेयर

“द ग्रेट इंडियन ट्रेवल बाजार 2024“ का आयोजन 5 से 7 मई जयपुर में

वाणी का डिक्टेटर – कबीर