जल बोर्ड की लापरवाही से इलाके के लोग दूषित पानी पीने को मजबूर

० योगेश भट्ट ० 
नयी दिल्ली ० आदर्श अपार्टमेंट,पॉकेट १६,द्वारका सेक्टर तीन एवम पालम ड्रेन के बीच से गुजरने वाली मोटी पाइप लाइन के लीकेज होने से रोज हजारों लीटर पानी की बरबादी हो रही है एवम जलभराव से मार्ग भी अवरुद्ध हो गया है । इसके साथ ही लोग मल मिश्रित जल पीने को मजबूर हो रहे हैं। पाईप लीकेज होकर सीवर के पानी को भी अपने साथ ले रहा है जिससे मिक्स होकर दूषित जल प्रवाहित हो रहा है। चूंकि यह पाइप लाइन द्वारका ,पालम एयर पोर्ट एवम कई अनाधिकृत कालोनियों से गुजरती है अतः असंख्य लोग दूषित पानी पीने को मजबूर है।

पालम इलाके पच्चीस कालोनियों के फेडरेशन के प्रधान एवम राष्ट्रीय युवा चेतना मंच के राष्ट्रीय अधक्ष चौधरी रणबीर सिंह सोलंकी ने बताया कि कई दिनों से लीकेज देखते हुए दस दिन पहले ही इन्होंने जल बोर्ड को इसकी लिखित शिकायत की थी लेकिन अभी तक लीकेज बंद नहीं हुआ।

सोलंकी ने कहा कि अधिकतर लोगों के घरों में आर ओ जैसी मशीनें नही लगी है जिससे वे दूषित पानी पी कर बीमारी को आमंत्रित करने को मजबूर हैं। अखबार के माध्यम से सोलंकी ने जलबोर्ड के अधिकारियों से इस लीकेज को तत्काल बंद कराने को कहा है ताकि लोग बीमार होने से बच सकें।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

हस्तशिल्प आर्टीजंस के प्रमोशन हेतु हुआ फ्लो जयपुर चैप्टर का ' जयपुर आर्ट फेयर

“द ग्रेट इंडियन ट्रेवल बाजार 2024“ का आयोजन 5 से 7 मई जयपुर में

वाणी का डिक्टेटर – कबीर