पुलिस पब्लिक मीटिंग से क्षेत्र में अमन चैन के साथ अवांछित तत्वों पर अंकुश लगेगा

० योगेश भट्ट ० 
नयी दिल्ली - द्वारका सेक्टर तीन स्थित सोलंकी मार्केट में आयोजित पुलिस पब्लिक मीटिंग में उपस्थित लोगों के सम्मुख अपनी बातों को रखते हुए डाबड़ी थाने के एस एच ओ धनंजय प्रताप ने कहा कि 15 अगस्त एवम जी -20 के आयोजन को लेकर पुलिस पहले से सतर्क है। आरडब्ल्यूए मधु विहार द्वारा आयोजित पुलिस पब्लिक पब्लिक मीटिंग में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए एस एच ओ डाबड़ी ने उपरोक्त बातें कही।  एस एच ओ बिंदापुर राजेश मलिक उपस्थित जनता एवम आस पास के कालोनियों के प्रधान एवम आरडब्ल्यूए के पदाधिकारी मौजूद थे। मीटिंग में लोगो ने अपनी समस्याओं को पुलिस अधिकारियों के सामने रखा।
आरडब्ल्यूए मधु विहार के महा सचिव जगदीश नैनवाल ने किन्नरों का मुद्दा उठाया । उन्होंने कहा कि हमारे घर में जब खुशी का दिन आता है तब किन्नर बहुत परेशान करते हैं। वो एक लाख से लेकर 51,000 की मांग करते है। न दो तो उनका व्यवहार गलत होता है। कुछ लोग तो दे देते है लेकिन काफी लोग नहीं दे पाते है। इसके लिए सब मिलकर समाधान करने की कोशिश हो जिसमे पुलिस का हस्तक्षेप आवश्यक है।आरडब्ल्यूए के प्रधान रणबीर सिंह सोलंकी ने आदर्श अपार्टमेंट के साथ वाली सड़क पर सीसीटीवी एवम पीसीआर लगाने की मांग की तथा मुख्य मार्ग से रेहड़ी-पटड़ी हटाने के लिए अपनी बात रखी तथा कहा कि गाड़ियां गलियों में ना खड़ी हो। 
यह भी कहा कि बीट अधिकारी का नंबर बता दे जहां जनता शिकायत कर सके। समाज सेवी एवं इंडियन यूथ के प्रेसिडेंट एडवोकेट राकेश कुमार ने कहा कि अपने किरायेदारों का पुलिस वेरिफिकेशन अवश्य कराएं। अपने संबोधन में डाबड़ी थाने के एसएचओ ने कहा कि आरडब्ल्यूए से पुलिस जुड़ी रहती है। आपलोगो से सहयोग मांगूगा। हम आप जैसे ही हैं। गांव जाकर आप के तरह होते हैं। जो भी किराएदार रखे उनका वेरिफिकेशन जरूर कराए। थोड़ा भी शक हो तो आप पुलिस को सूचित करें।

15 अगस्त आने वाला है, जी 20 आने वाला है। वे लोग भोलेभाले बनकर आते है और वारदात करते हैं। उनके पास पैसों की कमी नहीं होती। वही लोग वारदात करते है। दुकानों के आगे लोग ही सब्जी की रेहड़ी लगवाते है, उन्हें मना करें। आप और हम मिलकर एरियो को शांत करेंगे। इसमें सभी को सहयोग की जरूरत है। छोटी काम के लिए आरडब्ल्यूए के पास जाएं। किन्नरों की समस्या आपलोग संगठित होकर दूर करे।

अंत में राष्ट्रीय युवा चेतना मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवम आरडब्ल्यूए के प्रधान रणबीर सिंह सोलंकी ने पुलिस अधिकारियों का धन्यवाद किया तथा उन्हें स्मृति चिन्ह एवम मोमेंटो देकर सम्मानित किया तथा महीने में एक बार ऐसी सभा करने का आग्रह किया। सभा में सुशील तोमर कोषाध्यक्ष हरिराज चौहान,मानू शर्मा, वी पी त्रिवेदी, ओमप्रकाश अत्री,प्रीतपाल,सतीश जैन,सुरेश गालायन,रमेश खटाना,महेश वर्मा,सतबीर प्रधान एवम प्रेम मालिक उपस्थित थे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

“द ग्रेट इंडियन ट्रेवल बाजार 2024“ का आयोजन 5 से 7 मई जयपुर में

हस्तशिल्प आर्टीजंस के प्रमोशन हेतु हुआ फ्लो जयपुर चैप्टर का ' जयपुर आर्ट फेयर

इशरे का बिल्डिंग सेक्टर में स्थिरता को बनाये रखने हेतु हुआ सम्मेलन