राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ सुधांशु की अध्यक्षता में राष्ट्रीय ग्रीन महागठबंधन ' की घोषणा

० आशा पटेल ० 
जयपुर। राष्ट्रीय ग्रीन महागठबंधन सुखद बदलाव लाने की मुहिम राजस्थान से आरंभ करने जा रहा है ।
महागठबंधन ,पीपल्स ग्रीन पार्टी के एक ही चुनाव चिन्ह पर अपने 200 प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतारेंगे ।
' राष्ट्रीय ग्रीन महागठबंधन 'के अध्यक्ष पीपल्स ग्रीन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ सुधांशु होंगे। जबकि महागठबंधन के राष्ट्रीय संयोजक ' जनता कल्याण मोर्चा' के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी जसमेर महाराज होंगे ।
महागठबंधन के राष्ट्रीय समन्वयक रामजस धोलीपाल रहेंगे ।
पीपल्स ग्रीन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ सुधांशु ने राष्ट्रीय ग्रीन महागठबंधन की घोषणा करते हुए कहा की यह महागठबंधन देश में हो रही लोकतंत्र की अवहेलना, देश की जनता के द्वारा झेली जा रही राजनैतिक अव्यवस्था को दूर करने के लिए और आम नागरिक की व्यक्तिगत आर्थिक स्थिति को बेहतर बनाने के लिए गठित किया गया है ।

ग्रीन महागठबंधन में कई राजनैतिक व सामाजिक संगठन सदस्य होंगे। यह संख्या भविष्य में बढ़ भी सकती है। जनता कल्याण मोर्चा, भारत रक्षक पार्टी, राष्ट्रीय पिछड़ा(मूल) दलित अल्पसंख्यक क्रांतिदल, दलित क्रांतिदल, एंटी करप्शन फाउंडेशन ऑफ़ वर्ल्ड, सर्वधर्म संगठन ,जयीयत उलेमा हिन्द ,और समाजवादी पार्टी।

 राष्ट्रीय ग्रीन महागठबंधन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा, कि समान उद्देश्यों को लेकर बनाये गए महागठबंधन की मुख्य भूमिका देश के संविधान के अनुसार वास्तविक लोकतंत्र और देश के नागरिकों की वास्तविक उन्नति समान रूप से बराबरी के आधार पर हो इसके लिए राजनैतिक शासन में बदलाव की आवश्यकता होगी । क्योंकि देश के नागरिकों द्वारा दिए गए प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष कर का वर्तमान परिस्तिथियों में जनहित में नहीं के बराबर उपयोग हो रहा है । पीपल्स ग्रीन पार्टी के नेतृत्व में बनाया गया गठबंधन सरकार में बैठे सभी जनप्रतिनिधियों और विपक्ष से जनता द्वारा प्रदत धन के उपयोग का हिसाब मांगेगा ।

डॉ. सुधांशु ने कहा कि हिसाब नहीं देने वाले प्रतिनिधियों को आगामी विधानसभा चुनाव में जनता के सामने अयोग्य करार दिया जाकर जनता के मोर्चे द्वारा निर्धारित प्रत्याशी को चुनाव मैदान में उतार कर विजयी बनाने का अभियान चलाया जायेगा । प्रेस वार्ता में "ग्रीन महागठबंधन" के राष्ट्रीय संयोजक स्वामी जसमेर सिंह महाराज एवं राष्ट्रीय समन्वयक पीपल्स ग्रीन पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रामजस धोलीपाल ने भी अपने विचार रखे ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

“द ग्रेट इंडियन ट्रेवल बाजार 2024“ का आयोजन 5 से 7 मई जयपुर में

हस्तशिल्प आर्टीजंस के प्रमोशन हेतु हुआ फ्लो जयपुर चैप्टर का ' जयपुर आर्ट फेयर

इशरे का बिल्डिंग सेक्टर में स्थिरता को बनाये रखने हेतु हुआ सम्मेलन