हर घर तिरंगा अभियान-2 को सफल बनाये-देवु सिंह चौहान

० विनोद तकियावाला ० 
नई दिल्ली- हर घर तिरंगा अभियान तिंरगा हमारा राष्ट्रीय ध्वज है। यह देश की आन वान सान है। इनका प्रत्येक भारतीयों को सम्मान करना चाहिए। कुछ दिन शेष है जब भारत अपना स्वतंत्रता दिवस मनायेगा।इस अवसर पर प्रधान मंत्री हर घर तिंरगा अभियान की अपील है। जिसे हम सभी को सफल बनाना है। इस कार्यक्रम की शुरुआत करने संचार राज्य मंत्री देवुसिंह चौहान ने लोधी रोड प्रधान डाक घर मे आकर 50 रुपए का भुगतान कर काउंटर से दो राष्ट्रीय झंडा ख़रीदा।
इस अवसर पर,मंत्री ने सेल्फी पॉइंट पर खड़े होकर खुद की अपनी एक तस्वीर खिचवाई और इस समय के महत्वपूर्ण पलों को यादगार बनाया।इस अभियान के माध्यम से,मंत्री ने बताया की पिछले साल देश के डाक घरों से लगभग 1करोड़ 41लाख राष्ट्रीय झंडा का बिक्री किया। इस उपलब्धि को देखते हुए भारत सरकार ने इस साल भी डाकघरो से राष्ट्रीय झंडा की उपलब्धता सुनिश्चित करवाई। मंत्री ने ग्राहक तथा आमजन को हर घर तिरंगा अभियान-2को सफल बनाने के लिए डाक घर से राष्ट्रीय झंडा खरीदने क लिए प्रेरित किया। पिछले वर्ष की तरह इस साल भी 13 अगस्त से 15 अगस्त तक "हर घर तिरंगा" अभियान चलाया जाएगा।

डाकघरों में केवल 25 रुपये में राष्ट्रीय ध्वज उपलब्ध होगा।77वें स्वतंत्रता दिवस को मनाने के लिए देश भर के 1.6 लाख डाकघरों के जरिए तिरंगे बेचे जाएंगे,जिन्हें आप ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरीकों से खरीद पाएंगे। आम नागरिक ई-पोस्ट ऑफिस सुविधा (www.epostoffice.gov.in) के माध्यम से भी राष्ट्रीय ध्वज खरीद सकेंगे। इस अवसर पर श्रीमती मंजू कुमार,चीफ पोस्ट मास्टर जनरल दिल्ली डाक परिमंडल, अशोक कुमार पोस्ट मास्टर जनरल(प्रचालन) तथा श्रीमती विनती चौधरी,निदेशक (प्रचालन) गौरव सैनी, एडीजी, डाक निदेशालय,वरुण मिश्र,प्रवर अधीक्षक,डाकघर व ज्योति महावर वरिष्ठ पोस्ट मास्टर उपस्थित थे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

हस्तशिल्प आर्टीजंस के प्रमोशन हेतु हुआ फ्लो जयपुर चैप्टर का ' जयपुर आर्ट फेयर

“द ग्रेट इंडियन ट्रेवल बाजार 2024“ का आयोजन 5 से 7 मई जयपुर में

इशरे का बिल्डिंग सेक्टर में स्थिरता को बनाये रखने हेतु हुआ सम्मेलन