पोस्ट मास्टर जनरल सचिन किशोर ने किया राजपेक्स 2023 के प्रोस्पेक्टस का विमोचन

० आशा पटेल ० 
जयपुर । भारतीय डाक विभाग राजस्थान की ओर से 25 से 27 सितंबर 2023 तक प्रस्तावित 15वीं राज्यस्तरीय डाक टिकट प्रदर्षनी ‘‘राजपैक्स-2023’’ प्रोस्पेक्ट्स का विमोचन सचिन किशोर, पोस्टमास्टर जनरल, राजस्थान पश्चिमी क्षेत्र जोधपुर के द्वारा वीडियो कान्फ्रेन्स के माध्यम से राजस्थान डाक परिमण्डल के सभागार में किया । कार्यक्रम में अनुब्रता दास, निदेशक डाक सेवाएं मुख्यालय, राजस्थान परिमण्डल, जयपुर , प्रियंका गुप्ता, प्रवर अधीक्षक डाकघर, जयपुर नगर मण्डल, तथा प्रदर्शनी की नोडल अधिकारी रेखा वैष्णव भी मौजूद रहे।

भारतीय डाक विभाग समय-समय पर डाक टिकट प्रदर्षिनियों का आयोजन करता रहता है, जिसका उद्देष्य डाक टिकटों के माध्यम सेे भारत की समृद्ध  संस्कृति , विरासत और इतिहास को प्रदर्षित करना व जनमानस को इससे अवगत् कराना है। इस बार की प्रदर्षनी विशेष रूप से भारतीय व राजस्थानी संस्कृति , कला, स्वत़त्रता आन्दोलन ओैर समृ़द्ध विरासत का एक रोमांचक व आकर्षक पर्व होगी। इस तीन दिवसीय प्रर्दषनी के दौरान कई कार्यषालाओं , पैेनल चर्चाओं और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम भी होगी, जिसमें टिकटों के माध्यम से युवा पीढी को भारत व राजस्थान के प्राचीन इतिहास, विरासत और संस्कृति से जोडने की पहल भी की जाएगी।

पत्रकारों को संबोधित करते हुए श्री सचिन किषोर, पोस्टमास्टर जनरल, राजस्थान पष्चिमी क्षेत्र जोधपुर ने बताया कि यह राज्यस्तरीय डाक टिकट प्रदर्षनी वर्ष 2015 के 8 वर्ष बाद आयोजित हो रही है। इस प्रदर्षनी की जानकारियों को सुलभ बनाने के लिए आज हम इस ‘‘राजपैक्स-2023’’ के प्रॉस्पेक्टस को प्रतिभागियों एवं आम जनमानस के लिए उपलब्ध करवा रहे हैं। उन्होंने यह भी बताया कि यह प्रॉस्पेक्टस हिंदी और अंग्रेजी दोनों ही भाषाओं में मुद्रित किया गया है। इस प्रॉस्पेक्टस में प्रदर्षनी का आयोजन स्थल, नियम एवं शर्ते, कैटलॉग, डीलर्स बूथ, हेल्पडेस्क, प्रतिस्पर्धा की श्रेणियॅा ,अलग-अलग तिथियों पर होने वाले कार्यक्रम,

 प्रतिभागियों के लिए आवेदन पत्र के सम्बन्ध में जानकारी एवं उनकी शर्तें और शुल्क, विजेताओं को दिए जाने वाले पुरस्कार आदि का विवरण दिया गया है। प्रॉस्पेक्टस के कवर पेज पर कार्यक्रम का विवरण दिनांक एवं स्थान लिखा है वहीं प्रथम कवर पेज के पीछे रामायण का डाक टिकट प्रिंट करवाया गया है तथा अंतिम कवर के पूर्व पृष्ठ पर डाकघर निर्यात केंद्र की जानकारी भी दी गई है। साथ ही ग्राहक को सभी जानकारियां आसानी से उपलब्ध कराने के लिए अंतिम कवर पेज पर ही प्रदर्षनी की महत्वपूर्ण तिथियों एवं उनकी अंतिम तिथियों की जानकारी भी दी गई है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

हस्तशिल्प आर्टीजंस के प्रमोशन हेतु हुआ फ्लो जयपुर चैप्टर का ' जयपुर आर्ट फेयर

“द ग्रेट इंडियन ट्रेवल बाजार 2024“ का आयोजन 5 से 7 मई जयपुर में

वाणी का डिक्टेटर – कबीर