महात्मा हज़ारीलाल मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा स्वास्थ्य जाँच शिविर

० योगेश भट्ट ० 
नयी दिल्ली - महात्मा हज़ारीलाल मेमोरियल ट्रस्ट के द्वारा एक स्वास्थ्य जाँच शिविर का दिल्ली के शाहदरा ज़ोन में श्री पारसनाथ फ़ायर वर्क्स व जाना मोटर्स ट्रेनिंग स्कूल के पास आयोजन किया गया। जिसमें डॉक्टर प्रशांत शर्मा (ENT) विशेषज्ञ व डॉक्टर नेहा शर्मा व मेडिस अस्पताल व चेरिटबल ट्रस्ट और शशिकांता आँख लेज़र सेंटर तथा श्री पारसनाथ फ़ायर वर्क्स व आरके स्टूडियो ने सहयोग के रूप में सहयोग 
महात्मा हज़ारीलाल मेमोरियल ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुज शर्मा ने बताया ट्रस्ट की ओर से निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें आँख, नाक, कान, गला, बीपी, शुगर, लिवर, किडनी आदि की निशुल्क में जाँच कराई गई। जिसमें लगभग 300 लाभार्थियो ने लाभ उठाया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बॉलीवुड अभिनेत्री रानी मुखर्जी द्वारा आधारित हिंदी फ़िल्म मिस्टर चटर्जी विरुद नार्वे कहानी की रियल जीवन पर आधारित
फ़िल्म की पात्ररिका सागरिका चक्रवर्ती , प्रसिद्ध लोकप्रिय ज्योतिषाचार्य व वास्तुविशेषज्ञ तथा श्री सनातन धर्म शिव मंदिर के महंत डॉक्टर राजेश ओझा , विशिष्ट आतिथि के रूप में रोहताश नगर विधानसभा के विधायक जितेन्द्र महाजन, लक्ष्मी नगर के  विधायक अभय वर्मा, कर्दमपुरी वार्ड के निगम पार्षद मुकेश बंसल , समाजसेवक अभिषेक जैन , समाज सेविका रुचि भट्ट आदि ने कार्यक्रम में पहुँचकर शोभा बढ़ाई।
इस कार्यक्रम में रोहताश नगर विधानसभा के विधायक जितेंद्र महाजन ने अपनी बात रखते हुए कहा की देश के लोकप्रिय समाजसेवी व महात्मा हज़ारीलाल मेमोरियल ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुज शर्मा लगातार समाहित, देशहित व राष्ट्रहित के लिए स्वयं व इनकी महात्मा हज़ारीलाल मेमोरियल ट्रस्ट विगत चार वर्षों से कार्य कर रही है। और इसके साथ ही उन्होंने कहा कीं महात्मा हज़ारीलाल मेमोरियल ट्रस्ट ने जो आज स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन किया
यह बहुत ही सुंदर, भव्य और लाभकारी है इसमें काफ़ी बड़ी संख्या में लाभार्थी पहुँच रहे और इस स्वास्थ्य जाँच शिविर का लाभ उठा रहे है।  आशा करता हूँ महात्मा हज़ारीलाल मेमोरियल ट्रस्ट इस तरह के जाँच शिविरों का आयोजन आगे भी इसी तरह से करता रहेंगा और इसी तरह से समाज के लोंगो की सेवा करता रहेंगा। रोहताश नगर विधानसभा क्षेत्र का विधायक होने के नाते अपनी शुभकामनाएँ व धन्यवाद प्रदान करता हूँ
इस कार्यक्रम में विश्वविख्यात वास्तविशेषज्ञ, ज्योतिषाचार्य व श्री सनातन धर्म शिव मंदिर के महंत डॉक्टर राजेश ओझा ने कहा विगत चार वर्षों से महात्मा हज़ारीलाल मेमोरियल ट्रस्ट देश के अलग - अलग राज्यों में जाकर स्वास्थ्य जाँच शिविरों के माध्यम से लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरुक कर रहा है अपितु जागरुक ही नही क़र रहा बल्कि देश के अलग- अलग राज्यों में चाहे उत्तरप्रदेश के जनपदो में या फिर हरियाणा के जनपदो में या फिर अन्य राज्यों में स्वास्थ्य जाँच शिविरों को लगाकर लोगों को सेवा मुहैया करा रहा है।
इस कार्यक्रम में अनुज शर्मा व महात्मा हज़ारीलाल मेमोरियल ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि महात्मा हज़ारीलाल मेमोरियल ट्रस्ट बनाने का उद्देश्य ही समाजहित, देशहित व राष्ट्रहित में कार्य करना है चाहे आर्थिक स्थिति से कमजोर वर्ग के बच्चों को आईआईटी - नीट की कोचिंग निशुल्क उपलब्ध कराना हो या फिर झुग्गी - झोपड़ियों व सड़कों पर भीख माँग रहे बच्चों को स्वयं खुद की देश के लोकप्रिय समाजसेवी अनुज शर्मा व महात्मा हज़ारीलाल मेमोरियल ट्रस्ट की पाठशाला के माध्यम से शिक्षित करना हो या अपनी एस सर्विसेस मेनपावर व महात्मा हज़ारीलाल मेमोरियल ट्रस्ट के माध्यम से हज़ारों युवकों को मल्टीनेशनल कंपनियो में रोज़गार उपलब्ध कराना हो या महिलाओं की सुरक्षो के लिए निरंतर कार्य करना हो या फिर दिव्यांगो की मदद करना हो।
इस स्वास्थ्य जाँच शिविर व कार्यक्रम को सफल बनाने में 100 फ़ुटा रोड मार्किट एसोसिएशन के संरक्षक सुनील जैन ,100 फ़ुटा रोड मार्किट एसोसिएशन के महामंत्री और श्री पारसनाथ फ़ायरवर्क्स के डायरेक्टर  महात्मा हज़ारीलाल मेमोरियल ट्रस्ट के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अतुल भारद्वाज , कोषाध्यक्ष हेमचंद जैन और ट्रस्ट के सहयोग सचिव शिवप्रकाश दीक्षित का भरपूर सहयोग रहा।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

“द ग्रेट इंडियन ट्रेवल बाजार 2024“ का आयोजन 5 से 7 मई जयपुर में

हस्तशिल्प आर्टीजंस के प्रमोशन हेतु हुआ फ्लो जयपुर चैप्टर का ' जयपुर आर्ट फेयर

इशरे का बिल्डिंग सेक्टर में स्थिरता को बनाये रखने हेतु हुआ सम्मेलन