समाजसेवी रणबीर सोलंकी रक्षा द सेवियर अवार्ड से सम्मानित

० योगेश भट्ट ० 
नई दिल्ली। उपनगरी द्वारका में समाज में जागरूकता और समाज सेवा के लिए कार्य कर रहे चौधरी रणबीर सिंह सोलंकी को रक्षा द सेवियर अवार्ड से सम्मानित किया गया। द्वारका सेक्टर 12 स्थित मॉल में रक्षा द सेवियर के तत्वावधान में रक्षा बाजार का आयोजन किया गया। इसका मुख्य उद्देश्य था किस तरह से महिलाओं को उनके आत्म बल और आत्म सम्मान के आधार पर सामाजिक तौर तरीके से जागरूक किया जाए। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि फिल्म गदर 2 के अभिनेता रोहित चौधरी आकर्षण का केंद्र रहे।

कार्यक्रम के दौरान समाज में जागरूकता और नयापन लाने के लिए कार्य करने वाले राष्ट्रीय युवा चेतना मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष व साउथ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट वेलफेयर फोरम के चेयरमैन चौधरी रणबीर सिंह सोलंकी को सम्मानित किया गया। इस मौके पर चौधरी रणबीर सिंह सोलंकी ने कहा कि यह एक अद्भुत क्षण है, अद्भुत इसलिए कि समाज की जागरूकता में महिलाओं का अहम योगदान है। उन्होंने कहा कि जब हम किसी महिला का उत्थान करते हैं 

या उन्हें जागरूक करने का प्रयास करते हैं तो इसका सीधा सा मतलब यह होता है कि हम किसी एक या दो व्यक्ति को नहीं जबकि पूरे समाज को जागरूक कर रहे हैं, इसीलिए समाज हित में महिलाओं का उत्थान बेहद जरूरी है। कार्यक्रम की आयोजक इंदु राजपूत एवं अंजना सिंह की भी सोलंकी ने जमकर तारीफ की। इस अवसर पर संजना रंजना, दामोदरन हरि ,कौशल किशोर शर्मा देव समेत कई लोग उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

हस्तशिल्प आर्टीजंस के प्रमोशन हेतु हुआ फ्लो जयपुर चैप्टर का ' जयपुर आर्ट फेयर

“द ग्रेट इंडियन ट्रेवल बाजार 2024“ का आयोजन 5 से 7 मई जयपुर में

वाणी का डिक्टेटर – कबीर