कला को जितना समय देंगे, उतना निखरेंगे

० अशोक चतुर्वेदी ० 
जयपुर: ‘जयपुर सेंटर ऑफ आर्ट एंड कल्चर में प्रसिद्ध शिल्पकार और चित्रकार हिम्मत शाह का शो 'अंडर दी मास्क' कला प्रेमियों में चर्चा का विषय बना हुआ है। यहां प्रदर्शित पेंटिंग्स और स्कल्पचर्स लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रहे हैं। कला प्रेमियों का बड़ा समूह यहां शो देखने पहुंचा। इनमें ज्वैलर्स, इंजीनियर्स, आर्किटेक्ट शामिल रहे जो कंटेम्पररी आर्ट में विशेष रुचि रखते हैं। उन्होंने हिम्मत के हुनर को देखने के साथ ही स्कल्पचर्स और पेंटिंग्स में छिपे रहस्यों को अपने नजरिए से जाना।
विजिटर्स का कहना है कि हिम्मत की कला बेशकीमती है जितना समय आप इसे देखने में देंगे उतने ही गहराई से इसे समझ और जान पाएंगे, उन्होंने यह भी कहा कि जयपुर में सभी सुविधाओं से युक्त जेसीसीए गैलरी होना गर्व की बात है, यहां का माहौल कलाकारों के अनुरूप है व उनकी जरूरतों का पूरी तरह से ध्यान रखा गया है। जेसीसीए की डायरेक्टर मोनिका शारदा ने कहा कि किसी भी कला में रुचि रखना खुद पर इंवेस्टमेंट करने जैसा है, 
कला हमारे व्यक्तित्व और नज़रिए का विकास करती है, इसे जितना समय देंगे उतना निखरेंगे।गौरतलब है कि 1 जुलाई से अंडर दी मास्क शो जेसीसीए में जारी है। यहां लिविंग मास्टर हिम्मत शाह की 300 कंटेंपररी पेंटिंग्स प्रदर्शित की गयी है जिन्हें हिम्मत शाह ने कोरोना काल में तैयार किया है इसी के साथ उनके चुनिंदा नए स्कल्पचर्स को भी यहां प्रदर्शित किया गया है। इनमें दो डायमंड स्कल्पचर्स भी शामिल है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

हस्तशिल्प आर्टीजंस के प्रमोशन हेतु हुआ फ्लो जयपुर चैप्टर का ' जयपुर आर्ट फेयर

“द ग्रेट इंडियन ट्रेवल बाजार 2024“ का आयोजन 5 से 7 मई जयपुर में

इशरे का बिल्डिंग सेक्टर में स्थिरता को बनाये रखने हेतु हुआ सम्मेलन