भारत जोड़ो यात्रा की पहली वर्षगाँठ पर कांग्रेस ने निकाली पद यात्रा

० आशा पटेल ० 
जयपुर। राजस्थान के भारत यात्रियों की ओर से जयपुर में भारत जोड़ो यात्रा के यादगार दिवस पर पदयात्रा निकली, यह यात्रा रामनिवास बाग जयपुर में पं जवाहरलाल नेहरू को पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद त्रिमूर्ति सर्किल पर शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए जेडीए सर्किल पर इंदिरा गांधी को पुष्पांजलि दी और फिर गांधी सर्किल पहुंचकर महात्मा गांधी के प्रतिमा के सामने बैठकर सर्व धर्म प्रार्थना की। उसके बाद विधानसभा के सामने से होते हुए संविधान निर्माता अंबेडकर को नमन करने के पश्चात अमर जवान ज्योति पर यात्रा का विसर्जन हुआ।
भारत यात्री शत्रुघ्न शर्मा ने बताया कि जयपुर शहर जिला अध्यक्ष आर. आर. तिवारी ने रामनिवास बाग स्थित पं जवाहरलाल नेहरू की प्रतिमा के सामने से युवा बोर्ड के अध्यक्ष व भारत यात्री सीताराम लाम्बा को ध्वज देकर रवाना किया, इसके बाद यात्रा आगे बड़ी और सभी यात्री और कार्यकर्ता बारी- बारी से ध्वज अपने हाथ में लेकर यात्रा को आगे बढाते रहे, यात्रा की समाप्ति के बाद एस एम एस स्टेडियम में मीटिंग रखी गई जिसमें सभी के विचार जाने और तय किया गया कि राजस्थान के भारत यात्री हर माह अलग-अलग जिलों में जाकर धर्म प्रार्थनाएं व श्रमदान करेंगे।
इस यात्रा में भारत यात्री सीताराम लाम्बा, विजेंद्र महलावत, शत्रुघ्न शर्मा, श्रवण गुर्जर, जगदीश बिश्नोई, विकास व्यास, रामदयाल भाटी, झाबरमल शेरावत, योगेश मीणा, राधा कृष्ण चितानी, रूबी खान सहित
गोविंद अटलपुरी, राजेंद्र सैन, अशोक शर्मा गोनेर, विक्रम स्वामी, माया सुवालका, रेनू सैनी, सुनील अमेरिया, जगदीश मेघवाल, हेमराज जाट, राजेश नागर, राजकुमार मीणा, वीरेन्द्र महलां सहित कार्यकर्ता यात्री शामिल हुए।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

हस्तशिल्प आर्टीजंस के प्रमोशन हेतु हुआ फ्लो जयपुर चैप्टर का ' जयपुर आर्ट फेयर

“द ग्रेट इंडियन ट्रेवल बाजार 2024“ का आयोजन 5 से 7 मई जयपुर में

इशरे का बिल्डिंग सेक्टर में स्थिरता को बनाये रखने हेतु हुआ सम्मेलन