ओशो डायनेमिक मेडिटेशन पोस्ट का विमोचन

० आशा पटेल ० 
जयपुर। 7 एवं 8 अक्टूबर को जयपुर के जवाहर कला केंद्र में होने जा रहे एस.के. वर्ल्ड हेल्थ एंड वेलनेस फेस्ट के अवसर पर योग गुरु योगाचार्य ढाकाराम द्वारा योगपीस संस्थान के आनंदम प्रकल्प के तहत ओशो डायनेमिक मेडिटेशन करवाया जाएगा, इस ध्यान शिविर के पोस्टर का विमोचन एसएमएस मेडिकल कॉलेज और अस्पताल, जयपुर के वरिष्ठ प्रोफेसर एवं चिकित्सक डॉ. सुधीर भंडारी, योगाचार्य ढाकाराम एवं आनंदम प्रकल्प के राष्ट्रीय प्रमुख योगी मनीष विजयवर्गीय ने किया।

योगपीस संस्थान के योग निदेशक योगी मनीष ने बताया कि ओशो डायनेमिक मेडिटेशन स्वस्थ तन, शांत मन एवं आत्मिक आनंद की एक अद्भुत विधि है जिसका अनुभव हेल्थ एंड वैलनेस के महाकुंभ में 8 अक्टूबर को योगाचार्य ढाकाराम के सानिध्य में साधाक लेंगे, शिविर सभी के लिए नि:शुल्क परंतु रजिस्ट्रेशन पहले आओ पहले पाओ के आधार पर अनिवार्य रखा गया है।

शिविर के संयोजक अरविंद सेजवान, डॉ. अभिनव जोशी, सहसंयोजक अल्का आत्रेय, आशीष कोठारी एवं योगपीस संस्थान के शास्त्री नगर स्थित मुख्यालय के माध्यम से रजिस्ट्रेशन करवाया जा सकता है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

हस्तशिल्प आर्टीजंस के प्रमोशन हेतु हुआ फ्लो जयपुर चैप्टर का ' जयपुर आर्ट फेयर

“द ग्रेट इंडियन ट्रेवल बाजार 2024“ का आयोजन 5 से 7 मई जयपुर में

वाणी का डिक्टेटर – कबीर