103वॉं अश्विन मास नवरात्रि मेला का भव्य आयोजन किया जायेगा-सुरेन्द्र बजाज

० विनोद तकियावाला ० 
नई दिल्ली - शारदीय नवरात्रि के महापर्व के पुनीत अवसर के उपलक्ष्य में,15 अक्तूबर से 22 अक्तूबर 103वॉं अश्विन मास नवरात्रि मेला का भव्य आयोजन कलियुग तारिणी मॉं संतोषी की असीम कृपा से किया जायेगा। शारदीय नवरात्रि के महापर्व के पुनीत अवसर के उपलक्ष्य में 103वॉं अश्विन मास नवरात्रि मेला अखण्ड दिव्य ज्योति प्रकाश से श्री संतोषी माता मंदिर, हरि नगर, नई दिल्ली के प्रांगण में आकर्षक रूप में मंदिर संचालक एवं संरक्षक अमित सक्सेना के तत्वावधान में ज्योति प्रज्ज्वलित कर शारदीय नवरात्रों का श्रीगणेश किया जाएग
 चेतना उत्सव के रूप में मनाया जाने वाला पर्व ही नवरात्रि कहा जाता है, इस परिप्रेक्ष्य में प्रत्येक वर्ष की भांति इसबार भी शारदीय नवरात्रि मेला उत्सव मेले का विशेष आकर्षण मॉं संतोषी,मॉं दुर्गा,मॉं सरस्वती,श्री सद्गुरू एवं सद्गुरुमाता,मॉं की प्रतिमाओं की भव्य सजावट, विशाल अष्टधातु प्रतिमा की छवि आप सभी को प्रफुल्लित एवं उत्साहित करेगी। प्रसिद्ध रंगमंच कलाकरों द्वारा मॉं भगवती के भजनों से शुभारम्भ होगा।

अनन्त कोटि ब्रह्माण्डात्मक प्रपन्य की अधिष्ठान भूता,सच्चिदानंदारूपा भगवती सिद्धेश्वरी मॉं संतोषी मंदिर के प्रांगण में संपूर्ण विश्व को बल-बुद्धि व सरसता प्रदान करने वाली प्राणदायी की प्रतीक माँ संतोषी को मॉं दुर्गा के सबसे शांत, कोमल और विशुद्ध रूपों में से एक माना जाता है, मॉं संतोषी अपने भक्तों के हृदय में सदैव अपने शान्त स्वभाव और सौम्य रूप में विराजमान रहती हैं। जिन भक्तों के मंदिर रूपी मन में माता के प्रति सच्ची भावना होती है वहॉं माता का वास होता है अर्थात माता संतोषी उनकी सभी मनोकामाओं को पूर्ण करती हैं।

माँ संतोषी की कृपा से माता जीकी चौकी दिन मंगलवार, शुक्रवार तथा रविवार होती है। आयोजित माता चौकी के दिनों में जो भक्त की अपनी व्यथाओं, समस्याओं को लेकर मॉं की चौकी में हाजिरी देकर अपनी समस्त समस्याओं से छुटकारा प्राप्त करने का अवसर प्राप्त होता है। मॉं संतोषी के भक्त एवं दर्शनार्थियों जो सच्ची श्रद्धा,सच्चे मन से पूजापाठ व उपवास रखते है उनके लिए विशेष व्यवस्था का प्रबंध किया जाता है। भक्तों के लिए माता संतोषी जी के मंदिर के द्वारा 24 घंटे खुले रहते हैंजिससे मॉं के भक्तों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पडे। भक्तों के लिए भंडारे का भी प्रबन्ध किया गया है,

जिसमें प्रत्येक वर्ष की भांति लगभग 8-10 हजार भक्तों के लिए प्रसाद वितरण की विशेष व्यवस्था की जाती है। प्रसन्नता का विषय है कि नवरात्रि मेला पिछले कई वर्षों से विधिपूर्वक आयोजित किया जाता रहा है, जिसमें देश-विदेश के विभिन्न भागों से भक्तजन अपनी-अपनी मनोकामनाएं लेकर आते हैं, जिन्हें मॉ संतोषी के दर्शन मात्र से भक्तों की मनोकामना पूर्ण होती है व अनन्य कष्ट दूर होते हैं। प्रसिद्ध सिद्धेश्वरी संतोषी माता के संचालक एवं संयोजक, गुरु अमित सक्सेना की ओर से सभी भक्तजनों को पावन पवित्र नवरात्रे की हार्दिक शुभकामनाएं।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

हस्तशिल्प आर्टीजंस के प्रमोशन हेतु हुआ फ्लो जयपुर चैप्टर का ' जयपुर आर्ट फेयर

“द ग्रेट इंडियन ट्रेवल बाजार 2024“ का आयोजन 5 से 7 मई जयपुर में

इशरे का बिल्डिंग सेक्टर में स्थिरता को बनाये रखने हेतु हुआ सम्मेलन