ऑडी इंडिया ने 2023 के पहले नौ महीनों में दर्ज की 88% वृद्धि जनवरी से सितंबर के बीच 5,530 वाहनों की बिक्री

० योगेश भट्ट ० 
मुंबई : जर्मन लक्जरी कार निर्माता ऑडी ने साल के पहले नौ महीनों में 88% की मजबूत वृद्धि दर्ज करते हुए 5,530 कारों की रिटेल बिक्री की है ।  नई ऑडी क्यू8 ई-ट्रॉन, ऑडी क्यू8 स्पोर्टबैक ई-ट्रॉन, ऑडी क्यू3 और ऑडी क्यू3 स्पोर्टबैक के लॉन्च के साथ-साथ ऑडी ए4, ऑडी ए6, ऑडी क्यू5 और प्रीमियम ऑडी क्यू7, ऑडी क्यू8, ऑडी ए8 एल, ऑडी एस5 स्पोर्टबैक, ऑडी आरएस5 स्पोर्टबैक, ऑडी आरएस क्यू8, ऑडी ई-ट्रॉन जीटी और ऑडी आरएस ई-ट्रॉन जीटी की मजबूत मांग ने इस वृद्धि को गति दी।

एसयूवी रेंज में जबरदस्त रूप से 187% की वृद्धि हुई और इसमें परफॉर्मेंस और लाइफस्टाइल कारें भी शामिल हैं। इसी अवधि में ई-ट्रॉन रेंज में 42% का इजाफा हुआ।  ऑडी इंडिया के प्रमुख बलबीर सिंह ढिल्लन ने कहा, "ऑडी इंडिया ने 88% की मजबूत वृद्धि के साथ 5,530 कारों की रिटेल बिक्री की। वहीं हमारी एसयूवी में 187% की वृद्धि देखी गई है। आगामी त्योहारी सीजन के साथ, हम उम्मीद कर रहे हैं कि ऑडी ए4, ऑडी ए6, ऑडी क्यू3, ऑडी क्यू3 स्पोर्टबैक, क्यू5, ऑडी क्यू7 और ऑडी क्यू8 सहित हमारी 

सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों की मजबूत मांग के कारण यह वृद्धि जारी रहेगी। हमारे हाल मे लॉन्च, ऑडी क्यू8 ई-ट्रॉन और ऑडी क्यू8 स्पोर्टबैक ई-ट्रॉन (जबरदस्त 114 kWh बैटरी के साथ पेश किया गया है जो उद्योग में सर्वश्रेष्ठ है) के साथ, अब हमारे पास सेगमेंट में सबसे व्यापक ईवी पोर्टफोलियो है। हम त्योहारी सीजन के दौरान अपनी इलेक्ट्रिक रेंज की अच्छी मांग को लेकर आश्वस्त हैं, जिसमें भारत की पहली ईवी सुपरकार - ऑडी ई-ट्रॉन जीटी और ऑडी आरएस ई-ट्रॉन जीटी भी शामिल हैं।" ढिल्लन ने आगे कहा, "मजबूत मांग के कारण मजबूत बिक्री प्रदर्शन, लक्जरी कार सेगमेंट में विस्तार। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

“द ग्रेट इंडियन ट्रेवल बाजार 2024“ का आयोजन 5 से 7 मई जयपुर में

हस्तशिल्प आर्टीजंस के प्रमोशन हेतु हुआ फ्लो जयपुर चैप्टर का ' जयपुर आर्ट फेयर

इशरे का बिल्डिंग सेक्टर में स्थिरता को बनाये रखने हेतु हुआ सम्मेलन