चंद्रयान 3 की आकर्षक झांकी से सजा मां दुर्गा पूजनोत्सव प्रांगण का मुख्य द्वार

0 आनंद चौधरी 0
नई दिल्ली, दिल्ली में नवरात्र की शुरुआत के साथ मां दुर्गा पूजन हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। विपिन गार्डन एक्सटेन्सन स्थित जननी जन कल्याण समिति के तत्वावधान में भी पूरे उत्साह के साथ 15 से 24 अक्टूबर तक 14 वॉ शारदीय माँ दुर्गा पूजनोत्सव मनाया जा रहा है। विशेष बात यह है कि चंद्रयान 3 की आकर्षक झांकी से मां दुर्गा पूजनोत्सव प्रांगण के मुख्य द्वार को सजाया गया है। कार्यक्रम में प्रतिदिन हजारों भद्धालु भगवती पूजन के साथ-साथ भजनामृत का आनंद उठा रहे हैं।

 यू-ट्यूब चैनल के लाइव टेलीकास्ट के माध्यम से सनातन धर्म का प्रसार किया जा रहा है। बड़ी संख्या में श्रद्धालु प्रतिदिन मां दुर्गा की आराधना एवं संध्याकालीन महा आरती से की जाती है। दुर्गा पूजनोत्सव में महिला सदस्यों द्वारा प्रतिदिन दोपहर में तथा पुरुष सदस्यों द्वारा सायं काल में मां की भजन कीर्तन से प्रांगण भक्तिमय हो जाता है। इस अवसर पर भक्तों एवं श्रद्धालुओं की सुविधाओं का भी पूरा ध्यान रखा जा रहा है। 

 मां दुर्गा पूजनोत्सव प्रांगण में आकस्मिक स्वास्थ्य सुविधा केन्द्र, खोया पाया केन्द्र बच्चों के झूले विविध भारतीय पारंपरिक व्यंजनों की व्यवस्था की गई है। मां दुर्गा पूजनोत्सव प्रांगण के मुख्य द्वार को अभूतपूर्व राष्ट्रीय उपलब्धि चंद्रयान 3 की आकर्षक झांकी से सजाया गया है, जो पूजनोत्सव में अधद्वितिय छटा बिखेर रही है।

कार्यक्रम के संचालन में नवल किशोर ठाकूर, धिरेन्द्र मोहन . सुधीर , ललित चौधरी जे पी सिंह, के सी झा पप्पू  अरुण सिंह, ध्रुव नारायण , उमानाथ , संजीव सिंह, बी के पाण्डेय, संदीप सिंह, संजय पिन्टू , अशोक . संतोष मिश्रा, जितेन्द्र  ओंकार . सुमन . अजय  संग कॉलोनी की सभी माताओं बहनों एवं सभी पुरुष सदस्यों का भी भरपूर सहयोग दृष्टिगोचर हो रहा है।

इस पूजनोत्सव में आचार्य द्वारा मानवीय संस्कार, परोपकार, अन्न के महत्व, दान से वैभव आदि विषयों पर विशेष प्रवचन होती है। पूजा प्रांगण में पूजा पाठ से सम्बन्धित वस्तुओं की प्रदर्शनी लगाई गयी है। धार्मिक पुस्तक व पत्र पत्रिकाओं के प्रचार प्रसार के लिए विकस केन्द्र सह प्रदशनी भी लगाई गयी है। स्वदेशी उत्पादों का प्रचार प्रसार भी किया जा रहा है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

“द ग्रेट इंडियन ट्रेवल बाजार 2024“ का आयोजन 5 से 7 मई जयपुर में

हस्तशिल्प आर्टीजंस के प्रमोशन हेतु हुआ फ्लो जयपुर चैप्टर का ' जयपुर आर्ट फेयर

इशरे का बिल्डिंग सेक्टर में स्थिरता को बनाये रखने हेतु हुआ सम्मेलन