ढाबरिया पाँचवी बार बने पीएचडी चैम्बर के प्रदेश अध्यक्ष अमित,जितेंद्र, मनीष उपाध्यक्ष नियुक्त

० आशा पटेल ० 
जयपुर। पीएचडी चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजीव अग्रवाल ने राजस्थान के उद्योगपति दिग्विजय ढाबरिया, सीएमडी, ढाबरिया पॉलीवुड लि को वर्ष 2023-24 के लिए पीएचडी चैम्बर, राजस्थान चैप्टर का अध्यक्ष नियुक्त किया है। अग्रवाल ने अमित चौधरी, डायरेक्टर, डीडी फार्मास्युटिकल्स प्राइवेट लिमिटेड, जितेंद्र सिंह राठौड़, सीएमडी, रॉयल डेजर्ट सफारीज प्राइवेट लिमिटेड और मनीष गुप्ता, चेयरमैन, इन्सुलेशन एनर्जी लिमिटेड को पीएचडी चैम्बर, राजस्थान चैप्टर के उपाध्यक्ष नियुक्त किये हैं।
 दिग्विजय ढाबरिया वर्ष 2019-20 से पीएचडी चैम्बर राजस्थान चैप्टर के अध्यक्ष रहे हैं। उनके पिछले कार्यकालों में पीएचडी चैम्बर ने विशेष रूप से राज्य में औद्योगिक विकास के लिए अंतर्राष्ट्रीय-राष्ट्रीय प्रदर्शनियों जिनमे राष्ट्रीय आरोग्य मेला एवं राज-प्लास्ट का सफल आयोजन, विभिन्न संगोष्ठियां, अंतर्राष्ट्रीय कार्यक्रमों, विभिन्न वेबिनारों का आयोजन शामिल है और इन कार्यक्रमों के माध्यम से चैम्बर की राज्य में पहचान को और सुदृढ़ किया है।
गत वर्षों के उनके प्रदर्शन को देखते हुए चैम्बर के केंद्रीय नेतृत्व ने उन पर विश्वास को दोहराते हुए लगातार पांचवी बार वर्ष 2023-24 के लिए राजस्थान का नेतृत्व उन्ही के हाथों में सौंपने का फैंसला लिया। पीएचडी चैम्बर राजस्थान के नेतृत्व में वर्ष 2023-24 के दौरान राज्य सरकार एवं अन्य संस्थाओं के साथ मिलकर विभिन्न क्षेत्रों में कई कार्यक्रम एवं नवाचार प्रस्तावित है ,
जिनमें विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत एमएसएमई उद्योगों के लिए "राजस्थान इंडस्ट्रियल ट्रेड एक्सपो (राइटेक्स)", "बॉर्डर टूरिज्म कॉन्क्लेव", "हैल्थकेयर समिट", "एडवेंचर टूरिज्म" इत्यादि पर आधारित कई महत्वपूर्ण कार्यक्रम एवं नवाचार आदि के आयोजन शामिल हैं।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

हस्तशिल्प आर्टीजंस के प्रमोशन हेतु हुआ फ्लो जयपुर चैप्टर का ' जयपुर आर्ट फेयर

“द ग्रेट इंडियन ट्रेवल बाजार 2024“ का आयोजन 5 से 7 मई जयपुर में

वाणी का डिक्टेटर – कबीर