गोदावरी इलेक्ट्रिक मोटर्स ने धनतेरस पर इबलुफियो ई-स्‍कूटर की 100 यूनिट्स की डिलीवरी की

० योगेश भट्ट ० 
रायपुर : इलेक्ट्रिक 2-व्‍हीलर्स और 3-व्‍हीलर्स की इबलु रेंज बनाने वाली गोदावरी इलेक्ट्रिक मोटर्स ने धनतेरस पर पूरे भारत में अपने फ्लैगशिप ई-स्‍कूटर इबलुफियो की 100 यूनिट्स की सफलतापूर्वक डिलीवरी की है। 5 घंटे 25 मिनट में फुल रेंज हासिल करने वाली 2.52kW लि-आयन बैटरी, 110 किलोमीटर की दमदार रेंज और 60km/h की टॉप-स्‍पीड जैसी खूबियों वाली क्रांतिकारी पेशकश इबलुफियो को देशभर मेंग्राहकों से बड़ी तारीफ मिली है। इसके सिंगल वैरिएंट की कीमत 99,999 रूपये है और यह पाँच आकर्षक रंगों में आता है: 

सायन ब्‍लू, वाइन रेड, जेट ब्‍लैक, टेली ग्रे औरट्रैफिक व्‍हाइट। यह ई-स्‍कूटर नवाचार का उदाहरण है और इसमें सुरक्षित तथा आरामदेयसवारी के लिये एर्गोनॉमिक डिजाइन, आसान नैविगेशन केलिये ब्‍लूटूथ कनेक्टिविटी और कई दूसरे आकर्षक फीचर्स हैं, जैसे कि 7.4 इंच का डिजिटल फुल कलर डिस्‍प्‍ले।यह राइडर को आने वाले मैसेजेस, कॉल्‍स, बैटरी एसओसी कीसूचना देता है और इसमें कई कामों के लिये सेंसर्स भी हैं। इस सफलता पर अपनी बात रखते हुए, 

गोदावरी इलेक्ट्रिकमोटर्स के सीईओ हैदर खान ने कहा, ‘‘धनतेरस का त्‍यौहार भारत के लोगों के लिये समृद्धि लेकर आता है और 100 यूनिट्स की डिलीवरी करना गोदावरी इलेक्ट्रिक मोटर्स के‍ लिये गौरव का क्षण है। अपने ग्राहकों को अत्‍याधुनिकइलेक्ट्रिक व्‍हीकल्‍स देने, ईवीको अपनाने में तेजी लाने और साथ मिलकर एक संवहनीय भविष्‍य की ओर बढ़ने की हमारी यात्रा में यह एक मील का पत्‍थर है।’’ 

 गोदावरी इलेक्ट्रिक मोटर्स ने भारत में 50 डीलरशिप्‍स स्‍थापित किये हैं और कंपनी इबलुफियो पर 3 सालकी विशेष वारंटी देती है। खरीदारी के अनुभव को अधिक सुविधाजनक बनाने के लिये गोदावरीइलेक्ट्रिक मोटर्स ने अग्रणी संस्‍थानों, जैसे कि आईडीबीआईबैंक, बजाज फिनसर्व, कोटक महिन्‍द्रा बैंक, छत्‍तीसगढ़ ग्रामीणबैंक, आदि के साथ गठबंधन भी किये हैं, ताकि ग्राहकों को फाइनेंसिंग के आकर्षक विकल्‍प मिल सकें।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

हस्तशिल्प आर्टीजंस के प्रमोशन हेतु हुआ फ्लो जयपुर चैप्टर का ' जयपुर आर्ट फेयर

“द ग्रेट इंडियन ट्रेवल बाजार 2024“ का आयोजन 5 से 7 मई जयपुर में

वाणी का डिक्टेटर – कबीर