देश में 70 वर्ष में सर्वाधिक बेरोगजारी है


० संवाददाता द्वारा ० 
2014 में भाजपा के कथनानुसार देश को आजादी मिली तब देश पर कर्जा था 55 लाख करोड़, भाजपा के केन्द्र में 9 साल के शासन में यह कर्ज बढ़कर हो गया 157 लाख करोड़ । उन्होंने कहा कि 70 साल में 55 लाख करोड़ का कर्ज केन्द्र सरकार पर रहा, किन्तु साढ़े नौ वर्ष में ही भाजपा की केन्द्र सरकार ने बढ़ाकर 157 लाख करोड़ कर दिया।
जयपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा देश की जनता से किये गये वादे किसी झूठ से कम नहीं है और अब प्रधानमंत्री कांग्रेस की नकल करते हुये अपने वादों को गारंटी बोलने लगे है । प्रधानमंत्री कहते हैं कि देश की मिट्टी की सौगंध में देश बिकने नहीं दूंगा, लेकिन आधे से ज्यादा सरकारी उपक्रम बिक चुके हैं। मोदी पहले प्रधानमंत्री जिन्होंने देश में कोई सरकारी उपक्रम नहीं बनाया, किन्तु बेचने का कोई मौका नहीं छोड़ा ।
उक्त विचार एआईसीसी के प्रवक्ता एवं एआईसीसी के राजस्थान मीडिया प्रभारी अतुल लोंढे पाटिल ने प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय, जयपुर पर सम्बोधित करते हुये व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस जब जनता को गारंटी देती है तो उसके पीछे हमारा वित्तीय प्रबंधन भी होता है। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार ने एफआरबीएम एक्ट बनाया जिसके प्रावधान कहते हैं कि एक निश्चित सीमा से ऊपर कोई भी सरकार कर्ज नहीं ले सकती है। 

उन्होंने कहा कि 2013 में भाजपा की वसुंधरा सरकार शासन में आई तो 3500 करोड़ का सरप्लस बजट कांग्रेस सरकार ने सौंपा था, किन्तु जब भाजपा सरकार गई कांग्रेस ने शासन सम्भाला तो 62700 करोड़ रूपये का डेफिसिट बजट मिला था। उन्होंने कहा कि एफआरबीएम एक्ट के प्रावधान के अनुसार देश का कर्ज घरेलू सकल उत्पाद से 60 प्रतिशत से अधिक नहीं होना चाहिये। उन्होंने कहा कि 2014 में भाजपा के कथनानुसार देश को आजादी मिली तब देश पर कर्जा था 55 लाख करोड़, भाजपा के केन्द्र में 9 साल के शासन में यह कर्ज बढ़कर हो गया 157 लाख करोड़ ।

 उन्होंने कहा कि 70 साल में 55 लाख करोड़ का कर्ज केन्द्र सरकार पर रहा, किन्तु साढ़े नौ वर्ष में ही भाजपा की केन्द्र सरकार ने बढ़ाकर 157 लाख करोड़ कर दिया। उन्होंने कहा कि जो गारंटी राजस्थान की कांग्रेस सरकार ने दी हैं, कर्नाटक, छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस ने दी, वह हमने पूरी की है। उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार ने रोजगार देने का वादा किया था, तीन लाख युवकों को सरकारी नौकरियों में चयनित कर पूरा किया, जबकि भाजपा शासन में केवल डेढ़ लाख नौकरियां दी2:-

गई थी। उन्होंने कहा कि यूपीए शासन में 350 रूपये का सिलेण्डर भाजपा नेताओं को मंहगा लगता था और 200 रूपये में देने का वादा कर रहे थे जिसे पूरा नहीं किया और सिलेण्डर 1100 रूपये में खीदने के लिये आदमी मजबूर है । उन्होंने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस सरकार ने यही गैस सिलेण्डर 500 रूपये में दिया है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने वादा किया था कि 2 करोड़ रोजगार प्रतिवर्ष देंगे, उस हिसाब से आज 20 करोड़ युवकों को नौकरियां मिलनी चाहिये थी,

 किन्तु आज देश में 70 वर्ष में सर्वाधिक बेरोगजारी है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री केन्द्र सरकार के अधीन खाली पड़े 10 लाख पदों को क्यों नहीं भर रहे हैं, इसका भी जवाब क्यूं नहीं देते हैं? उन्होंने प्रश्न किया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पूरे देश में 500 रूपये में गैस सिलेण्डर क्यों नहीं देते हैं? उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने 3100 रूपये में धान की एमएसपी देने का वादा किया था, किन्तु देश में कहीं भी नहीं दिया, इसका जवाब क्यों नहीं देते? उन्होंने कहा कि किसानों की आय दुगुनी करने की बजाए उन पर तीन काले कृषि कानून थोप दिये जिसके विरूद्ध आन्दोलन करते हुये 726 किसानों की शहादत हो गई । 

उन्होंने कहा कि एमएसपी को कानून बनाने का वादा भाजपा की केन्द्र सरकार ने लिखित में किया था किन्तु दो वर्ष बीतने के पश्चात् भी भाजपा की केन्द्र सरकार ने ना तो एमएसपी को कानून बनाया और ना ही कमेटी बनाई। उन्होंने कहा कि डॉलर की कीमत रूपये के बराबर आने का वादा किया था, उस वक्त डॉलर की कीमत 58 रूपये थी, किन्तु आज डॉलर की कीमत 83.50 रूपये के पास पहुँच गई है। उन्होंने कहा कि डॉलर की बढ़ती कीमतों के कारण कच्चे तेल सहित सभी आयातित सामग्रियों के आयात पर अधिक भुगतान करना पड़ रहा है एवं देश पर मंहगाई का बोझ बढ़ रहा है। 

उन्होंने कहा कि पेट्रोल की कीमत 40 रूपये करने का वादा किया था उस वादे को भाजपा की केन्द्र सरकार भूल गई है। उन्होंने कहा कि इनकम टैक्स को खत्म करने का वादा किया था लेकिन खत्म नहीं किया, यह जवाब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से इसलिये मांगा जा रहा है क्योंकि भाजपा के पास देश के किसी भी राज्य में कोई बड़ा नेता नहीं बचा है और सूचना के मुताबिक भाजपा के चुनाव प्रचार में अब अटल बिहारी वाजपेयी की फोटो का इस्तेमाल किया जा रहा है, 

धीरे-धीरे आडवानी का फोटो भी आ जायेगा । उन्होंने कहा कि ऐसा लगता कि भाजपा ने यह स्वीकार कर लिया है कि जुमलों से और झूठ से एवं झूठे वादों से जनता उकता चुकी है एवं भाजपा की सच्चाई उजागर हो चुकी है । उन्होंने कहा कि देश को कांग्रेस द्वारा दी गई सच्ची गांरटियों पर विश्वास है ना कि भाजपा की झूठी गारंटियों पर । उन्होंने कहा कि देश में अब समझ चुका है कि भाजपा जुमले देने के अलावा कुछ नहीं कर सकती है। देश मान चुका है कि मोदी की गारंटी जुमला है और राहुल गाँधी की गारंटी सच्ची है। उन्होंने कहा कि आज का युवा देश का भविष्य है

 क्योंकि 25 साल से कम आयु के युवा इस देश की 52 प्रतिशत जनसंख्या का हिस्सा है तथा 35 साल से कम आयु के युवा 68 प्रतिशत देश की जनसंख्या है, उन्हें रिझाकर भाजपा ने वोट तो लिया लेकिन ना उन्हें रोजगार दिया और ना ही उनके लिये कोई और कार्य किया। उन्होंने कहा कि राजस्थान की कांग्रेस सरकार ने युवाओं के लिये अनेक कार्य किये जिसमें 310 नये कॉलेज खोलना जिनमें से 132 कॉलेज महिला शिक्षा के लिये खोले गये । उन्होंने कहा कि भाजपा शासन में एक पोलोटेक्निक महाविद्यालय खुला, राजस्थान की कांग्रेस सरकार ने 4 पोलोटेक्निक महाविद्यालय खोले।

 उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने 24 स्नातकोत्तर महाविद्यालय खोले जबकि राजस्थान की कांग्रेस सरकार ने 84 नये स्नातकोत्तर महाविद्यालय खोले । उन्होंने कहा कि भाजपा शासन में 20 विषयों के नये संकाय खोले गये किन्तु राजस्थान की कांग्रेस सरकार ने 92 विषयों के नये संकाय खोले। उन्होंने कहा कि राजीव गाँधी स्कॉलरशिप फॉर एकेडमिक एक्सीलेंस के तहत् प्रतिवर्ष 500 बच्चों को विदेश में पढ़ने पर छात्रवृत्ति देने का कार्य राजस्थान सरकार कर रही है जिसके तहत् 8 लाख प्रतिवर्ष से कम आय वर्ग के सभी बच्चों को ट्यूशन फीस के साथ समस्त खर्चा भी राज्य सरकार प्रदान करती है ।

 उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार ने नौकरी ढूंढ रहे युवाओं को बेरोजगारी भत्ता भी दिया। उन्होंने कहा कि भाजपा की प्रदेश इकाई से सवाल है, क्योंकि भाजपा के पास प्रदेश में कोई चेहरा नहीं है, इसलिये पार्टी से सवाल पूछना पड़ रहा है कि कर्मचारियों को मिल रही ओल्ड पेंशन स्कीम के विरोध में क्यों है? जबकि जो कर्मचारी प्रदेश की सेवा करे उसे रिटायरमेंट के पश्चात् सर उठाकर जीने का अधिकार है । अतुल लोंढे पाटिल ने कहा कि राजस्थान सरकार ने जनता से जो वादा किया उसे पूरा किया, जनहित के कार्य एवं लोककल्याणकारी निर्णयों के बलबूते पर जनता के आशीर्वाद से प्रदेश में भारी बहुमत के साथ पुनः कांग्रेस की सरकार बनेगी।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

हस्तशिल्प आर्टीजंस के प्रमोशन हेतु हुआ फ्लो जयपुर चैप्टर का ' जयपुर आर्ट फेयर

“द ग्रेट इंडियन ट्रेवल बाजार 2024“ का आयोजन 5 से 7 मई जयपुर में

इशरे का बिल्डिंग सेक्टर में स्थिरता को बनाये रखने हेतु हुआ सम्मेलन