दांतारामगढ़, धोंद ,सीकर, तारानगर, सादुलपुर,नोहर, श्रीडूंगरगढ़, लाडनूं में कम्युनिस्ट पार्टी के प्रत्याशियों के समर्थन में विशाल जनसभा

० आशा पटेल ० 
जयपुर। चुनाव सभाओं को सीपीआई (एम) के महासचिव का.सीताराम येचुरी, पोलित ब्यूरो सदस्य का.बृंदा कारात,का.सुभाषिनी अली, का.अशोक धवले, का.बीजू कृष्णन नेताओं ने सम्बोधित किया।
भारत की कम्युनिस्ट पार्टी(मार्क्सवादी) भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के राजस्थान विधानसभा चुनावों के प्रत्याशियों के समर्थन में राज्य के अलग-अलग हिस्सों में आयोजित विशाल आम-सभाओं को संबोधित करते हुए सीपीआई(एम) के महासचिव का.सीताराम येचुरी ने कहा कि केन्द्र की भाजपा-आरएसएस की मोदी सरकार अमृत काल की बातें तो कर रही है ,
लेकिन सच्चाई यह है कि समुद्र के मंथन से निकला अमृत दुष्ट और बुरे लोगों के हाथों में चला गया है। जिसके चलते देश की आम जनता,किसानों,मजदूरों,छात्र-युवाओं, दलितों, अल्पसंख्यकों तथा महिलाओं की स्थिति बद से बदतर होती जा रही है। ऐसे समय में यदि सीपीआई(एम) के संघर्षशील, ईमानदार जनप्रतिनिधि विधानसभा में चुन कर जायेंगे तो वे न सिर्फ अपने विधानसभा क्षेत्र की अपितु पूरे राजस्थान और देश की आम जनता के मुद्दों के लिए विधानसभा के अंदर और विधानसभा से बाहर सड़कों पर जनता के साथ मिलकर संघर्ष करते हुये किसानों , मजदूरों और आम जनता के लिए असली अमृत लाने का काम करेंगे।

आज़ जब शासकवर्गों की पार्टियों के भ्रष्ट और बेईमान जनप्रतिनिधि मिलकर देश और राज्य की संपत्ति को लूटने में मशगूल हैं। हमारी देश की जनता की खून-पसीने की कमाई से बनाई गई सार्वजनिक सम्पत्तियों रेलवे, बैंक, बीमा , एयरलाइन्स , स्कूल ,और अस्पताल आदि को कोड़ियों के दाम अपने आकाओं औद्योगिक कार्पोरेट घरानों को औने-पौने दामों पर लुटा रहे हैं। का.सीताराम येचुरी ने राज्य की जनता से अपील की कि इस लूट-खसोट को रोकने के लिए सीपीआई (एम) के जुझारू और ईमानदार प्रत्याशियों को अपना जनप्रतिनिधि चुनकर मजदूर,किसान मेहनतकश आम आवाम की आवाज को राज्य विधानसभा में पहुंचायें।।

सीताराम येचुरी ने कहा कि आज़ हमारा देश बहुत ही गंभीर संकट के दौर से गुजर रहा है। ऐसे समय में राजस्थान का यह आम चुनाव सिर्फ राज्य के लिए नहीं अपितु पूरे देश की राजनीति में बहुत ही महत्व रखता है। मुझे विश्वास है कि इस बार के चुनाव में राजस्थान की जनता साम्प्रदायिक, कार्पोरेट घरानों की पैरोकार और जन विरोधी नीतियों को लागू करने वालों को परास्त करेगी और भारत की कम्युनिस्ट पार्टी(मार्क्सवादी) के प्रतिनिधियों के रूप में उपलब्ध मजबूत और विश्वसनीय मजबूत विकल्पों को चुन कर विधानसभा में और ज्यादा संख्या में भेजने का काम करेगी।

भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) की ओर से झाड़ोल , डूंगरपुर, दांतारामगढ़, धोंद ,सीकर, तारानगर, सादुलपुर, नोहर, श्रीडूंगरगढ़, लाडनूं विधानसभा क्षेत्रों में अपने प्रत्याशियों के समर्थन में विशाल जनसभाओं का आयोजन किया गया है।  इन आमसभाओं को सीपीआई(एम) के महासचिव का.सीताराम येचुरी, पोलित ब्यूरो सदस्य का.बृंदा कारात,का.सुभाषिनी अली, का.अशोक धवले, का.बीजू कृष्णन, जगमति सांगवान , सुरेन्द्र मलिक, इंद्रजीत सिंह,आशा शर्मा आदि स्टार प्रचारक नेताओं ने सम्बोधित किया। भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) की राज्य कमेटी की डॉ.संजय"माधव" ने बताया कि राज्य में पार्टी के प्रत्याशियों को भारी जनसमर्थन मिल रहा है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

“द ग्रेट इंडियन ट्रेवल बाजार 2024“ का आयोजन 5 से 7 मई जयपुर में

हस्तशिल्प आर्टीजंस के प्रमोशन हेतु हुआ फ्लो जयपुर चैप्टर का ' जयपुर आर्ट फेयर

इशरे का बिल्डिंग सेक्टर में स्थिरता को बनाये रखने हेतु हुआ सम्मेलन