बच्चा मेहनत करे वही अच्छा : पुलिस कमिश्नर

० आशा पटेल ० 
जयपुर। डिजिटल बाल मेला और यूनिसेफ की ओर से जवाहर कला केंद्र में ब्लू स्ट्रीट का आयोजन किया गया। इस मौके पर जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बच्चों को विश्व बाल दिवस की शुभकामनाएं देते हुए जीवन में सक्सेस होने के टिप्स दिए। उन्होंने कहा कि स्कूल में जो बच्चा जितनी मेहनत करेगा, उसका जीवन उतना ही अच्छा होगा। इसलिए उन्होंने किताब और न्यूज पेपर पढ़ने की बच्चों को आदत डालने की बात कही साथ ही कहा कि बच्चों को सह—शैक्षणिक गतिविधियों में ध्यान देना चाहिए, 
क्योंकि यह भी पढ़ाई के साथ भविष्य के लिए बहुत जरूरी है। पुलिस कमिश्नर ने कहा कि ये सह—शैक्षणिक गतिविधियां भविष्य का लक्ष्य चिन्हित करने में मदद करती है। उन्होंने बच्चों को मॉटिवेट करते हुए कहा कि पढ़ाई के साथ खूब मस्ती करें और देश के अच्छे नागरिक बनें।  एलआईसी के पूर्व चेयरमैन हेमंत भार्गव ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चे देश का भविष्य है। उन्हें आगे बढ़कर हर तरह की एक्टिविटी में हिस्सा लेना चाहिए। जिससे उनका सर्वांगीण विकास होगा। 
जबकि यूनिसेफ की राजस्थान चीफ इसाबेल बार्डेम और अंकुश सिंह ने बच्चों की ओर से तैयार किए गए न्यूज़लेटर "द इन्स्पायर" को लॉंच किया। ब्लू स्ट्रीट में 'इक्वली सेंसिटिव राजस्थान' अभियान के तहत आयोजित हुए इस कार्यक्रम की थीम चाइल्ड राइट कन्वेंशन के चार प्रमुख स्तंभ थे। फ्यूचर सोसायटी की ओर से आयोजित कार्यक्रम की जानकारी देते हुए जाह्नवी शर्मा ने बताया कि इस मौके पर सेलिब्रिटी शेफ तेजस्वी चंदेला, मुआय थाई खिलाड़ी अनुष्का सिंह भी मौजूद रहीं।

ब्लू स्ट्रीट में कार्निवल गेम्स आयोजित हुए। इसमें स्पिन द व्हील, कॉइन ड्राप, पिक—अ—डक, ब्लून पॉप, माटी के लाल, पिन द टेल, कैंडी व्हील, 100 चिट्स का आयोजन हुआ। वहीं, दूसरी ओर बच्चों के पसंदीदा स्नैक्स के साथ ही पेंट यॉर ड्रीम्स, कैनवास ग्रैफ़िट्टी, लाइव बैंड परफॉरमेंस, नाटक, बॉडी पेंट, कल्चरल फिएस्टा, रैंप वॉक, रंगोली मेकिंग, पेंटिंग प्रदर्शनी और शेयर योर स्क्सेस स्टोरी जैसी गतिविधियां आयोजित हुई।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

हस्तशिल्प आर्टीजंस के प्रमोशन हेतु हुआ फ्लो जयपुर चैप्टर का ' जयपुर आर्ट फेयर

“द ग्रेट इंडियन ट्रेवल बाजार 2024“ का आयोजन 5 से 7 मई जयपुर में

इशरे का बिल्डिंग सेक्टर में स्थिरता को बनाये रखने हेतु हुआ सम्मेलन