17 दिसंबर को दिल्ली में होगा राष्ट्रीय कवि सम्मेलन

0 योगेश भट्ट 0 
नई दिल्ली : दिल्ली के गांधी शांति प्रतिष्ठान में १७ दिसंबर को देश भर के कवियों का साप्ताहिक प्रज्ञा मेल कि ओर से कवि-सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। जिसमें दिल्ली-एनसीआर के अलावा उत्तर प्रदेश,महाराष्ट्र,गुजरात,ओडिसा आदि से करीब ३० से ३५ कवि इसमें भाग लेने आर रहे है।  इस वर्ष मुख्य अतिथि सिल्चर के सांसद कृपानाथ मल्लाह और पदम्श्री जितेंदर सिंह शटी को आमंत्रित किया गया है। आईआईएम के प्रोफेसर बाहरुल इस्लाम भी मुख्य अतिथियों में होंगे। गढ़वाल विश्वविद्यालय के प्रोफेसर हिरण्यमय राय के आने की भी सूचना है।

 कवियों में दिल्ली से उर्दू में दिलदार देहलवी, ,इमरान अहमद,संस्कृत के कवि प्रोफेसर ऋषिराज पाठक ,हिंदी के नवयुवा कवि सुमित ,आशीष मुरादाबादी ,योगेश भट्ट आदि होंगे। गुजराती में माधवी व्यास ,हितेश व्यास रहेंगे। बांग्ला में गाजियाबाद से अलका गोस्वामी,और दिल्ली से हिंदी व असमिया की कवित्री जाह्नवी काकति होगी। महाराष्ट्र से हिंदी व मराठी के कवि रविंदर सिंह मोदी शिरकत करेंगे। इसके अलावा  असमिया-बांग्ला कवि एवं सम्मानित कलाकार आदि होंगे ,

 काव्यमनी बोरा ,डॉ.मृणमोय नाथ,मीना तालुकदार ,जुगान्तो दास, अलका बुजार बरुआ, इन्द्राणी बोरा लेखारू ,रिंकू बोरा ,रोनाल्डो टाइड ,डॉ मालविका रॉय ,सुकलेश्वेर नाथ ,साजन भुयान ,डॉ जॉय बोरा ,सुभरानी कलिता ,डॉ देब कुमार बारदोलोई ,टुटुमोनी नाथ मेधी होंगे। डॉ. बाबू राभा की टीम से टुटुमनी दत्ता, श्रीमती बीनापानी देवी ,अर्जुन परशाद उप्रेती (नेपाली कवि ) डॉ नुमालि अधिकारी सहरिआ, सुभाष नाथ ,बरषा कश्यप ,अब्दुल कसम ,प्रणति दास डेका,जितुमोनी दास ,सईद मुस्तफा अहमद ,दीपज्योति डेका ,अहमद अली और पाखी कश्यप शरीक होंगी।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

हस्तशिल्प आर्टीजंस के प्रमोशन हेतु हुआ फ्लो जयपुर चैप्टर का ' जयपुर आर्ट फेयर

“द ग्रेट इंडियन ट्रेवल बाजार 2024“ का आयोजन 5 से 7 मई जयपुर में

वाणी का डिक्टेटर – कबीर