स्कूलों को डे बोर्डिंग कल्चर विकसित करना चाहिए-डॉ किरण बेदी

० योगेश भट्ट ० 
नयी दिल्ली : खुराना एजुकेशन सोसाइटी के तत्वावधान में शांतिज्ञान विद्यापीठ स्कूल, गोयला, द्वारका में वार्षिक खेलोत्सव मुख्यातिथि डॉ किरण बेदी के हाथों आसमान में गुब्बारे छोड़कर शुभारंभ करते हुए बड़ी धूमधाम से मनाया | इस अवसर पर पांडेचेरी की पूर्व उपराज्यपाल डॉ किरण बेदी बतौर मुख्यातिथि तथा विशिष्ट अतिथि के तौर पर राष्ट्रमंडल में स्वर्ण पदक विजेता-अर्जुन अवार्डी मिस पिंकी (लॉन बॉल खिलाड़ी) ने उपस्थित रहकर वार्षिक खेलोत्सव की शोभा बढाई 

 स्कूल के चेयरमैन सुरिंदर खुराना तथा निदेशक रोहित खुराना ने बताया कि उक्त वार्षिक खेलोत्सव को सफल बनाने में हमारे नर्सरी क्लास से बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों ने पिछले छ: महीने से तैयारी शुरू कर थी | इस मौके पर डॉ किरण बेदी ने अपने संबोधन में स्कूली बच्चों, अभिभावकों तथा स्कूल प्रबंधन को डे बोर्डिंग कल्चर विकसित करने का आग्रह किया ताकि बच्चों के उज्जवल भविष्य का निर्माण किया जा सके| डॉ बेदी ने स्वीकार करते हुए कहा कि उन्होंने अपने निजी जीवन में जो भी सफलताएँ हासिल की उसका श्रेय उनके माता-पिता तथा स्कूल को जाता है | 

डॉ किरण ने सफलता के टिप्स साझा करते हुए कहा कि विद्यार्थी अपने समय का सदुपयोग करें, पढाई के साथ-साथ कोई ना कोई खेल अवश्य खेलें, पाठ्यक्रम के अलावा भी अन्य बुक रीडिंग जरुर करें, आर्ट एंड कल्चर में बढ़चढ़कर हिस्सा लें , दिन का खाना अपने सहपाठियों के साथ तथा रात का खाना अपने पेरेंट्स के साथ ही खाएं | ऐसी दिनचर्या रखने से स्कूल जीवन ही में छात्र-छात्राओं को फालतू में समय ख़राब करने तथा बुरी संगति में जाने का वक्त ही नहीं मिलेगा साथ उत्कर्ष्ठ जीवन गढ़ने में मदद भी मिलेगी |

 लेकिन इस कल्चर को विकसित करने में स्कूल के साथ-साथ पेरेंट्स को बड़ी भूमिका निभानी होगी | इसी अवसर पर अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ी मिस पिंकी ने भी पढाई के साथ-साथ स्पोर्ट्स कल्चर विकसित करने की बात पर बल दिया | उन्होंने माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा केन्द्रीय खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर की भी खेलों को बढ़ावा देने के लिए भूरि भूरि प्रशंसा की | 

 इस वार्षिक खेलोत्सव में डॉ किरण बेदी की जीवन यात्रा पर स्कूली बच्चों ने एक शानदार नाटक पस्तुति पेश की तथा अनेक खेलों का आयोजन किया गया साथ ही विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत भी किया गया | स्कूली प्रधानाचार्य नेहा खुराना तथा निदेशक डॉ नेन्सी खुराना जुनेजा ने उपस्थित हजारों अभिभावकों तथा विधार्थियों उत्साहपूर्वक भागीदारी के लिए आभार व्यक्त किया |

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

हस्तशिल्प आर्टीजंस के प्रमोशन हेतु हुआ फ्लो जयपुर चैप्टर का ' जयपुर आर्ट फेयर

“द ग्रेट इंडियन ट्रेवल बाजार 2024“ का आयोजन 5 से 7 मई जयपुर में

वाणी का डिक्टेटर – कबीर