समर्पण सम्मान समारोह : जीवन सार्थक बनाती है समाज सेवा : नीरज डांगी

० आशा पटेल ० 
जयपुर, “समाज सेवा जीवन को सार्थक बनाती है । परोपकार के कार्यों में सबको सहयोग करना चाहिए । यही आनन्द व ख़ुशहाली का मार्ग है ।“ उक्त विचार समर्पण संस्था द्वारा निर्माणाधीन समर्पण आश्रय केयर भवन प्रांगण में आयोजित नेत्र चिकित्सा व लेन्स प्रत्यारोपण शिविर और दानदाता सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद नीरज डॉंगी ने व्यक्त किये । इस अवसर पर नीरज डॉंगी ने संस्था कार्यों की सराहना करते हुए निर्माणाधीन समर्पण आश्रय केयर भवन के लिए दस लाख रुपये योगदान करने का आह्वान किया ।
जयपुर कैलगिरी आई हॉस्पिटल के सहयोग से आयोजित नेत्र चिकित्सा व लेन्स प्रत्यारोपण शिविर में कुल 154 मरीज़ों के आँखों की जॉंच की गई । जिसमें से 25 मरीज़ों को मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चिन्हित किया गया और 7 मोतियाबिंद के मरीज़ों को ऑपरेशन के लिए एम्बुलेंस से हॉस्पिटल ले ज़ाया गया । अनेक मरीज़ों को दवाइयाँ व चश्मे के नम्बर दिये गये ।
संस्थापक अध्यक्ष आर्किटेक्ट डॉ. दौलत राम माल्या ने सभी का धन्यवाद व आभार व्यक्त किया । लोक गायक व ग्राम पंचायत भटेरी के सरपंच बेद राज बैरवा ने सेवा कार्यों पर लोकगीत प्रस्तुत किया । समारोह मे विशिष्ट अतिथि सेवानिवृत्त आई ए एस डॉ. बी. एल. जाटावत, राज्य वस्तु व सेवा कर विभाग के विशेष आयुक्त आर. पी. बैरवा, 
सेवानिवृत्त आई एफ एस एल. आर. बैरवा, आरएसआरडीसी के उप महाप्रबंधक सुभाष आर्य, भारतीय जीवन बीमा निगम के सेवानिवृत्त प्रबन्ध निदेशक हेमन्त भार्गव, राजस्थान जन आधार प्राधिकरण के संयुक्त निदेशक सीताराम स्वरूप, राजकीय कन्या महाविद्यालय चौमू की प्रोफ़ेसर डॉ. हेमलता आंकोदिया , 
भारतीय मानक ब्यूरो के सेवानिवृत्त निदेशक सतीश कुमार जैन, सेवानिवृत्त तहसीलदार कैलाश गुप्ता, व्यवसायी व समाज सेविका डॉ. सुनिता दामिनी गुप्ता , राज्य उपभोक्ता संरक्षण परिषद के सदस्य ब्रजेन्द्र चौधरी , प्रसिद्ध शिल्पकार पंकज भार्गव उपस्थित रहे । मंच संचालन दूरदर्शन समाचार वाचाक एवं वॉयस ऑवर आर्टिस्ट गौरव शर्मा ने किया ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

हस्तशिल्प आर्टीजंस के प्रमोशन हेतु हुआ फ्लो जयपुर चैप्टर का ' जयपुर आर्ट फेयर

“द ग्रेट इंडियन ट्रेवल बाजार 2024“ का आयोजन 5 से 7 मई जयपुर में

इशरे का बिल्डिंग सेक्टर में स्थिरता को बनाये रखने हेतु हुआ सम्मेलन