घरों में घुसा सीवर का पानी, लोगों का जीना हुआ नरक

० योगेश भट्ट ० 
नई दिल्ली। द्वारका सेक्टर तीन स्थित, मधु विहार ( वार्ड 136 ) के कई ब्लॉकों में सीवर की सफाई न होने तथा अधिकारियों एवम कर्मियों की लापरवाही से लोगों के घरों में सीवर का पानी घुस गया है। इससे लोगों का जीवन दूभर हो गया है। दुर्गा माता मंदिर के नजदीक बी वन 153, गली न 81, बी 67, ए 267 गली न 10 ए वन 222 के घरों में सीवर का पानी घुस चुका है, ए वन 369 जैसे कई घरों के नल से सीवर का पानी आ रहा है यही हाल मधु विहार सी ब्लॉक के दिल्ली नगर निगम के स्कूल के आस- पास का भी है जिससे स्कूल जाने वाले बच्चों के साथ- साथ स्थानीय लोगो को कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
आरडब्ल्यूए मधु विहार एवं फेडरेशन ऑफ साउथ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट वेलफेयर फोरम के चेयरमैन रणबीर सिंह सोलंकी ने बताया कि क्षेत्र के जेई दीपांशु, एई हंसराज मीणा तथा ईई व एस ई मुनीश कुमार कभी भी लोगो एवम आरडब्ल्यूए अधिकारियों का फोन नहीं उठाते तथा लिखित शिकायत पर भी ध्यान नहीं देते है। ठेकेदार लखन सिंह भी अधिकारियों के इस रवैया का फायदा उठा रहा है और इन मामलों पर कोई कदम नहीं उठा रहा है। एस आई राकेश छुट्टियों पर हैं।

इन परिस्थितियों में जल बोर्ड का कोई भी अधिकारी संज्ञान नही ले रहा है और लोगों का जन जीवन नरकीय हो गया है। सोलंकी ने कहा कि जल बोर्ड के उपाध्यक्ष का आदेश है कि शिकायतों का निस्तारण बारह घंटे के अंदर किया जाए लेकिन अधिकारी अपने उत्तरदायित्व से विमुख है तथा सभी नियमों व आदेशों को उल्लंघन कर रहे है। 
सोलंकी ने लिखित रूप में जल बोर्ड के उपाध्यक्ष से मांग की है कि मधु विहार के निवासियों के जीवनयापन का ध्यान रखते हुए तत्काल प्रभावी कदम उठाए जाएं ताकि उन्हें कष्टो से छुटकारा मिले एवम अधिकारी अपने उत्तरदायित्व का निर्वाह करें।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

हस्तशिल्प आर्टीजंस के प्रमोशन हेतु हुआ फ्लो जयपुर चैप्टर का ' जयपुर आर्ट फेयर

“द ग्रेट इंडियन ट्रेवल बाजार 2024“ का आयोजन 5 से 7 मई जयपुर में

इशरे का बिल्डिंग सेक्टर में स्थिरता को बनाये रखने हेतु हुआ सम्मेलन