सेंट्रल सिंधी महापंचायत दिल्ली 21 हजार दीपोत्सव का आयोजन करेगा -महेश सुखवानी

० विनोद तकियावाला ० 
नयी दिल्ली - सेंट्रल सिंधी महापंचायत दिल्ली द्वारा 22 जनवरी को अयोध्या में प्रभु श्री राम के मंदिर में राम लला की स्थापना के उपलक्ष्य मे 21 हजार दीपोत्सव का आयोजन करेगा।  प्रेस कल्ब ऑफ इण्डिया में पत्रकारों को संबोधित करते हुए सेंट्रल सिंधी महापंचायत दिल्ली के अध्यक्ष महेश सुखवानी ने बताया कि भारत एक धर्म निरेपक्ष देश है। यहाँ पर विभिन्न धर्म सम्प्रदाय के लोग रहते है। हिन्दू व सिन्धु का सम्बध अनोखा व अनुठा रहा है।सनातन व सिंधी समाज इस बात का जीता जागता उदाहरण हैं।

भारत विभाजन के पंजाबी व बंगाला बोलने वाले को पश्चात् पंजाब बंगाल को भारत में अपना प्रदेश मिला लेकिन सिंधी समाज को कोई भी भूमि का टुकड़ा नहीं मिला जहा वो अपनी संस्कृति अपनी बोली अपना विकास कर पाए नतीजन 1947 के बाद सिंधी समाज पूरे भारतभर में फैल गया,दिल्ली में भी सिंधी समाज ने अपना ठिकाना बनाया और दिल्ली के विकास में अपना योगदान दिया। दिल्ली में इस समय सिंधी रहते है जो कि लगभग अपनी 70 पंचायतों व संस्थाओं के माध्यम से अपनी संस्कृति,बोली व त्यौहारों का संरक्षण करते रहते हैं ।

जैसाकि सर्वविदित है,500 वर्षों के सतत संघर्ष के उपरांत श्री रामजन्मभूमि पर भव्य मंदिर बनने जा रहा है जिसकी प्राण प्रतिष्ठा आगामी 22 जनवरी को भारत के प्रधानमंत्री करेंगे।पूरे देश में हर समाज में, हर पंथ में, उत्साह व उल्लास का माहौल है। इसीलिए सेंट्रल सिंधी महापंचायत दिल्ली एनसीआर पूरी दिल्ली की सिंधी पंचायतों व संस्थाओं के साथ मिलकर 21हजार दीपों का महोत्सव भव्य दिवाली के रूप में मनाने वाली है। एक दीप मेरे परिवार के नामदिया गया है।

जिसका आयोजन पीतमपुरा में दीपाली चौक के नजदीक एपीजे स्कूल के सामने बत्रा टैंट हाउस के विशाल प्रागंण में*किया जाएग, जिसमें दिल्ली की कई बड़ी राजनीतिक व सामाजिक हस्तियां शिरकत करने वाली हैं, केवल सिंधी समाज ही नहीं अपितु हर समाज, हर वर्ग व हर पंथ का व्यक्ति परिवार सहित इस कार्यक्रम में सादर आमंत्रित है। इस कार्यक्रम में राम भक्ति संगीत की प्रस्तृति ब्रदीनाथधाम से प. पवन गोडियाल व 

उनकी सुपुत्री कविता गोडियाल के साथ दिल्ली के प्रसिद्ध भजनीक संदीप सहगल देंगे। इनके अलावा बच्चों का फेंसी ड्रेस कम्पीटिशन भी रखा गया जोकि रामयाण के पात्रों पर आधारित होगा, इस कम्पीटिशन में जो भी बच्चा या बच्ची पुरस्कृत किया जाएगा उसे महापचंायत की ओर से परिवार सहित अयोध्याधाम के निःशुल्क दर्शन करवाए जाएंगे।इस प्रेस वार्ता में महेश सुखवानी अध्यक्ष, मनोज सिंधी महासचिव  मोहनआहूजा,वरिष्ठउपाध्यक्ष,मनोहर बलवानी आदि उपस्थित थें।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

हस्तशिल्प आर्टीजंस के प्रमोशन हेतु हुआ फ्लो जयपुर चैप्टर का ' जयपुर आर्ट फेयर

“द ग्रेट इंडियन ट्रेवल बाजार 2024“ का आयोजन 5 से 7 मई जयपुर में

इशरे का बिल्डिंग सेक्टर में स्थिरता को बनाये रखने हेतु हुआ सम्मेलन