बैंक नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति की 77वीं छहमाही बैठक का आयोजन

० आशा पटेल ० 
जयपुर -  बैंक नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, जयपुर की 77वीं छहमाही बैठक का आयोजन बैंक ऑफ बड़ौदा, अंचल कार्यालय, जयपुर में किया गया। इस बैठक में सदस्य बैंकों एवं बीमा कंपनियों में राजभाषा कार्यान्वयन की विस्तृत चर्चा व समीक्षा की गई। बैठक में हर्षदकुमार टी सोलंकी, महाप्रबंधक एवं अध्यक्ष, नरेन्द्र मेहरा, सहायक निदेशक, राजभाषा विभाग,गृह मंत्रालय, भारत सरकार,नई दिल्ली,  सुधांशु शेखर खमारी, उप महाप्रबंधक व उपाध्यक्ष, बैंक नराकास, जयपुर, नवीन नंबियार, क्षेत्रीय निदेशक, भारतीय रिज़र्व बैंक, जयपुर,

  कैलाश पहवा, उप महाप्रबंधक, नाबार्ड, जयपुर सहित सभी सदस्य कार्यालयों के प्रमुख व राजभाषा अधिकारी उपस्थित रहे। इस बैठक में संजय सिंह (प्रमुख, राजभाषा व संसदीय समिति (राजभाषा एवं संसदीय समिति), बैंक ऑफ़ बड़ौदा, प्रधान कार्यालय, बड़ौदा वर्चुअल रूप से उपस्थित रहे। इस अवसर पर समिति की पत्रिका “ बैंक ज्योति ” का विमोचन भी किया गया। साथ ही “ साहित्य निर्झर” ई-पत्रिका का विमोचन भी किया गया । बैठक की शुरुआत में समिति के उपाध्यक्ष सुधांशु शेखर खमारी ने सभी कार्यपालकों व अधिकारियों का स्वागत किया।

 समिति के अध्यक्ष हर्षदकुमार टी सोलंकी ने बदलते परिवेश व तकनीकी के बढ़ते प्रयोग के अनुसार व ग्राहकों की मांग के अनुरूप हिन्दी में कामकाज को बढ़ाने पर बल दिया। सहायक निदेशक, गृह मंत्रालय, राजभाषा विभाग, भारत सरकार नरेन्द्र मेहरा ने नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, जयपुर के सदस्य कार्यालयों में हिन्दी कामकाज की समीक्षा की और समिति के कामकाज की सराहना की तथा भविष्य में भी बेहतर कार्य करने पर बल दिया।

 संजय सिंह, प्रमुख, राजभाषा व संसदीय समिति प्रधान कार्यालय, बड़ौदा ने बैंक ऑफ़ बड़ौदा द्वारा शुरू किए गए विभिन्न नवोन्मेषी कार्यों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी और समिति की गतिविधियों को और भी नवोन्मेषी तरीके से संपादित करने का सुझाव दिया। इस अवसर पर नवीन नंबियार, क्षेत्रीय निदेशक, भारतीय रिज़र्व बैंक और कैलाश पहवा, उप महाप्रबंधक, नाबार्ड, जयपुर ने भी सभी सदस्य कार्यालयों में हिन्दी के प्रयोग को बढ़ाने के संबंध में अपने विचार रखे ।

 बैठक का समापन दीपक कुमार सिंह, क्षेत्रीय प्रमुख, बैंक ऑफ़ बड़ौदा, जयपुर क्षेत्र के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ । इस के साथ ही सदस्य कार्यालयों के कार्यपालक एवं राजभाषा अधिकारी जो सेवानिवृत्त हो रहे है को शॉल भेंट कर सम्मान किया गया। इसके पश्चात सेंट्रल बैंक की मासिक ई-पत्रिका का विमोचन, अंचल कार्यालय के दिसंबर 2023 माह के राजभाषा वैभव पुरस्कार वितरण किए गए। बैठक का संचालन सोमेन्द्र यादव सदस्य सचिव, मुख्य प्रबन्धक, बैंक ऑफ बड़ौदा अंचल कार्यालय, जयपुर ने किया ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

हस्तशिल्प आर्टीजंस के प्रमोशन हेतु हुआ फ्लो जयपुर चैप्टर का ' जयपुर आर्ट फेयर

“द ग्रेट इंडियन ट्रेवल बाजार 2024“ का आयोजन 5 से 7 मई जयपुर में

इशरे का बिल्डिंग सेक्टर में स्थिरता को बनाये रखने हेतु हुआ सम्मेलन