भारत जोड़ो न्याय यात्रा में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा हमला करने एवं असम सरकार द्वारा व्यवधान उत्पन्न करने के विरोध में मौन विरोध प्रदर्शन

० संवाददाता द्वारा ० 
भारत जोड़ो न्याय यात्रा में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा हमला करने एवं असम सरकार द्वारा व्यवधान उत्पन्न करने के विरोध में मौन विरोध प्रदर्शन /राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं प्रवक्ता स्वर्णिम चतुर्वेदी ने बताया कि भाजपा द्वारा लोकतांत्रिक मूल्यों के विरूद्ध कांग्रेस नेता राहुल गाँधी के नेतृत्व में निकल रही भारत जोड़ो न्याय यात्रा में व्यवधान उत्पन्न किया जा रहा है तथा यात्रा को रोकने हेतु भाजपा की असम सरकार एवं केन्द्र सरकार षड्यंत्रपूर्वक कुत्सित प्रयास कर रही हैं
जयपुर। देश के युवाओं, महिलाओं एवं पिछड़ों को न्याय दिलाने हेतु 14 जनवरी से मणिपुर से कांग्रेस नेता राहुल गाँधी के नेतृत्व में निकाली जा रही भारत जोड़ो न्याय यात्रा में भाजपा के कार्यकर्ताओं द्वारा हमला करने एवं भाजपा की असम सरकार द्वारा व्यवधान उत्पन्न करने के विरोध में राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा के निर्देशानुसा प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर जिला कांग्रेस कमेटियों द्वारा महात्मा गाँधी की प्रतिमा के समक्ष मौन सत्याग्रह आयोजित किये गये

 जिसमें कांग्रेस के विधायक, विधायक प्रत्याशी, पंचायती राज एवं नगर निकायों के जनप्रतिनिधिगण, जिला कांग्रेस कमेटियों के पदाधिकारीगण, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारीगण सहित प्रमुख कांग्रेस नेता एवं कार्यकर्ता शामिल रहे ।

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं प्रवक्ता स्वर्णिम चतुर्वेदी ने बताया कि भाजपा द्वारा लोकतांत्रिक मूल्यों के विरूद्ध कांग्रेस नेता राहुल गाँधी के नेतृत्व में निकल रही भारत जोड़ो न्याय यात्रा में व्यवधान उत्पन्न किया जा रहा है तथा यात्रा को रोकने हेतु भाजपा की असम सरकार एवं केन्द्र सरकार षड्यंत्रपूर्वक कुत्सित प्रयास कर रही हैं जिसके विरोध में प्रदेशभर में सभी जिला मुख्यालयों पर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा के निर्देशानुसार प्रमुख कांग्रेसजनों ने मौन सत्याग्रह रख विरोध-प्रदर्शन किया । 

जयपुर में जेएलएन मार्ग स्थित गाँधी सर्किल पर कांग्रेस विधायक, विधायक प्रत्याशी, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी, जयपुर शहर एवं जयपुर देहात जिला कांग्रेस कमेटियों के वर्तमान / निवर्तमान पदाधिकारियों ने मौन सत्याग्रह रख विरोध प्रदर्शन किया। जयपुर में आयोजित सत्याग्रह में मुख्य रूप से जयपुर शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष आर. आर. तिवाड़ी, जयपुर देहात जिला कांग्रेस अध्यक्ष गोपाल मीणा, सम्भाग प्रभारी रमेश खण्डेलवाल, 

विधायक अमीन कागजी, गणेश घोघरा, पूर्व मंत्री श्रीमती शकुंतला रावत, डॉ. महेश जोशी, बृजकिशोर शर्मा, पूर्व विधायक श्रीमती गंगा देवी वर्मा, वेदप्रकाश सोलंकी, एनएसयूआई प्रदेशाध्यक्ष विनोद जाखड़, युवा कांग्रेस के कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष सुधीन्द्र मूण्ड व यशवरी सूरा सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

हस्तशिल्प आर्टीजंस के प्रमोशन हेतु हुआ फ्लो जयपुर चैप्टर का ' जयपुर आर्ट फेयर

“द ग्रेट इंडियन ट्रेवल बाजार 2024“ का आयोजन 5 से 7 मई जयपुर में

इशरे का बिल्डिंग सेक्टर में स्थिरता को बनाये रखने हेतु हुआ सम्मेलन