कंपनी सचिव संस्थान के जयपुर शाखा ने की " सीएस मंथन " पर सेमीनार

० आशा पटेल ० 
जयपुर । भारतीय कंपनी सचिव संस्थान जयपुर शाखा द्वारा एक दिवसीय सेमीनार का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का विषय था " सीएस मंथन "। संस्थान की जयपुर शाखा की चेयरपर्सन सीएस श्रुति गुप्ता ने बताया की कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. प्रेम चंद बैरवा, उपमुख्यमंत्री, राजस्थान सरकार एवं कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि आईएएस डॉ के. के. पाठक वित्त सचिव (आय) तथा विशेष अतिथि सीएस विमल गुप्ता तथा सीएस राहुल शर्मा रहे।
शहर में मांग के मुताबिक सीएस की कमी है। इस कमी को पूरा करने के लिए रजिस्ट्रेशन को बढ़ावा देना होगा। तभी मांग और सप्लाई का गैप घटेगा। सीएस सोसायटी और कॉर्पोरेट के बीच सेतु की तरह काम करते हैं। इनका लीगल में कंप्लायेंस पूरी करने में अहम रोल है। यह बात भारतीय कंपनी सचिव संस्थान जयपुर शाखा की ओर आयोजित कॉन्फ्रेंस में वक्ताओं ने कही।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. प्रेम चंद बैरवा, उपमुख्यमंत्री, ने अपने उदबोधन में बताया कि वर्तमान आवश्यक्ताओ को देखते हुए तथा मोदी जी के विकसित भारत के स्वप्न को साकार करने में कंपनी सचिव जैसे बुद्धिजीवी प्रोफेशनल की देश को आज सख्त आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि सीएस देश के लिए मुकाम तय करते हैं। सोसायटी के लिए काम कर रहे हैं। फाइनेंशियल सेक्टर में इन्होंने अपनी एक पहचान कायम की है।

विशिष्ट अतिथि आईएएस डॉ. के के पाठक ने विचारों को व्यक्त करते हुए राज्य तथा देश की वित्तीय व्यवस्थाओं के सन्दर्भ में कंपनी सचिवों की सामाजिक तथा राष्ट्रीय वित्तीय आवश्यकता में एक महत्वपूर्ण भूमिका के बारे में विस्तार से बताया। . डॉ पाठक ने कॉर्पोरेट और लीगल सेक्टर में सीएस की उपयोगिता के बारे में जानकारी दी।

कार्यक्रम में विभिन्न टेक्निकल सेशन भी आयोजित हुए, जिनमे सीएस नरेश सेजवानी के द्वारा आईबीसी से सम्बंधित विषयो पर प्रकाश डाला गया. इसके बाद एक पैनल डिस्कशन भी आयोजित हुआ जिसमे कोटा, भीलवाड़ा, अलवर चैप्टर्स से पधारे अध्यक्ष शामिल हुए. इसमें सीएस से जुड़े विभिन्न विषयों पर मंथन किया गया.

सेमीनार के विशेष अतिथि सीएस विमल गुप्ता तथा सीएस राहुल शर्मा ने भी अपने विचार व्यक्त किये ।
इस अवसर पर सीएस अमृतांशु बालानी; सीएस सुमित श्योराण, सीएस रजत कुमार गोयल तथा मक्खन लाल रैगर भी उपस्थित थे.

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

हस्तशिल्प आर्टीजंस के प्रमोशन हेतु हुआ फ्लो जयपुर चैप्टर का ' जयपुर आर्ट फेयर

“द ग्रेट इंडियन ट्रेवल बाजार 2024“ का आयोजन 5 से 7 मई जयपुर में

इशरे का बिल्डिंग सेक्टर में स्थिरता को बनाये रखने हेतु हुआ सम्मेलन