चैंबर ऑफ कॉमर्स में हुआ इनकम टेक्स विभाग के संयुक्त तत्वावधान में सेमिनार

० आशा पटेल ० 
जयपुर। आयकर निदेशालय (आसूचना एवं आपराधिक अन्वेषण) राजस्थान जयपुर द्वारा राजस्थान चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स के सभागार में विभाग द्वारा चलायी जा रही इ-वेरिफिकेशन स्कीम पर एक आउटरीच सेमिनार का आयोजन किया गया। आउटरीच सेमिनार में प्रधान आयकर महानिदेशक (आसूचना एवं आपराधिक अन्वेषण) नई दिल्ली, सुनीता बैंसला एवं प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त राजस्थान जयपुर, श्रीमती इरिना गर्ग उपस्थित रहीं 
सेमिनार में राजस्थान चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स, इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ़ इंडिया जयपुर चैप्टर और जयपुर टैक्स बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने भाग लिया। सेमिनार में प्रधान आयकर निदेशक (आ. एवआप. अन्वे), नई दिल्ली श्री राजगोपाल शर्मा ने इ-वेरिफिकेशन स्कीम पर विस्तृत प्रेजेंटेशन दिया। उन्होंने बताया कि आयकर विभाग स्वैच्छिक कर अनुपालन को प्रोत्साहित करने और प्रौद्योगिकी के उपयोग से पारदर्शी कर प्रशासन को बढ़ावा देने के लिए कई पहल कर रहा है ।ऐसी ही एक पहल है ई-सत्यापन योजना 2021 |

विभाग विभिन्न सुत्रों से प्राप्त वित्तीय लेन-देन की सूचनाओं को एकत्रित करने के पश्चात् उन्हे करदाता को वार्षिक सूचना विवरण के माध्यम से प्रदर्शित करता है। यदि करदाता ने कोई वित्तीय लेन-देन आयकर रिटर्न में रिपोर्ट नहीं किये हैं या कम रिपोर्ट किये हैं तो करदाता स्वयं की विवरणी को धारा 139 (8ए) के तहत अपडेट कर सकता है ।करदाता की आपत्ति पर सूचना को पुनः स्रोत से सत्यापित किया जाता है। ई-सत्यापन की पूरी प्रक्रिया डिजिटल है 

जिसमें इलेक्ट्रॉनिक रूप से नोटिस जारी किये जाते हैं और करदाताओं द्वारा भी इलेक्ट्रॉनिक रूप से जवाब प्रस्तुत किए जाते हैं एवं करदाता को व्यक्तिगत रूप से कार्यालय में उपस्थित होना जरूरी नहीं है। इस सेमिनार के दौरान श्रीमती सुनीता बैंसला एवं श्रीमती इरिना गर्ग ने सभा को संबोधित किया एवं कार्यक्रम में मौजूद प्रतिभागियों द्वारा किये गए प्रश्नों का सरलतापूर्वक जवाब दिया। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

हस्तशिल्प आर्टीजंस के प्रमोशन हेतु हुआ फ्लो जयपुर चैप्टर का ' जयपुर आर्ट फेयर

“द ग्रेट इंडियन ट्रेवल बाजार 2024“ का आयोजन 5 से 7 मई जयपुर में

वाणी का डिक्टेटर – कबीर